RbiSearchHeader

Press escape key to go back

पिछली खोज

थीम
थीम
टेक्स्ट का साइज़
टेक्स्ट का साइज़
S2

RbiAnnouncementWeb

RBI Announcements
RBI Announcements

असेट प्रकाशक

49829221

सुरक्षा गार्ड पद के लिए भर्ती-2018

शुद्धिपत्र

भारतीय रिजर्व बैंक (इसके बाद इसे 'बैंक' कहा जाएगा) के विभिन्न कार्यालयों में "सुरक्षा गार्ड" के 270 पदों के लिए पात्र पूर्व सैनिक उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित करता है। इस पद के लिए चयन देशव्यापी प्रतियोगिता परीक्षा (ऑनलाईन परीक्षा) और उसके बाद अनुलग्नक-1 के आधार पर शारीरिक परीक्षण के माध्यम से होगा।

कृपया नोट करें कि उपर्युक्त विज्ञापन पर जारी संशोधन, यदि कोई हो तो, केवल बैंक की वेबसाइट https://www.rbi.org.in पर प्रकाशित किया जाएगा।

विज्ञापन का संपूर्ण ब्‍यौरा बैंक की वेबसाइट (https://www.rbi.org.in) पर उपलब्ध है और एम्‍प्‍लायमेंट न्‍यूज/ रोजगार समाचार में भी प्रकाशित किया जा रहा है।

आवेदन केवल बैंक की वेबसाइट https://www.rbi.org.in के माध्यम से ऑनलाइन प्रस्‍तुत किए जा सकते हैं। आवेदन भेजने के लिए कोई अन्य तरीका उपलब्ध या स्वीकार्य नहीं है।

महत्वपूर्ण तिथियाँ

वेबसाइट लिंक का खुलना 9 नवंबर 2018 – 30 नवंबर 2018
परीक्षा शुल्क का भुगतान (ऑनलाइन) 9 नवंबर 2018 – 30 नवंबर 2018
ऑनलाइन परीक्षा की तारीखें (अनंतिम) दिसम्बर 2018/ जनवरी 2019 महीने में। ऑनलाइन परीक्षा सप्ताह के किसी भी दिन अथवा सप्‍ताह के अंतिम दिनों पर आयोजित की जा सकती है। आवेदनों की संख्या को ध्यान में रखते हुए भारतीय रिज़र्व बैंक को परीक्षा के दिन और तिथि में परिवर्तन करने का अधिकार है।

सुरक्षा गार्ड पद के लिए भर्ती- 2018

बैंक में सुरक्षा गार्ड के पद के लिए पात्र भारतीय नागरिकों से (केवल पूर्व सैनिकों) आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं।

ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने के लिए उम्‍मीदवार नीचे बताए गए लिंक पर क्लिक करें।

“Recruitment for the post of Security Guards- 2018”

1. रिक्ति की स्थिति

आवेदन करने से पहले उम्‍मीदवारों को यह निश्चित कर लेना चाहिए कि वे इस पद के लिए निर्धारित पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं। उम्‍मीदवारों से अनुरोध है कि बैंक की वेबसाइट https://www.rbi.org.in पर ऑनलाइन आवेदन करें।

हेल्‍पलाइन : फॉर्म भरने में, फीस के भुगतान या कॉल लैटर प्राप्‍त करने में कोई समस्‍या हो तो उम्मीदवार http://cgrs.ibps.in/ पर शिकायत निवारण कक्ष से सम्‍पर्क करें। ई-मेल के सब्जेक्ट बॉक्स में ‘RBI Recruitment for the post of Security Guards 2018- Online Test’ लिखना न भूलें।

 
क्रम संख्‍या कार्यालय रिक्तियां
अजा अजजा अपिव सामान्‍य कुल
1 अहमदाबाद 1 1 3 6 11
2 बेंगलुरु 1 -- 2(1) 4 7
3 भुवनेश्वर 2 -- -- 7 9
4 भोपाल -- 2(1) 1 4 7
5 चंडीगढ़ -- -- 2 5 7
6 चेन्‍नै -- -- 2 17 19
7 नई दिल्‍ली 2 -- -- 3 5
8 गुवाहाटी -- 6 -- 9 15
9 हैदराबाद 1 2(2) 2 5 10
10 जम्‍मू -- 1 2 4 7
11 जयपुर 2 2 4 8 16
12 कानपुर 3 -- 3 6 12
13 कोलकाता 4 1 4 10 19
14 लखनऊ 1 -- 3 5 9
15 मुंबई 6(1) 21(9) 15 38 80
16 नागपुर 1 -- 1 2 4
17 पटना 3 1 2 7 13
18 तिरुवनंतपुरम 3(1) -- 6 11 20
  कुल 30 37 52 151 270

संक्षेपाक्षर इस प्रकार हैं: अजा – अनुसूचित जाति, अजजा – अनुसूचित जनजाति, अपिव – अन्‍य पिछड़ा वर्ग, सामान्‍य - अनारक्षित;

कोष्ठक में आंकड़े बैकलॉग रिक्तियों को दर्शातें हैं।

ओबीसी श्रेणी से संबंधित, लेकिन 'क्रीमी लेयर' में आने वाले उम्‍मीदवार ओबीसी आरक्षण के हकदार नहीं हैं, उन्हें अपनी श्रेणी को सामान्य (अनारक्षित) के रूप में दर्शाना चाहिए। परिणामों को अंतिम रूप देते समय सरकार के विद्यमान दिशानिर्देशों के तहत विभिन्‍न वर्गों हेतु आरक्षण दिया जाएगा। आवश्यकता के अनुसार रिक्तियों की संख्या बढ़ाने / घटाने का अधिकार बैंक अपने पास सुरक्षित रखता है।

2. परिभाषा :

i) भूतपूर्व सैनिक:

