RbiSearchHeader

Press escape key to go back

पिछली खोज

थीम
थीम
टेक्स्ट का साइज़
टेक्स्ट का साइज़
S2

Press Releases Marquee

आरबीआई की घोषणाएं
आरबीआई की घोषणाएं

RbiAnnouncementWeb

RBI Announcements
RBI Announcements

असेट प्रकाशक

79995263

भारतीय रिज़र्व बैंक ने जमाकर्ता शिक्षण और जागरूकता निधि (डीईए निधि) से वित्तीय सहायता के अनुदान हेतु संस्थाओं, संगठनों और संघों के पंजीकरण के लिए अनुमोदित आवेदकों की सूची जारी की

1 अक्टूबर 2015

भारतीय रिज़र्व बैंक ने जमाकर्ता शिक्षण और जागरूकता निधि (डीईए निधि) से
वित्तीय सहायता के अनुदान हेतु संस्थाओं, संगठनों और संघों के
पंजीकरण के लिए अनुमोदित आवेदकों की सूची जारी की

भारतीय रिज़र्व बैंक ने आज 20 संस्थाओं के नाम जारी किए हैं जिन्हें जमाकर्ता शिक्षण और जागरूकता निधि (डीईए निधि) से वित्तीय सहायता अनुदान प्राप्त करने के लिए पंजीकरण करने हेतु डीईए निधि समिति द्वारा अनुमोदित किया गया है। यह याद होगा कि भारतीय रिज़र्व बैंक ने 9 जनवरी 2015 की अपनी प्रेस प्रकाशनी के माध्यम से पंजीकरण हेतु पात्र व्यक्तियों से आवेदन मांगे थे। पंजीकरण के लिए प्राप्त 90 आवेदनों में से इन 20 संस्थाओं को चुना गया है। चयन प्रक्रिया में रिज़र्व बैंक की आंतरिक टीम द्वारा संवीक्षा शामिल थी जिसके बाद अन्य के साथ-साथ तीन बाह्य सदस्यों वाली डीईए निधि समिति द्वारा आवेदनों का आकलन किया गया।

न्यूनतम पात्रता मानदंड पूरा करने, ट्रैक रिकार्ड तथा जमाकर्ता शिक्षण, उपभोक्ता जागरूकता, उपभोक्ता संरक्षण आदि के क्षेत्र में उनके द्वारा किए गए कार्य के मूल्यांकन के आधार पर आवेदकों का चयन किया गया। पंजीकृत संस्थाएं इस निधि से परियोजना-विशिष्ट वित्तीय सहायता प्राप्त करने के लिए सभी संगत और सहायक दस्तावेजों/सूचना के साथ भारतीय रिज़र्व बैंक की वेबसाइट पर उपलब्ध निर्धारित फार्मेट में आवेदन कर सकते हैं।

मौद्रिक नीति वक्तव्य में की गई घोषणा के अनुसार रिज़र्व बैंक जल्दी ही इस योजना के अंतर्गत पंजीकरण हेतु नए आवेदन मांगने के लिए अधिसूचना जारी करेगा।

अनिरुद्ध डी जाधव
सहायक प्रबंधक

प्रेस प्रकाशनी: 2015-2016/813


20 संस्थाओं के नाम इस प्रकार हैं:

क्रं. सं. पंजीकृत संस्थाओं के नाम
1. वसंत लक्ष्मी चैरिटेबल ट्रस्ट एंड रिसर्च सेंटर, नेलोर, आंध्र प्रदेश
2. सोसाइटी फॉर सोशल ट्रांसफॉर्मेशन, आंध्र प्रदेश
3. वॉल्यूंटरी ऑर्गेनाइजेशन इन इंटरेस्ट ऑफ कंज्यूमर एजुकेशन सोसाइटी, नई दिल्ली
4. प्रोग्रेसिव एक्शन फॉर कम्यूनिटी इमैनिसिपेशन (पेस), चित्तूर, आंध्र प्रदेश
5. इंटरनेशनल नेटवर्क ऑफ एल्टरनेटिव फाइनैंशियल इंस्टिट्यूशन-इंडिया, मदुरै
6. एसएएमएआरपीआईटी – सेंटर फॉर पावर्टी एलीवेशन एंड सोशल रिसर्च, बिलासपुर
7. वॉल्यूंटरी इंटीग्रेटिड डेवलेपमेंट सोसाइटी, आंध्र प्रदेश
8. इनिशिएटिव फॉर डेवलेपमेंट फाउंडेशन बंगलुरु
9. मदर, भुवनेश्वर
10. जिनेसिस एकेडमी ऑफ बैंकिंग एंड फाइनैंस एजुकेशन ट्रस्ट, मुंबई
11. मनीलाइफ फाउंडेशन, मुंबई
12. एएसएसएलएस ऑर्गेनाइजेशन, आंध्र प्रदेश
13. कंज्यूमर एजुकेशन एंड रिसर्च सोसाइटी, अहमदाबाद
14. कंज्यूमर यूनिटी एंड ट्रस्ट सोसाइटी (सीयूटीएस), जयपुर
15. इंडियन स्कूल ऑफ माइक्रोफाइनैंस फॉर विमिन, अहमदाबाद
16. स्वाधार फिनएक्सेस, मुंबई
17. जेवियर लेबर रिलेशंस इंस्टिट्यूट (एक्सएलआरआई), जमशेदपुर
18. अपराजित महिला संघ, इंदौर
19. प्रियसखी महिला संघ, इंदौर
20. धन फाउंडेशन मदुरै

RbiTtsCommonUtility

प्ले हो रहा है
सुनें

संबंधित एसेट

आरबीआई-इंस्टॉल-आरबीआई-सामग्री-वैश्विक

RbiSocialMediaUtility

आरबीआई मोबाइल एप्लीकेशन इंस्टॉल करें और लेटेस्ट न्यूज़ का तुरंत एक्सेस पाएं!

Scan Your QR code to Install our app

RbiWasItHelpfulUtility

क्या यह पेज उपयोगी था?