2005 से पूर्व जारी बैंकनोटों की सभी पुरानी शृंखलाओं को वापिस लेना - आरबीआई - Reserve Bank of India
2005 से पूर्व जारी बैंकनोटों की सभी पुरानी शृंखलाओं को वापिस लेना
भारिबैं/2014-15/650 जून 26, 2015 अध्यक्ष / प्रबंध निदेशक / मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदया / महोदय 2005 से पूर्व जारी बैंकनोटों की सभी पुरानी शृंखलाओं को वापिस लेना कृपया उपर्युक्त विषय पर मार्च 03, 2014 का हमारा परिपत्र डीसीएम (आयो)सं.जी-19/3880/10.27.00/2013-14, दिसम्बर 31, 2014 का हमारा परिपत्र डीसीएम (आयो) सं.जी-8/3004/10.27.00/2014-15 और दिसम्बर 23, 2014 की प्रेस विज्ञप्ति का संदर्भ लें । 2. उक्त मामले की समीक्षा करने पर यह निर्णय लिया गया है कि 2005 से पूर्व बैंकनोटों के विनिमय की तारीख दिसम्बर 31, 2015 तक बढ़ायी जाए। इन अनुदेशों को जून 25, 2015 की प्रेस विज्ञप्ति में शामिल किया गया है (प्रतिलिपि संलग्न)। 3. आपको सूचित किया जाता है कि जनता को किसी भी प्रकार की असुविधा के बगैर पूर्ण मूल्य के लिए ऐसे नोटों के विनिमय की सुविधा प्रदान करें । ये नोट वैध मुद्रा बने रहेंगे और जनता किसी भी लेनदेन/भुगतान के लिए उनका उपयोग जारी रख सकती है । 4. आप अपनी सभी शाखाओं को आम जनता को विनिमय सुविधा प्रदान करने और 2005 से पूर्व जारी बैंकनोटों की शृंखलाओं को पुन: जारी न करने के यथोचित अनुदेश दें । इस सबंध में, कृपया आप मार्च 3, 2014 के परिपत्र के साथ संलग्न क्या करना चाहिए (dos) और क्या नहीं करना चाहिए (don'ts) की सूची देखें । कृपया यह भी सुनिश्चित करें कि ऐसे नोट आपके काउंटरों पर / एटीएम के माध्यम से वितरित नहीं किये जाते हैं । 23 जनवरी 2014 के हमारे परिपत्र डीसीएम (आयो)सं. जी-17/3231/10.27.00/2013-14 के पैरा 3 में निहित 2005 से पूर्व की शृंखला के बैंकनोटों पर कार्यवाही के लिए अपनायी जानेवाली कार्यप्रणाली अपरिवर्तित रहेगी । 5. कृपया प्राप्ति सूचना दें । भवदीय (एम के मल्ल) अनु : 1 शीट |