"भूतपूर्व सैनिक का अर्थ है एक ऐसा व्यक्ति, जिसने भारतीय सेना में नियमित सेना, नौसेना और वायुसेना में किसी भी रैंक (चाहे एक लड़ाकू या गैर-योद्धा के रूप में) में सेवा की हो, लेकिन उक्‍त में रक्षा सुरक्षा कोर, जनरल रिजर्व इंजीनियरिंग फोर्स, लोक सहायक सेना और पैरा सैन्य बलों में सेवा करने वाले व्यक्ति को शामिल नहीं किया गया है, और ऐसे व्‍यक्ति जो अपनी पेंशन प्राप्ति के बाद इस तरह की सेवा से सेवानिवृत्त हो गए है; अथवा सैन्य सेवा के लिए जिम्मेदार चिकित्सा आधार पर ऐसी सेवा से कार्यमुक्‍त किया गया हो, अथवा उनके नियंत्रण से परे परिस्थितियों और चिकित्सा अथवा अन्य विकलांगता पेंशन से प्रदान किय गया हो; अथवा प्रतिष्ठान में कमी के परिणामस्वरूप ऐसी सेवा से, उनके अनुरोध पर अन्यथा किसी अन्‍य कारण से प्रदान किया गया हो; अथवा कार्यकाल की विशिष्ट अवधि को पूरा करने के बाद, अथवा अन्यथा उनके अनुरोध पर या दुर्व्यवहार या अक्षमता के कारण बर्खास्तगी या निर्वहन के माध्यम से ऐसी सेवा से कार्यमुक्‍त कर दिया गया हो, और उन्‍हें ग्रैच्युइटी दी गई है और इसमें क्षेत्रीय सेना के कर्मियों को शामिल किया गया है निम्नलिखित श्रेणियां, अर्थात निरंतर सन्निहित सेवा के लिए पेंशनधारक; सैन्य सेवा के कारण आयी विकलांगताग्रत व्यक्ति, और बहादुरी पुरस्कार विजेता”

नोटः

1) ऐसे उम्‍मीदवार जो सैन्‍य बलों से सेवानिवृत्‍त/कार्यमुक्‍त हुए हैं या जिनकी (एसपीई) 31 दिसम्बर 2019 को या उससे पहले पूरी होनी संभावित है, केवल वे ही इस भर्ती के लिए आवेदन करने के पात्र हैं। उनसे यह भी अपेक्षित होगा कि रिज़र्व बैंक में कार्य-ग्रहण करते समय कार्यमुक्ति का पत्र और स्‍व-घोषणा पत्र प्रस्‍तुत करें कि वह भारत सरकार के नियमों के अनुसार भूतपूर्व सैनिक को प्राप्‍य लाभों का पात्र है। ऐसे उम्‍मीदवार जो अपने नियोजन की आरंभिक अवधि पहले ही पूरी कर चुके हों और विस्‍तारित नियोजन के तहत सेवा में हों उन्‍हें उस आशय का प्रमाणपत्र प्रस्‍तुत करना होगा। ऊपर बताए गए उम्‍मीदवारों का यदि चयन हो जाता है तो उन्‍हें 31 जनवरी 2020 को या उससे पहले कार्यमुक्‍त होकर रिज़र्व बैंक में कार्यभार ग्रहण करना होगा। इन सभी उम्मीदवारों द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले प्रमाण पत्र के फार्म अनुलग्नक-II में प्रदान किए गए हैं और इन प्रमाणपत्रों को शारीरिक परीक्षण के समय में प्रस्तुत करना आवश्यक है।

2) तारीख 15-11-1986 से टेरिटोरियल आर्मी कार्मिकों को भूतपूर्व सैनिक माना गया है।

3) यदि कोई भूतपूर्व सैनिक पुन: रोजगार प्राप्‍त करने के लिए मिलने वाले लाभों को प्राप्‍त करने के बाद सिविल साइड में सरकारी नौकरी प्राप्‍त कर चुका है, तो सरकारी सेवा में पुन: रोजगार के प्रयोजन से उसका भूतपूर्व सैनिक दर्जा समाप्‍त हो जाएगा।

4) केंद्र सरकार के अधीन पुनः रोजगार प्राप्त भूतपूर्व सैनिकों के लिए लागू निम्नलिखित नियम ऑनलाइन परीक्षा में शामिल होने वाले भूतपूर्व सैनिक उम्मीदवारों के लिए लागू होंगे:

  • जिन भूतपूर्व सैनिक उम्मीदवारों ने केंद्र सरकार के अधीन समूह ‘ग’ और ‘घ’ में पहले ही रोजगार प्राप्त कर लिया है उन्हें केंद्र सरकार के अधीन उच्चतर ग्रेड या कैडर या समूह ‘ग’/‘घ’ में रोजगार प्राप्त करने के लिए भूतपूर्व सैनिकों के लिए निर्धारित आयु संबंधी छूट का लाभ दिया जाएगा। तथापि ऐसे उम्मीदवार केंद्र सरकार की सेवा में भूतपूर्व सैनिकों के लिए दूसरी बार आरक्षण के लाभ के लिए पात्र नहीं होंगे।

3. पात्रता मानदंड :

(क) आयु (01/11/2018 को):

सामान्य आयु सीमा 1 नवंबर 2018 को 25 साल (भारत सरकार द्वारा प्रदान की गई श्रेणी छूट के अनुसार ओबीसी के लिए 28 साल और अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के लिए 30 साल), जो सशस्त्र बलों में सेवा की संख्या साथ ही अधिक 3 साल की सीमा तक अधिकतम आयु सीमा के अधीन 45 साल तक सीमित है। 45 साल की ऊपरी आयु सीमा आरक्षित उम्मीदवारों सहित सभी श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए समान रूप से लागू होती है।

आयु के बारे में विवाद के मामले में, स्कूल छोड़ने के प्रमाण पत्र में दर्ज जन्म तिथि अंतिम निर्णायक होगी।

आयु में छूट की मांग करने वाले अभ्यर्थियों को शारीरिक परीक्षा के समय आवश्यक प्रमाणपत्र (प्रमाणपत्रों) की प्रतियां प्रस्‍तुत करना आवश्यक होगा।

(ख) जाति का मापदंड:

(i) एससी/एसटी/ओबीसी के रूप में आरक्षण चाहने वाले उम्मीदवारों को अपनी जाति, अधिनियम/आदेश जिसके तहत उक्त जाति को एससी/एसटी/ओबीसी के रूप में मान्यता प्राप्त है और गाँव/नगर जहाँ का वह मूल रूप से निवासी है, को स्पष्ट रूप से दर्शाते हुए पदनामित प्राधिकारी से भारत सरकार द्वारा पदों पर नियुक्ति हेतु बनाए गए निर्धारित प्रारूप में ही एक प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना होगा। उन्हें यह भी सुनिश्चित करना चाहिए कि उनके जाति/संप्रदाय के प्रमाणपत्र में प्रस्तुत जाति/संप्रदाय के नाम की वर्तनी (स्पेलिंग) बिल्कुल उसी प्रकार की होनी चाहिए जैसी कि समय-समय पर केंद्र सरकार द्वारा अधिसूचित सूचियों में उल्लीखित होती है (ओबीसी के रूप में भारत सरकार द्वारा मान्यताप्राप्त जातियों की सूची http://www.ncbc.nic.in वेबसाइट पर उपलब्ध है, प्रत्येक राज्य की एसटी श्रेणी की जातियों की सूची www.ncst.nic.in वेबसाइट पर उपलब्ध है और प्रत्येक राज्य की एससी श्रेणियों की सूची www.socialjustice.nic.in वेबसाइट पर उपलब्ध है।) प्रमाणपत्र में जाति के नाम में पाई गई किसी भी विसंगति का स्वीकार नहीं किया जाएगा। तदुपरांत, ओबीसी प्रमाणपत्र में यह स्पष्ट रूप से उल्लिखित होना चाहिए कि उम्मीदवार केंद्र सरकार के तहत पद एवं सेवा हेतु आवेदन करने के लिए भारत सरकार द्वारा यथा परिभाषित क्रिमी लेयर श्रेणी में शामिल नहीं है।

