'पंजीकरण प्रमाणपत्र' प्रदान करना - सीआरआईएफ हाई मार्क क्रेडिट इनफॉर्मेशन सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड - आरबीआई - Reserve Bank of India
'पंजीकरण प्रमाणपत्र' प्रदान करना - सीआरआईएफ हाई मार्क क्रेडिट इनफॉर्मेशन सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड
आरबीआई/2014-15/211 4 सितंबर 2014 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक / राज्य और केंद्रीय सहकारी बैंक महोदय / महोदया, 'पंजीकरण प्रमाणपत्र' प्रदान करना - सीआरआईएफ हाई मार्क कृपया हाई मार्क क्रेडिट इनफॉर्मेशन सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड को 'पंजीकरण प्रमाणपत्र' प्रदान करने के संबंध में हमारे दिनांक 8 दिसंबर 2010 का परिपत्र ग्राआऋवि.केंका.आरआरबी.बीसी.सं.36/03.05.33/2010-11 और दिनांक 7 दिसंबर 2010 का परिपत्र ग्राआऋवि.केंका.आरसीबी.बीसी.सं.33/07.40.06/2010-11 देखें। 2. कंपनी रजिस्ट्रार, मुंबई द्वारा जारी निगमन प्रमाणपत्र के अनुसार हाई मार्क क्रेडिट इनफॉर्मेशन सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड का नाम अब बदलकर सीआरआईएफ हाई मार्क क्रेडिट इनफॉर्मेशन सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड हो गया है। तदनुसार, भारतीय रिज़र्व बैंक ने सीआरआईएफ हाई मार्क क्रेडिट इनफॉर्मेशन सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड को ऋण सूचना (क्रेडिट इनफॉर्मेशन) का व्यवसाय कारोबार करने के लिए 22 अगस्त 2014 को 'पंजीकरण प्रमाणपत्र' जारी किया है। कंपनी का पता निम्नानुसार है : सीआरआईएफ हाई मार्क क्रेडिट इनफॉर्मेशन सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड भवदीय (ए. उदगाता) |