रिज़र्व बैंक ने बाजार समय की व्यापक समीक्षा संबंधी आंतरिक कार्य समूह की ड्राफ्ट रिपोर्ट जारी की - आरबीआई - Reserve Bank of India
रिज़र्व बैंक ने बाजार समय की व्यापक समीक्षा संबंधी आंतरिक कार्य समूह की ड्राफ्ट रिपोर्ट जारी की
10 जुलाई 2019 रिज़र्व बैंक ने बाजार समय की व्यापक समीक्षा संबंधी आंतरिक कार्य समूह की ड्राफ्ट रिपोर्ट जारी की भारतीय रिजर्व बैंक ने आज "बाज़ार समय की व्यापक समीक्षा" संबंधी आंतरिक कार्य समूह की ड्राफ्ट रिपोर्ट जारी की। बाजार सहभागियों और अन्य हिताधिकारियों से ड्राफ्ट रिपोर्ट पर टिप्पणियां 31 जुलाई 2019 तक आमंत्रित की गई हैं। ड्राफ्ट रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया "बाजार समय संबंधी मसौदा रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया" विषय के साथ निम्न पते पर: मुख्य महाप्रबंधक, भारतीय रिज़र्व बैंक या ईमेल द्वारा भेजी जा सकती है। पृष्ठभूमि भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा 01 अगस्त, 2018 को विकासात्मक और विनियामक नीति संबंधी वक्तव्य के एक भाग के रूप में, उसके द्वारा विनियमित विभिन्न बाजारों की समयावधि और संबद्ध भुगतान और निपटान आधारभूत संरचना की व्यापक समीक्षा के लिए एक आंतरिक समूह की स्थापना की घोषणा की गयी थी। तदनुसार, एक्सचेंजों पर कारोबार की जाने वाली लिखतों, व्यापार की वर्तमान समयावधि में संशोधन के लाभ और लागत के साथ-साथ सहायक भुगतान और निपटान व्यवस्था सहित निहितार्थों की जांच करने, और व्यापार, समाशोधन एवं निपटान व्यवस्था हेतु समय के साथ-साथ बाजार कार्य से संबन्धित किसी पहलू के संबंध में सिफ़ारिश करने सहित रिज़र्व बैंक द्वारा विनियमित विभिन्न वित्तीय बाजारों की मौजूदा समयावधि का अध्ययन करने के लिए एक आंतरिक कार्य समूह की स्थापना की गई । योगेश दयाल प्रेस प्रकाशनी: 2019-2020/116 |