(ii) उम्मीदवार के पिता जिस राज्य (अथवा राज्य का भाग) के मूलतः निवासी है, उस राज्य के संबंध में उम्मीदवार के ओबीसी दावे पर विचार किया जाएगा। जिस उम्मीदवार ने एक राज्य (अथवा राज्य का एक भाग) से अन्य राज्य में स्थालांतर किया है, उसे जिस राज्य से उसके पिता मूल रूप से संबंधित हैं उस राज्य से जारी अपने पिता के ओबीसी प्रमाणपत्र के आधार पर जारी ओबीसी प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना होगा।

(iii) परीक्षा के लिए उम्मीदवार द्वारा किए गए ऑनलाइन आवेदन में उल्लिखित सांप्रदायिक स्टेटस में कोई भी परिवर्तन करने की अनुमति नहीं होगी।

(ग) शैक्षणिक योग्‍यता (01/11/2018 को):

उम्मीदवार मान्यता प्राप्त राज्य शिक्षा बोर्ड या समकक्ष से 10 वीं कक्षा (एसएससी / मेट्रिक्यूलेशन) उत्‍तीर्ण होना चाहिए। पूर्व सैनिक जो भर्ती क्षेत्र के बाहर से अथवा तो सैन्य सेवा छोड़ने से पहले या उसके बाद योग्यता परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं।

i. उपर्युक्त के अतिरिक्त, उम्मीदवार भर्ती कार्यालय के क्षेत्रीय क्षेत्राधिकार के तहत आने वाले राज्य / संघ राज्य क्षेत्र का निवासी होना चाहिए, जिसके लिए वह आवेदन कर रहा है (अनुलग्नक-III देखें)।

ii. उम्मीदवार 01/11/2018 को पूर्वस्नातक (अंडर ग्रेजुएट) होना चाहिए। स्नातक और उच्च योग्यता वाले उम्मीदवार आवेदन करने के लिए योग्य नहीं हैं।

iii. हालांकि 15 साल के अनुभव के साथ पूर्व-सैनिकों को मैट्रिकुलेट "स्नातक" माना जाता है, वे आवेदन करने के लिए पात्र हैं।

iv. उम्मीदवार द्वारा दावा की गई योग्यता को सैनिक की डिस्चार्ज बुक में दर्ज किया जाना चाहिए और आवश्यक दस्तावेजों द्वारा समर्थित होना चाहिए।

v. बैंक के पास उम्मीदवार की आवासीय स्थिति के समर्थन में किसी दस्तावेज के लिए कॉल करने का अधिकार सुरक्षित होगा।

(डी) अनुभव: उचित सैन्य पृष्ठभूमि के साथ केवल पूर्व सैनिक ही योग्य हैं। उम्मीदवारों को सेना में हथियार और गोला बारूद संभालने का अनुभव होना चाहिए।

(ई) अपात्रता: आर्थोपेडिकली रूप से विकलांग / सुनवाई प्रभावित / दृष्टिहीन विकलांग / अक्षम पूर्व सैनिक / चिकित्सकीय रूप से अनुपयुक्त घोषित, जो इस विज्ञापन के अनुच्छेद (4) के तहत उल्लिखित कर्तव्यों का पालन नहीं कर सकता है, ठीक से योग्य नहीं होगा। सुरक्षा गार्ड के पद के लिए आवेदन करने से पहले उम्मीदवार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे उपरोक्त वर्णित सभी मामलों में योग्यता मानदंडों को पूरा करते हैं। आवेदन किसी भी सम्मान में अधूरे हैं और / या प्रासंगिक दस्तावेजों / प्रमाण पत्रों और / या देर से प्राप्त नहीं किए जाएंगे। इस संबंध में बैंक का निर्णय अंतिम होगा। किसी भी कारण बताए बिना भर्ती प्रक्रिया के किसी भी चरण में बैंक किसी भी आवेदन / उम्मीदवार को अस्वीकार करने का अधिकार सुरक्षित रखता है।

4. नौकरी की आवश्यकताएं:

i) बैंक की संपत्ति (आधिकारिक / आवासीय) की रक्षा करना, अन्‍य रक्षा कार्य और दिन रात वार्ड ड्यूटी।

ii) प्रवेश द्वार पर सामान की जांच के लिए ऑपरेटिंग एक्स-रे मशीन / डीएफएमडी मशीन का परिचालन और अन्य संबद्ध कार्य, जिसे बैंक द्वारा सौंपा जा सकता है।

iii) सुरक्षा गार्ड को शिफ्ट में काम करना होगा, जिसमें रात की शिफ्ट भी शामिल है।

iv) उपर्युक्त सूची केवल संकेतक है, पूर्ण नहीं है। आवश्यकता के मामले में बैंक को किसी भी काम को सौंपने का अधिकार है।

5. चयन की स्‍कीम:

उम्मीदवारों को ऑनलाइन टेस्ट में अंकों के आधार पर चुना जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को शारीरिक परीक्षण के लिए उपस्थित होना होगा, जो योग्यता प्रकार की होगी। शारीरिक परीक्षा में अर्हता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों की, ऑनलाइन परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर एक योग्यता सूची तैयार की जाएगी। इन अस्थायी रूप से चयनित उम्मीदवारों को दस्तावेज़ सत्यापन, बायोमेट्रिक सत्यापन और बैंक द्वारा तय की जा सकने वाली किसी भी अन्य प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूरा करना होगा। उन्हें भर्ती-पूर्व चिकित्सा परीक्षण भी करना होगा। अंतिम चयन इन सभी अनिवार्य प्रक्रियाओं के आधार पर किया जाएगा।

