भारत की अंतर्राष्ट्रीय निवेश स्थिति (आईआईपी), जून 2017 - आरबीआई - Reserve Bank of India
भारत की अंतर्राष्ट्रीय निवेश स्थिति (आईआईपी), जून 2017
29 सितंबर 2017 भारत की अंतर्राष्ट्रीय निवेश स्थिति (आईआईपी), जून 20171 भारतीय रिजर्व बैंक ने जून 2017 के अंत तक भारत की अंतर्राष्ट्रीय निवेश स्थिति से संबंधित आंकड़े आज जारी किए। जून 2017 में भारत की अंतर्राष्ट्रीय निवेश स्थिति (आईआईपी) की विशेषताएं
भारत की अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय परिसंपत्तियों और अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय देयताओं का अनुपात जून 2017 में 58.7 प्रतिशत (एक साल पहले 61.3 प्रतिशत) रहा। जोस जे. कट्टूर प्रेस प्रकाशनी: 2017-2018/885 1 भारत की तिमाही अंतरराष्ट्रीय निवेश स्थिति एक तिमाही के अंतराल पर प्रसारित की जा रही है । मार्च 2017 को समाप्त पिछली तिमाही की आईआईपी 30 जून 2017 को वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई थी। |