अपने ग्राहक को जानिए (केवाईसी) – पते का प्रमाण– स्पष्टीकरण - आरबीआई - Reserve Bank of India
अपने ग्राहक को जानिए (केवाईसी) – पते का प्रमाण– स्पष्टीकरण
भारिबैं/2014-15/288 31 अक्तूबर 2014 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक(आरआरबी)/ महोदया/महोदय अपने ग्राहक को जानिए (केवाईसी) – पते का प्रमाण– स्पष्टीकरण कृपया उपर्युक्त विषय पर 12 जून 2014 का हमारा परिपत्र ग्राआऋवि.आरआरबी.आरसीबी.एएमएल. बीसी.सं.111/07.51.018/2013-14 देखें। इस संबंध में आपका ध्यान 09 सितम्बर 2014 के हमारे परिपत्र ग्राआऋवि.आरआरबी.आरसीबी.एएमएल.सं.2797/07.51.018/2014-15 की ओर भी आकृष्ट किया जाता है जिसके साथ 26 अगस्त 2014 की प्रेस विज्ञप्ति तथा हमारे द्वारा शुरू किए गए केवाईसी सरलीकरण उपायों से संबंधित पोस्टर भेजे गए थे। 2. इस संबंध में हमारे ध्यान में यह बात लाई गई है कि पते का केवल एक प्रमाण, चाहे स्थायी हो या वर्तमान, प्रस्तुत किए जाने की अपेक्षा से संबंधित स्पष्ट अनुदेश जारी किए जाने के बावजूद, कुछ बैंक अभी भी ग्राहक द्वारा स्थायी पते का प्रमाण प्रस्तुत किए जाने पर वर्तमान पते का प्रमाण प्रस्तुत करने पर ज़ोर देते हैं जिसके चलते कई संभावित ग्राहकों विशेष रूप से प्रवासी कर्मकारों को बैंक खाते खोलने में बाधा आती है। 3. उपर्युक्त के परिप्रेक्ष्य में बैंक यह सुनिश्चित करें कि ऐसे मामलों में जहां स्थायी पतों के प्रमाण पहले ही उपलब्ध है, वहां अनावश्यक रूप से वर्तमान पतों का प्रमाण प्रस्तुत करने हेतु न कहा जाए। क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (आरआरबी) और राज्य/केंद्रीय सहकारी बैंकों (एसटीसीबी/सीसीबी) से अनुरोध है कि वे 07 नवम्बर 2014 तक हमारे संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय को इस आशय की पुष्टि करें कि उपर्युक्त अनुदेशों से उनकी सभी शाखाओं को अवगत कराया जा चुका है और इनका ध्यानपूर्वक अनुपालन किया जा रहा है। भवदीय (ए.जी.रे) |