(क) ऑनलाईन परीक्षा का विवरण

क्रम संख्‍या परीक्षा का नाम (वस्‍तुनिष्‍ठ) प्रश्‍नों की संख्‍या अधिकतम अंक अवधि (मिनट)
1 तर्क शक्ति परीक्षण 40 40 30
2 सामान्‍य अंग्रेजी 30 30 25
3 अंकीय योग्‍यता का परीक्षण 30 30 25
  कुल 100 100 80

i. उपर्युक्त तीन प्रश्‍न पत्रों में से, तर्क शक्ति और अंकीय योग्यता का परीक्षण द्विभाषी, अर्थात अंग्रेजी और हिंदी में होगा।

ii. गलत उत्तर के लिए नकारात्मक अंकन होगा और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/4 अंक काटा जाएगा

iii. अभ्यर्थियों को प्रत्येक विषय में न्यूनतम निर्धारित अंकों के साथ उत्‍तीर्ण होना होगा।

iv. परीक्षा के बारे में अन्य विस्तृत जानकारी एक सूचना हैंडआउट में दी जाएगी, जिसे प्रवेश पत्र के साथ बैंक की वेबसाइट से उम्मीदवारों द्वारा डाउनलोड किया जा सकता है। ऑनलाइन परीक्षा के आधार पर शारीरिक परीक्षा के लिए चुने गए उन उम्मीदवारों की रोल संख्या बैंक की वेबसाइट पर प्रदर्शित की जाएगी। भौतिक परीक्षण के लिए कॉल पत्र सीधे संबंधित भर्ती कार्यालय से भेजे जा सकते हैं या बैंक की वेबसाइट से डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे प्रवेश पत्र जैसे सलाह प्राप्त करने के लिए पूरी भर्ती प्रक्रिया पूरी होने तक अपने ई-मेल आईडी / मोबाइल नंबर को जिंदा रखें। उम्मीदवार ई-मेल (स्पैम और जंक मेलबॉक्स सहित) नियमित रूप से एसएमएस देख सकते हैं।

(ख) शारीरिक परीक्षण का विवरण

i. विस्‍तृत विवरण अनुलग्नक -I में दिया गया है।

ii शारीरिक परीक्षण योग्यता प्रकृति का होगा।

iii शारीरिक परीक्षण के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को चिकित्सा अधिकारी से जो सिविल सर्जन / सहायक सर्जन से नीचे के पद पर न हो, उनसे एक मेडिकल सर्टिफिकेट (अनुलग्नक-V के अनुसार) लाना होगा। जिसमें सर्जन द्वारा यह प्रमाणित किया गया हो कि उम्मीदवार शारीरिक परीक्षण से गुजरने के लिए चिकित्सकीय रूप से उपयुक्त है। इसके अलावा, अभ्यर्थियों को अनुलग्नक-IV के अनुसार वचनपत्र देना होगा।

(ग) बॉयोमीट्रिक डेटा- कैप्चरिंग और सत्यापन

ऑनलाइन परीक्षा के दौरान उम्मीदवारों का बॉयोमीट्रिक डेटा (अंगूठे का इंप्रेशन या अन्यथा) और तस्वीर ली जाएगी और शारीरिक परीक्षण समय और बाद में कभी भी आवश्‍यकता के अनुसार सत्यापित / पुनः प्राप्त की जाएगी। बैंक के पास बॉयोमीट्रिक डेटा को कई बार कैप्चर करने / पुनः प्राप्त करने / सत्यापित करने का अधिकार सुरक्षित है। इसकी स्थिति (अर्थात मिलान होता है अथवा नहीं) के संबंध में बायोमेट्रिक डेटा सत्यापन प्राधिकरण का निर्णय, उम्मीदवारों पर अंतिम और बाध्यकारी होगा।

उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे सुचारू प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए निम्नलिखित बिन्दुओं पर ध्यान दें:

i. यदि उंगलियों पर लेप (स्टैम्प इंक / मेहंदी / रंग, आदि) लगा हो तो सुनिश्चित करें कि वह पूरी तरह से धो दिया गया हो ताकि परीक्षा से पहले वह लेप हट जाए।

ii. यदि उंगलियां गंदी अथवा मटमैली हों तो सुनिश्चित करें कि फिंगरप्रिंट (बायोमैट्रिक) के कैप्चर होने से पहले उन्हें धोकर सुखा लिया गया हो।

iii. सुनिश्चित करें कि दोनों हाथों की उंगलियां सूखी हों। यदि उंगलियां नम हों तो प्रत्येक उंगली को सुखाने के लिए पोछें।

iv. यदि कैप्चर की जाने वाली मुख्य उंगली (बायाअंगूठा) चोटग्रस्त / क्षतिग्रस्त है तो परीक्षा केंद्र पर संबंधित अधिकारी को तुरंत सूचित करें। ऐसे मामलों में अन्य उंगलियों, पांव की उंगलियों इत्यादि के छाप को कैप्चर किया जा सकता है।

6. अजा/ अजजा/ अपिव उम्‍मीदवारों के लिए परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण

भारत सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों के अनुसरण में रिज़र्व बैंक सीमित संख्‍या में अजा/अजजा/अपिव उम्‍मीदवारों के लिए कुछ केन्‍द्रों पर परीक्षापूर्व प्रशिक्षण का आयोजन कर सकता है। उक्‍त वर्गों के जो उम्‍मीदवार यह प्रशिक्षण लेने के इच्‍छुक हैं वे जिस केन्‍द्र से आवेदन कर रहे हैं वहीं पर भारतीय रिज़र्व बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय से पत्राचार कर सकते हैं। प्रशिक्षण केन्‍द्रों की नीचे बताई गई सूची सूचनात्‍मक है। परीक्षापूर्व प्रशिक्षण का विकल्‍प चुनने वाले उम्‍मीदवारों को प्रशिक्षण के बारे में क्षेत्रीय कार्यालयों द्वारा सूचित किया जाएगा। परीक्षापूर्व प्रशिक्षण के लिए संबंधित केन्‍द्र पर परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण में शामिल होने के लिए उम्‍मीदवारों को यात्रा, बोर्डिंग, लाजिंग आदि के सभी खर्चे स्‍वयं करने होंगे। प्रतिक्रिया और प्रशासनिक व्‍यवहार्यता के आधार पर किसी भी परीक्षापूर्व प्रशिक्षण केन्‍द्र को रद्द करने और/या कुछ और केन्‍द्र जोड़ने और/या वैकल्पिक व्‍यवस्‍था का अधिकार सुरक्षित रहेगा।

परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण के लिए आवेदन पत्र का प्रारूप संलग्न है

