महत्वपूर्ण बेंचमार्क अधिसूचना - आरबीआई - Reserve Bank of India
महत्वपूर्ण बेंचमार्क अधिसूचना
आरबीआई/2022-23/142 01 दिसंबर 2022 प्रति सभी वित्तीय बेंचमार्क प्रशासक महोदया / महोदय, “महत्वपूर्ण बेंचमार्क” अधिसूचना कृपया 26 जून 2019 को जारी वित्तीय बेंचमार्क प्रशासक (रिज़र्व बैंक) निदेश, 2019 (इसके बाद निदेशों के रूप में संदर्भित) एवं आरबीआई परिपत्र दिनांक 01 जनवरी 2020 का संदर्भ ग्रहण करें, जो वित्तीय बेंचमार्क इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (FBIL) द्वारा प्रशासित छह वित्तीय बेंचमार्क 'महत्वपूर्ण बेंचमार्क' के रूप में अधिसूचित करता है। 2. उक्त निदेशों के पैरा 3(i) में किए गए प्रावधान के अनुसार रिज़र्व बैंक एतदद्वारा फिनान्शियल बेंचमार्कस् इंडिया प्रा. लि. (एफबीआईएल) द्वारा प्रशासित “आशोधित मुंबई अंतर बैंक फॉरवर्ड आउटराइट रेट (MMIFOR)” को ‘महत्वपूर्ण बेंचमार्क’ के रूप में अधिसूचित करता है : 3. FBIL द्वारा प्रशासित 'महत्वपूर्ण बेंचमार्क' की अद्यतन सूची नीचे दी गई है : (i) ओवरनाइट मुंबई इंटरबैंक आउटराइट रेट (MIBOR) (ii) मुंबई इंटरबैंक फॉरवर्ड आउटराइट रेट (एमआईएफओआर) (iii) यूएसडी/आईएनआर संदर्भ दर (iv) ट्रेजरी बिल दरें (v) सरकारी प्रतिभूतियों का मूल्यांकन (vi) राज्य विकास ऋण (एसडीएल) का मूल्यांकन (vii) आशोधित मुंबई इंटरबैंक फॉरवर्ड आउटराइट रेट (MMIFOR) 4. इसके अलावा उक्त निदेशों के पैराग्राफ 3(ii) के अनुसार ‘महत्वपूर्ण बेन्चमार्क’ के प्रशासन करने वाले व्यक्ति को इस अधिसूचना की तारीख से तीन माह की अवधि के भीतर रिज़र्व बैंक को आवेदन करके इन बेन्चमार्क के प्रशासन को निरंतर बनाए रखने के लिए प्राधिकृतिकरण कराना होगा। 5. FBIL द्वारा प्रशासित MIFOR अगली सूचना तक एक 'महत्वपूर्ण बेंचमार्क' बना रहेगा। 6. रिज़र्व बैंक द्वारा यह अधिसूचना 26 जून 2019 को जारी वित्तीय बेन्चमार्क प्रशासक (रिज़र्व बैंक) निदेश, 2019 के तहत अपेक्षा के अनुसार जारी की गई है। भवदीया, (डिम्पल भांडिया) |