रुपया निर्यात ऋण पर ब्याज दरें - आरबीआई - Reserve Bank of India
रुपया निर्यात ऋण पर ब्याज दरें
आरबीआइ/2009-10/182 12 अक्तूबर 2009 सभी अनुसूचित वाणिज्य बैंक महोदय रुपया निर्यात ऋण पर ब्याज दरें कृपया उपर्युक्त विषय पर 16 दिसंबर 2008 का हमारा परिपत्र बैंपविवि.डीआइआर (ईएक्सपी) बीसी. सं. 101/04.02.01/2008-09 देखें ज़िसमें कुछ रोजगार उन्मुख निर्यात क्षेत्रों के लिए पोतलदान पूर्व और पोतलदानोत्तर रुपया निर्यात ऋण पर 01.12.2008 से 31.03.2009 तक 2 प्रतिशत की ब्याज सहायता लागू की गई थी। इस योजना को 31 जुलाई 2009 के हमारे परिपत्र बैंपविवि. डीआईआर. (ईएक्सपी) बीसी. सं. 26/04.02.001/2009-10 द्वारा 31.03.2010 तक और बडाया गया था। भारत सरकार द्वारा 01.12.2008 से 31.03.2010 तक चल रही रुपया निर्यात ऋण ब्याज सहायता योजना के अंतर्गत वस्त्रोद्योग के साथ रेडीमेड गारमेंट को भी 01.12.2008 से शामिल करने का निर्णय लिया है। भवदीय (पी. विज़य भास्कर) बैंपविवि. डीआइआर. (ईएक्सपी) बीसी. सं. 47/04.02.001/2009-10 12 अक्तूबर 2009 रुपया निर्यात ऋण पर ब्याज दरें बैंककारी विनियमन अधिनियम, 1949 की धारा 21 और 35क द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए भारतीय रिज़र्व बैंक इस बात से संतुष्ट होने पर कि ऐसा करना जनहित में आवश्यक और उचित है; 16 दिसंबर 2008 के बैंपविवि. डीआइआर. (ईएक्सपी) बीसी. सं. 100/ 04.02.01/2008-09 में आंशिक संशोधन करते हुए इसके द्वारा निदेश देता है कि निर्यात ऋण पर ब्याज सहायता में वस्त्राद्योग के साथ रेडीमेड गारमेंट को भी उन्हीं शर्तों पर 01 दिसंबर 2008 से 31 मार्च 2010 तक शामिल किया जाए। (आनंद सिन्हा) |