कार्यालयों के पते

भारतीय रिज़र्व बैंक,
आश्रम रोड,
अहमदाबाद– 380014.
भारतीय रिज़र्व बैंक,
10/3/08, नृपतुंग रोड,
बंगलुरू - 560 001
भारतीय रिज़र्व बैंक,
होशंगाबाद रोड,
भोपाल-462011
भारतीय रिजर्व बैंक
पीटी. जवाहर लाल नेहरू मार्ग,
भुवनेश्वर- 751 001
भारतीय रिज़र्व बैंक,
सेन्‍ट्रलविस्‍टा, टेलिफोन भवन के समाने,
सेक्‍टर 17, चंडीगढ़-160 017
भारतीय रिज़र्व बैंक,
फोर्ट ग्‍लेसि‍स, 16,
राजाजी सलै,
चेन्‍नै - 600 001
भारतीय रिज़र्व बैंक,
6, संसद मार्ग,
नई दिल्‍ली - 110 001
भारतीय रिज़र्व बैंक,
स्‍टेशन रोड, पानबाजार,
गुवाहाटी – 781001
भारतीय रिज़र्व बैंक,
6-1-56, सचिवालय रोड,
सैफाबाद,
हैदराबाद - 500 004.
भारतीय रिज़र्व बैंक,
रेल हेड कॉम्‍प्‍लेक्‍स,
जम्‍मू - 180 012
भारतीय रिजर्व बैंक
रामबाग सर्कल,
टंक रोड,
जयपुर- 302 004
भारतीय रिजर्व बैंक
महात्मा गांधी रोड,
कानपुर -208 001
भारतीय रिज़र्व बैंक,
15, नेताजी सुभाष रोड,
कोलकाता - 700 001.
भारतीय रिजर्व बैंक
भारतीय रिजर्व बैंक बिल्डिंग
8-9, विपिन खंड, गोमती नगर
लखनऊ - 226 010
भारतीय रिज़र्व बैंक,
मुख्‍य भवन, शहीद भगत
सिंह मार्ग, मुम्‍बई-400 001
भारतीय रिज़र्व बैंक,
मुख्‍य भवन, डॉ. राघवेन्‍द्र राव रोड,
सिविल लाइन,
नागपुर - 440 001
भारतीय रिजर्व बैंक
पी. बी. नंबर 162
दक्षिण गांधी मैदान
पटना
भारतीय रिज़र्व बैंक,
बेकरी जंक्‍शन,
तिरुवनंतपुरम - 695 033

7. परीक्षा केन्‍द्र:

(i) ऑनलाइन परीक्षा भर्ती कार्यालय के अधिकार क्षेत्र में आने वाले राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों के विभिन्न स्थानों (विभिन्न केंद्रों) में आयोजित की जाएगी। परीक्षा केंद्रों की अस्थायी सूची अनुलग्नक-VI में उपलब्ध हैI

(ii) तथापि प्रतिक्रिया, प्रशासनिक सुलभता इत्यादि के परिप्रेक्ष्य में परीक्षा केन्द्रों को रद्द तथा/अथवा अन्य केन्द्रों को जोडने का अधिकार भारतीय रिज़र्व बैंक के पास सुरक्षित रहेगा।

(iii) जहां तक ​​संभव उम्मीदवारों को अपनी पसंद के केंद्र में आवंटित किया जाएगा। हालांकि, बैंक को उस उम्मीदवार के अलावा उम्मीदवार को किसी भी केंद्र में आवंटित करने का अधिकार सुरक्षित है जिसे उसने चुना है। एक उम्मीदवार को राज्य / संघ राज्य क्षेत्र के बाहर टेस्ट का केंद्र आवंटित किया जा सकता है जिसके लिए वह उम्मीदवार रिक्तियां आवेदन कर रहा है।

(iv) उम्मीदवार परीक्षा केन्द्र पर अपने जोखिम तथा खर्चे पर ऑनलाइन परीक्षा साथ ही साथ शारीरिक परीक्षण के लिए उपस्थित हों और भारतीय रिज़र्व बैंक किसी भी प्रकार के हादसे अथवा हानि इत्यादि के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

(v) परीक्षा केन्‍द्र बदलने के अनुरोध पर विचार नहीं किया जाएगा।

(vi) ऑनलाइन परीक्षा परिणाम की घोषणा के बाद शारीरिक परीक्षण के लिए केंद्रों की सूचना बाद में दी जाएगी।

8. सेवा की शर्तें / कैरियर संभावनाएं :

(i) वेतनमान: सुरक्षा गार्ड को ₹ 10940-380 (4)-12460- 440 (3) -13780-520(3)- 15340- 690 (2)-16720-860(4) – 20160 – 1180 (3)- 23700 (20 वर्ष) के वेतनमान में आरंभ में ₹10940/- प्रति माह और समय-समय पर स्‍वीकार्य अन्‍य भत्‍ते अर्थात महंगाई भत्ता, गृह किराया भत्ता, स्थानीय मुआवजा भत्ता, परिवहन भत्ता, व्यक्तिगत सावधि भत्ता, शिफ्ट भत्ता, विशेष कार्यात्मक भत्ता, विशेष भत्ता (I), ग्रेड भत्ता, वॉशिंग भत्ता आदि दिया जाएगा। वर्तमान में सुरक्षा रक्षकों के लिए आरंभिक मासिक सकल परिलब्धियां लगभग ₹ 24,052/- हैं, उक्‍त में 15% की दर से मकान किराया भत्ता भी शामिल है।

(ii) अतिरिक्‍त सुविधाएं:

उपलब्‍धता के आधार पर बैंक का आवास, योग्यता के अनुसार शिक्षा खर्चों की प्रतिपूर्ति, चश्मे की लागत की प्रतिपूर्ति, पुस्तक अनुदान, समाचार पत्र बिल, निवास की फर्निशिंग, जीएसएलआई, कार बीमा, वाहन भत्ता आदि की प्रतिपूर्ति। योग्यता के अनुसार ओपीडी उपचार / अस्पताल में चिकित्सा खर्चों की प्रतिपूर्ति के अलावा औषधीय सुविधा; ब्याज मुक्त महोत्सव अग्रिम, किराया रियायत छूट दो बार(एक बार स्वयं, पति / पत्नी और योग्य आश्रितों के लिए दो साल में एक बार)। आवास, कार, शिक्षा, उपभोक्ता लेख, व्यक्तिगत कंप्यूटर इत्यादि के लिए ब्याज की रियायती दरों पर ऋण और अग्रिम। चयनित उम्मीदवारों को परिभाषित योगदान नई पेंशन योजना (एनपीएस) 'द्वारा शासित किया जाएगा।

9. आवेदन कैसे करें:

