डायमंड डॉलर खाता (DDAs) खोलना – रिपोर्टिंग अवधि में परिवर्तन - आरबीआई - Reserve Bank of India
डायमंड डॉलर खाता (DDAs) खोलना – रिपोर्टिंग अवधि में परिवर्तन
भारिबैंक/2011-12/440 13 मार्च 2012 सभी श्रेणी-I प्राधिकृत व्यापारी बैंक महोदया/महोदय, डायमंड डॉलर खाता (DDAs) खोलना – प्राधिकृत व्यापारी श्रेणी-। (ए.डी. श्रेणी-।) बैंकों का ध्यान 13 फरवरी 2009 के ए.पी.(डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं. 51 की ओर आकृष्ट किया जाता है, जिसके अनुसार प्राधिकृत व्यापारी श्रेणी-I बैंकों से अपेक्षित है कि वे डायमंड डॉलर खाता खोलने वाली फर्म/कंपनी, जिसके नाम से डायमंड डॉलर खाता खोला गया है, द्वारा खाता खोलने/बंद करने की तारीख सहित उनके नाम तथा पते के ब्योरे देते हुए एक मासिक रिपोर्ट संबंधित माह के अगले माह की 10 तारीख तक भारतीय रिज़र्व बैंक को प्रस्तुत करें । 2. रिपोर्टिंग व्यवस्था के और युक्तिकरण के मद्देनजर, अब यह निर्णय लिया गया है कि प्राधिकृत व्यापारी श्रेणी-I बैंक मार्च 2012 को समाप्त होने वाली तिमाही से डायमंड डॉलर खाता खोलने वाली फर्म/कंपनी, जिसके नाम से डायमंड डॉलर खाता खोला गया है, द्वारा खाता खोलने/बंद करने की तारीख सहित उनके नाम तथा पते के ब्योरे देते हुए मासिक रिपोर्ट के बजाए तिमाही रिपोर्ट संबंधित तिमाही के अगले माह की 10 तारीख तक प्रभारी मुख्य महाप्रबंधक, विदेशी मुद्रा विभाग, भारतीय रिज़र्व बैंक, व्यापार प्रभाग, अमर बिल्डिंग, मुंबई - 400001 को प्रस्तुत करें । 3. 13 फरवरी 2009 के ए.पी.(डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं. 51 तथा 29 अक्तूबर 2009 के ए.पी.(डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं.13 में उल्लिखित अन्य शर्तें यथावत रहेंगी । 4. इस परिपत्र में समाहित निदेश विदेशी मुद्रा प्रबंध अधिनियम, 1999 (1999 का 42) की धारा 10 (4) और धारा 11 (1) के अधीन और अन्य किसी कानून के अंतर्गत अपेक्षित अनुमति/अनुमोदन, यदि कोई हो, पर प्रतिकूल प्रभाव डाले बगैर जारी किए गए है । भवदीया, (डॉ. सुजाता एलिजाबेथ प्रसाद) |