भारतीय रिज़र्व बैंक ने कॉर्पोरेट बांडों में आंशिक ऋण वृद्धि की अनुमति के लिए दिशानिर्देशों के प्रारूप पर टिप्पणियां मांगी - आरबीआई - Reserve Bank of India
भारतीय रिज़र्व बैंक ने कॉर्पोरेट बांडों में आंशिक ऋण वृद्धि की अनुमति के लिए दिशानिर्देशों के प्रारूप पर टिप्पणियां मांगी
20 मई 2014 भारतीय रिज़र्व बैंक ने कॉर्पोरेट बांडों में आंशिक ऋण वृद्धि की भारतीय रिज़र्व बैंक ने आज कॉर्पोरेट बांडों में आंशिक ऋण वृद्धि की अनुमति के लिए ड्राफ्ट परिपत्र जारी किया और उस पर टिप्पणियां/फीडबैक मांगा। 29 अक्टूबर 2013 को घोषित अपनी मौद्रिक नीति 2013-14 की दूसरी तिमाही समीक्षा में यह प्रस्ताव किया गया था कि बैंकों को कार्पोरेट बांडों (पैरा 30) में आंशिक ऋण वृद्धि के प्रस्ताव की अनुमति दी जाए। इन दिशानिर्देशों में परिगणित विविध प्रस्तावों पर टिप्पणियां/फीडबैक प्रधान मुख्य महाप्रबंधक, भारतीय रिज़र्व बैंक, बैंकिंग परिचालन और विकास विभाग, केंद्रीय कार्यालय, 12वीं मंजि़ल, केंद्रीय कार्यालय भवन, शहीद भगत सिंह मार्ग, मुंबई-400001 को 30 जून 2014 तक प्रेषित अथवा ई-मेल किए जा सकते हैं। अल्पना किल्लावाला प्रेस प्रकाशनी : 2013-2014/2249 |