अभ्यर्थियों को 9 नवंबर 2018 से 30 नवंबर 2018 तक वेबसाइट www.rbi.org.in का उपयोग करके केवल ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन का कोई अन्य साधन / मोड स्वीकार नहीं किया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए विस्तृत निर्देश परिशिष्ट-I पर उपलब्ध हैं जो बैंक की वेबसाइट www.rbi.org.in पर उपलब्ध है। आवेदकों को यह सूचित किया जाता है कि वे केवल एक ही आवेदन प्रस्‍तुत करें; हालांकि, अगर किसी भी अपरिहार्य स्थिति के कारण, यदि वे एक और / एकाधिक आवेदन प्रस्‍तुत करते है, तो उन्‍हें यह सुनिश्चित करना होगा कि उच्च पंजीकरण आईडी {आरआईडी) वाला आवेदन सभी मामलों में पूरा हो, जैसे आवेदकों के विवरण, परीक्षा केंद्र, फोटो, हस्ताक्षर, शुल्क इत्यादि। आवेदक जो एक से अधिक आवेदन पत्र प्रस्‍तुत कर रहे हैं, उन्हें यह ध्यान रखना चाहिए कि बोर्ड द्वारा उच्च RID के साथ अंतिम पूर्ण आवेदन को ही स्वीकार किया जायेगा और एक आरआईडी के लिए किए गए भुगतान शुल्क को किसी भी अन्य आरआईडी के खिलाफ समायोजित नहीं किया जाएगा।

50/- रुपये सूचना शुल्क (गैर वापसीयोग्य) 9 नवंबर 2018 से 30 नवंबर 2018 तक देय होगा। कर्मचारी उम्मीदवारों को इस शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।

10. सामान्य नियम / निर्देश:

(i) उम्मीदवार केवल एक कार्यालय में मौजूद रिक्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं, जिसके तहत अधिकार क्षेत्र (अनुलग्नक III देखें) वे आवेदन की तारीख के अनुसार निवासी हैं और तदनुसार, राज्यों के भीतर केंद्र से ऑनलाइन परीक्षण का चयन करना होगा / उस कार्यालय के क्षेत्रीय क्षेत्राधिकार के तहत यूटी। उदाहरण के लिए, गुजरात / दमन और दीव के राज्य / संघ राज्य क्षेत्र में रहने वाले उम्मीदवार केवल अहमदाबाद कार्यालय में मौजूद रिक्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं और अहमदाबाद कार्यालय के अधिकार क्षेत्र के तहत केंद्र चुन सकते हैं।

(ii) अभ्यर्थियों को बैंक को ऑनलाइन आवेदन के समय आवेदन पत्र की प्रिंटआउट या अन्‍य किसी भी प्रमाणपत्र की प्रतियां प्रस्‍तुत करने / भेजने की आवश्यकता नहीं है। आवेदन में घोषित सूचना के आधार पर उनकी उम्मीदवारी पर विचार किया जाएगा। यदि किसी भी स्तर पर, यह पाया जाता है कि ऑनलाइन आवेदन में प्रस्तुत की गई कोई भी जानकारी झूठी / गलत है या यदि बैंक के अनुसार, उम्मीदवार पात्रता मानदंडों को पूरा नहीं करता है, तो उसकी उम्मीदवारी / नियुक्ति रद्द / समाप्त हो सकती है।

(iii) सभी शैक्षिक योग्यता भारत में मान्यता प्राप्त बोर्डों / संस्थानों से प्राप्त की जानी चाहिए। यदि अंक के बजाय ग्रेड दिए जाते हैं, तो उम्मीदवारों को स्पष्ट रूप से इसके संख्यात्मक समकक्ष को इंगित करना चाहिए।

(iv) अभ्यर्थियों को पद के लिए अपनी योग्यता के बारे में स्‍वयं को संतुष्ट करना होगा और बैंक द्वारा आवेदन करने की पात्रता के बारे में सूचना मांगने वाले उम्मीदवारों के अनुरोध पर विचार नहीं किया जाएगा।

(v) स्कूल छोड़ने के प्रमाणपत्र/ स्थानांतरण प्रमाणपत्र / निवास प्रमाणपत्र / नगर निगम द्वारा जारी जन्म प्रमाण पत्र में दर्ज जन्म तिथि को ही आयु के प्रमाण के रूप में स्वीकार किया जाएगा।

(vi) किसी भी रूप में की गई कैनवासिंग अयोग्यता का कारण बन सकती है।

(vii) अभ्यर्थियों को ऑनलाइन परीक्षा के कॉल लेटर को डाउनलोड करने के लिए बैंक की वेबसाइट पर जाना होगा और उस संबंध में दी जाने वाली सूचना ईमेल / एसएमएस के माध्यम से भी भेजी जाएगी। उम्मीदवार प्रासंगिक लिंक पर क्लिक करके कॉल लेटर डाउनलोड की विंडो तक पहुंच सकता है। उम्मीदवार द्वारा निम्‍न का प्रयोग किए जाने की आवश्यकता है (ए) पंजीकरण नंबर / रोल नंबर, (बी) कॉल लेटर डाउनलोड करने के लिए पासवर्ड / जन्मतिथि। उम्मीदवार को कॉल लेटर पर हाल ही में खींचा गया, पहचानने योग्य फोटो लगाना होगा, अधिमानतः वही जो पंजीकरण के दौरान प्रदान किया गया था। उन्‍हें परीक्षा केंद्र पर (ए) कॉल लेटर (बी) क्लॉज (xiii) में निर्धारित अनुसार फोटो पहचान प्रमाण और कॉल लेटर के साथ पहुचना होगा। एक फोटोकॉपी के साथ मूल फोटो पहचान प्रमाण भी लाया जाए।

(viii) उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए अपने स्‍वयं के खर्चे से उपस्थित होना होगा।

(ix) देरी से अर्थात टेस्ट के लिए कॉल लेटर पर निर्दिष्ट रिपोर्टिंग समय के बाद रिपोर्ट करने वाले उम्मीदवारों को, परीक्षा में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी। कॉल लेटर पर उल्लिखित रिपोर्टिंग समय परीक्षा के प्रारंभ होने से पहले का है। हालांकि परीक्षण की अवधि परीक्षा के लिए 80 मिनट है, उम्मीदवारों को बॉयोमीट्रिक्स के संग्रह और सत्यापन, विभिन्न आवश्यक दस्तावेज इत्यादि जैसे विभिन्न औपचारिकताओं को पूरा करने के लिए आवश्यक समय सहित लगभग 3 से 4 घंटों तक स्थल होना आवश्यक है|

(x) शारीरिक परीक्षा के लिए बुलाए गए उम्मीदवारों द्वारा आयु / योग्यता / श्रेणी इत्यादि से संबंधित दस्तावेज शारीरिक परीक्षण के समय जमा किए जाने आवश्‍यक होंगे। अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग के रूप में आरक्षण मांगने वाले उम्मीदवार द्वारा सक्षम प्राधिकारी से निर्धारित प्रोफार्मा में प्रस्तुत जाति प्रमाण पत्र प्रस्‍तुत किया जाना चाहिए जिसमें उम्मीदवार की जाति, अधिनियम / आदेश को स्पष्ट रूप से इंगित करना चाहिए जिसके तहत जाति को एससी / एसटी / ओबीसी के रूप में मान्यता दी जाती है और उम्मीदवार किस गांव / शहर का मूल रूप से निवासी है।

