बैंक दर में परिशोधन - आरबीआई - Reserve Bank of India
बैंक दर में परिशोधन
आरबीआई/2013-14/283 20 सितंबर 2013 मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदया/ महोदय, बैंक दर में परिशोधन कृपया उक्त विषय पर 15 जुलाई 2013 का हमारा परिपत्र सं. शबैंवि.बीपीडी(पीसीबी).परि. सं.1/16.11.00/2013-14 देखें। 20 सितंबर 2013 के प्रेस विज्ञप्ति 2013-14/604 में की गई घोषणा के अनुसार दिनांक 20 सितंबर 2013 से बैंक दर 10.25 प्रतिशत से 75 आधार अंक घटाकर 9.5 प्रतिशत हो गई है। 2. रिज़र्व की अपेक्षा में कमी होने पर लागू होनेवाली सभी प्रकार की दंडात्मक ब्याज दरें भी, जो विनिर्दिष्ट रूप से बैंक दर से जुड़ी हुई हैं, अनुबंध में दर्शाए गए के अनुसार संशोधित हो गई हैं। भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 17(4)(ग) के साथ पठित 17(2) (खख) के तहत एसएसआई के लिए पुनर्वित्त पर ब्याज दर भी 20 सितंबर 2013 से लागू रूप में 9.5 प्रतिशत के रूप में संशोधित हैं। भवदीय, (ए.के. बेरा) बैंक दर से जुड़ी हुई दंडात्मक ब्याज दरें
|