(xi) आयु श्रेणी में छूट की मांग करने वाले अभ्यर्थियों को शारीरिक परीक्षा के समय आवश्यक प्रमाणपत्रों की प्रतियां जमा करना आवश्यकता है।

(xii) ओबीसी श्रेणी में आरक्षण मांगने वाले उम्मीदवार द्वारा निर्धारित प्रारूप में एक घोषणा प्रस्तुत करने की आवश्यकता है, कि वह शारीरिक परीक्षण / निर्दिष्ट तिथि की तारीख के पर क्रिमी लेयर से संबंधित नहीं है। नॉन-क्रिमी लेयर खंड वाला ओबीसी प्रमाण पत्र 01.11.2018 के बाद जारी किया जाना चाहिए।

(xiii) टेस्ट हॉल में प्रवेश के समय साथ ही शारीरिक परीक्षण के समय कॉल लेटर के साथ उम्मीदवार की वर्तमान फोटो पहचान की एक फोटोकॉपी जैसे आधार कार्ड / पैन कार्ड/ पासपोर्ट / ड्राइविंग लाइसेंस (केवल स्थायी) / मतदाता कार्ड / तस्वीर के साथ बैंक पासबुक / आधिकारिक लेटरहेड पर राजपत्रित अधिकारी द्वारा जारी फोटो पहचान प्रमाण / आधिकारिक लेटरहेड पर जनता प्रतिनिधि द्वारा जारी फोटो पहचान प्रमाण / मान्यता प्राप्त कॉलेज / विश्वविद्यालय द्वारा जारी वैध वर्तमान पहचान पत्र / कर्मचारी पहचान पत्र / तस्वीर के साथ बार काउंसिल पहचान पत्र सत्यापन के लिए निरीक्षक के समक्ष जमा किया जाने आवश्‍यक है। उम्मीदवार की पहचान उपस्थिति सूची और जमा किए गए दस्तावेजों में कॉल लेटर पर अपने विवरण के से सत्यापित की जाएगी। यदि उम्मीदवार की पहचान में संदेह है तो उम्मीदवार को ऑनलाइन टेस्ट के साथ-साथ शारीरिक परीक्षण में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

राशन कार्ड और शिक्षार्थी ड्राइविंग लाइसेंस वैध पहचान प्रमाण पत्र के रूप में नहीं माना जाएगा।

नोट: उम्‍मीदवारों को फोटो पहचान प्रमाण की मूल प्रति प्रस्‍तुत करनी होगी और ऑनलाइन परीक्षा और शारीरिक परीक्षण के समय परीक्षा कॉल लैटर/ शारीरिक परीक्षण कॉल लैटर के साथ फोटो पहचान प्रमाण की प्रतिलिपि प्रस्‍तुत करनी होगी, ऐसा नहीं करने पर उम्‍मीदवार को परीक्षा/ शारीरिक परीक्षण देने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उम्‍मीदवार यह नोट करे कि कॉल लैटर (रजिस्‍ट्रेशन के दौरान दिया गया) में दिया गया नाम फोटो पहचान प्रमाण में दिए गए गए नाम से पूर्णत: मेल खाना चाहिए। यदि कॉल लैटर और फोटो पहचान प्रमाण में दिया गया नाम बेमेल हैं तो उम्‍मीदवार को परीक्षा देने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

(xiv) उम्‍मीदवारों को उनके हित में सूचित किया जाता है कि वे ऐसा कोई विवरण नहीं दें जो मिथ्‍या हो, जिसे विकृत किया गया हो या मनगढंत हो और ऑनलाइन आवेदन करते समय कोई जानकारी छिपाई नहीं जाए।

परीक्षा, शारीरिक परीक्षण के समय या इसके बाद की चयन प्रक्रिया के दौरान, यदि उम्‍मीदवार को निम्‍नानुसार दोषी पाया जाता है (या पाया गया है)–

(a) अनुचित तरीकों का प्रयोग करने या

(b) किसी दूसरे के स्‍थान पर कोई परीक्षा देने या अपने स्‍थान पर किसी अन्‍य व्‍यक्ति को परीक्षा के लिए भेजने या

(c) परीक्षा / शारीरिक परीक्षण हॉल में दुर्व्यवहार करने या किसी प्रयोजन के लिए परीक्षा(ओं) की विषय-वस्‍तु या उसमें दी गई कोई भी जानकारी पूरी तरह या उसके किसी भाग को किसी भी माध्‍यम से, मौखिक या लिखित, इलेक्‍ट्रानिक या मेकैनिकल रूप से बताना, प्रकाशित करना, पुन:प्रस्‍तुत करना, प्रसारित करना, इकट्ठा करना या प्रसार करने या इकट्ठा करने में सहायता करना या

(d) चयन के लिए अपनी उम्‍मीदवारी के संबंध में किसी असंगत या अनुचित तरीके का सहारा लेने; या

(e) अपनी उम्‍मीदवारी के लिए किसी अनुचित तरीके से समर्थन लेने वाले उम्‍मीदवार; या

(f) परीक्षा / शारीरिक परीक्षण हॉल में मोबाइल फोन या इसी प्रकार के इले‍क्‍ट्रानिक संचार उपकरण लाने वाले उम्‍मीदवार आपराधिक कार्रवाई के अलावा निम्‍नलिखित के भागी होंगे:-

(i) वह जिस परीक्षा का उम्‍मीदवार है, उसके लिए अयोग्‍य हो जाएगा,

(ii) भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा आयोजित किसी परीक्षा या भर्ती से स्‍थायी रूप से या विनिर्दिष्‍ट अवधि के लिए उसे प्रतिबंधित कर दिया जाएगा।

(iii) यदि उम्‍मीदवार ने बैंक में पहले ही ज्‍वाइन कर लिया है तो उसकी सेवाएं समाप्‍त कर दी

(xv) शारीरिक परीक्षण के समय उम्‍मीदवार की पहचान के लिए उम्‍मीदवार के अंगूठे की छाप का सत्‍यपान किया जा सकता है अथवा उम्मीदवार की पहचान स्थापित करने के लिए चयन प्रक्रिया में बाद में कभी भी अंगूठे की छाप का सत्‍यपान किया जा सकता है।

(xvi) भारतीय रिज़र्व बैंक उम्‍मीदवारों द्वारा दिए गए उत्‍तरों को परीक्षा में बैठे अन्‍य उम्‍मीदवारों द्वारा दिए गए उत्तरों से मिलाते हुए विश्‍लेषण करेगा, ताकि गलत और सही जवाबों के एकरूपता के पैटर्न को पकड़ा जा सके। ऐसे विश्लेषण के आधार पर, यदि यह पाया जाता है कि जवाबों को शेयर किया गया है और प्राप्‍तांक असली/वैध नहीं है, तो भारतीय रिज़र्व बैंक को उसकी उम्‍मीदवारी रद्द करने का अधिकार होगा। और ऐसे उम्‍मीदवारों (अयोग्‍य ठहराए गए) के परिणाम को रोक लिया जाएगा।

(xvii) रिज़र्व बैंक के साथ सभी पत्राचारों में आवेदन प्रस्‍तुत करने के बाद प्राप्‍त पंजीकरण संख्‍या और ‘कॉल लैटर’ में दिए गए रोल नंबर का उल्‍लेख अवश्‍य किया जाए।

(xviii) पात्रता, परीक्षाओं के आयोजन, शारीरिक परीक्षण, आकलन, ऑनलाइन परीक्षा और एलपीटी में न्यूनतम अर्हक मानकों के निर्धारण, रिक्तियों की संख्‍या और परिणामों को सूचित करने के बारे में बैंक का निर्णय अंतिम और उम्‍मीदवारों के लिए बाध्‍यकारी होगा, और इस बारे में किसी पत्राचार पर विचार नहीं किया जाएगा।

(xix) परीक्षण के प्रशासन में कुछ समस्या की घटनाओं की संभावना पूरी तरह से अस्वीकार नहीं की जा सकती है जो परीक्षण वितरण और / या उत्पन्न होने से परिणाम को प्रभावित कर सकती है। उस घटना में, समस्या को सुधारने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा, जिसमें उम्मीदवारों को अन्य केंद्रों में स्थानांतरित करना शामिल हो सकता है या यदि आवश्यक माना जाता है तो एक और परीक्षण आयोजित करना शामिल हो सकता है। इस संबंध में बैंक का निर्णय अंतिम होगा। इन बदलावों को स्‍वीकार नहीं करने वाले उम्‍मीदवार इस परीक्षा के लिए अपनी उम्‍मीदवारी से वंचित हो जाएंगे।

(xx) जहां परीक्षा का आयोजन किया गया है उस परिसर में मोबाइल फोन, पेजर या संचार का कोई भी साधन लाने की अनुमति नहीं है। इन अनुदेशों का कोई भी उल्‍लंघन भविष्‍य में परीक्षाओं में बैठने पर प्रतिबंध सहित अयोग्‍यता का आरोपण करेगा।

(xxi) परीक्षा भवन में कैलकुलेटर का प्रयोग करने या इसे अपने पास रखने की अनुमति नहीं है।

(xxii) उम्‍मीदवारों को उनके हित में सूचित किया जाता है कि वे मोबाइल फोन /पेजर सहित किसी भी प्रतिबंधित वस्‍तु को परीक्षा भवन में नहीं लाएं क्‍योंकि इनके सेफ कीपिंग की व्‍यवस्‍था नहीं रहेगी।

(xxiii) रिज़र्व बैंक उम्‍मीदवारों को अंक तालिका नहीं देगा। हालांकि ऑनलाइन परीक्षा में प्राप्‍तांकों को अंतिम परिणामों की घोषणा के बाद बैंक की वेबसाइट पर देखा जा सकेगा।

(xxiv) इन पदों के लिए भारतीय रिज़र्व बैंक (स्‍टाफ-उम्‍मीदवार) के वे कर्मचारी भी आवेदन कर सकेंगे, जो पात्रता मानदंडों को संतुष्‍ट करते हों। बैंक के अंशकालिक कर्मचारियों को भारतीय रिज़र्व बैंक स्‍टाफ उम्‍मीदवार के रूप में नहीं माना जाएगा।

(xxv) इस विज्ञापन और/अथवा इसके प्रतिउत्‍तर में किसी आवेदन की वजह से किसी मामले में कोई कानूनी कार्रवाई या कोई विवाद पैदा होता है तो किसी दावे या विवाद के संबंध में कोई भी कानूनी कार्रवाई केवल मुम्‍बई में शुरू हो सकती है और केवल मुम्‍बई में स्थित न्‍यायालयों/ट्रिब्‍युनलों/फोरमों के एकल और एकमात्र अधिकार क्षेत्र में ही वाद/मुकदमे की जांच होगी।

(xxvi) उम्‍मीदवार का परीक्षा/एलपीटी में प्रवेश पूर्णतया अनंतिम है। उम्‍मीदवार को कॉल लैटर भेजा गया है, केवल इस तथ्य का आशय यह नहीं है कि उसकी उम्‍मीदवारी को रिज़र्व बैंक ने पूरी तरह से स्‍वीकार कर लिया है।

नोट: कृपया नोट करें कि उपर्युक्त विज्ञापन पर जारी शुद्धिपत्रक, यदि कोई, केवल बैंक की वेबसाइट www.rbi.org.in पर ही प्रकाशित किया जाएगा।

(इस विज्ञापन का हिंदी संस्करण बैंक की हिंदी वेबसाइट पर उपलब्ध है।)

Caution

सावधानी

यह भारतीय रिज़र्व बैंक के ध्यान में आया है कि कुछ धोखेबाज बैंक में नौकरी प्रदान करने के लिए झूठे वादा कर रहे हैं, वे नकली डोमेन का उपयोग करके ईमेल के माध्यम से अपॉइंटमेंट लेटर भेज रहे हैं, जो भारतीय रिज़र्व बैंक से संबंधित नहीं हैं, लेकिन ये आरबीआई, रिज़र्वबैंक आदि जैसे शब्दों के उपयोग से संबंधित समान हो सकते हैं. यह स्पष्ट किया जाता है कि बैंक द्वारा भरी गई विभिन्न पोस्ट के लिए भर्ती का विज्ञापन हमारी आधिकारिक वेबसाइट पर किया जाता है. इसके अलावा, भर्ती से संबंधित सभी विवरण जैसे कॉल लेटर, इंटरव्यू शिड्यूल, अंतिम परिणाम आदि केवल हमारी आधिकारिक वेबसाइट https://opportunities.rbi.org.in पर प्रकाशित किए जाते हैं. इसे देखते हुए, भारतीय रिज़र्व बैंक सार्वजनिक सदस्यों को बैंक में नौकरी का आशा करने वाले धोखेबाजों द्वारा जारी नकली नियुक्ति पत्रों के बारे में जानकारी प्रदान करता है. अन्य स्रोतों से किसी भी विज्ञापन/संचार को वेबसाइट से प्रामाणिकता के लिए सत्यापित किया जाना चाहिए.

Web Content Display (Global)

RbiSocialMediaUtility

आरबीआई मोबाइल एप्लीकेशन इंस्टॉल करें और लेटेस्ट न्यूज़ का तुरंत एक्सेस पाएं!

Scan Your QR code to Install our app

RbiWasItHelpfulUtility

क्या यह पेज उपयोगी था?