मुद्रास्फीति पर घरेलू अपेक्षाओं का सर्वेक्षण - आरबीआई - Reserve Bank of India
मुद्रास्फीति पर घरेलू अपेक्षाओं का सर्वेक्षण
आज रिजर्व बैंक ने अपने द्विमासिक मुद्रास्फीति पर घरेलू अपेक्षाओं के सर्वेक्षण (IESH)1 के जुलाई 2021 चक्र के परिणाम जारी किए। कोविड-19 महामारी के चलते सर्वेक्षण टेलीफ़ोन पर जून 28 से जुलाई 9, 2021 के बीच 18 प्रमुख शहरों में जहां भी संभव हो सका, आमने सामने के साक्षात्कार द्वारा एवं अन्य स्थानों पर टेलीफोनिक साक्षात्कार के द्वारा आयोजित किया गया। इसके परिणाम2 5,963 शहरी परिवारों3 के प्रत्युत्तरों पर आधारित हैं। विशेष:
नोट: कृपया समय शृंखला डेटा के लिए एक्सेल फ़ाइल देखें।
1सर्वेक्षण के परिणाम उत्तरदाताओं के विचारों को दर्शाते हैं, जो जरूरी नहीं कि रिज़र्व बैंक द्वारा मान्यताप्राप्त हों। पिछले सर्वेक्षण चक्र के परिणाम बैंक की वेबसाइट पर जून 04, 2021 को जारी किए गए थे। 2यह सर्वेक्षण भारतीय रिज़र्व बैंक के द्वारा द्विमाही अंतरालों पर संचालित किया जाता है। यह सर्वेक्षण निकट भविष्य में मुद्रास्फीतिकारी दबावों पर उत्तरदाताओं से प्राप्त यथापेक्षित उपयोगी निदेशात्मक जानकारी प्रदान करता है और उनकी स्वयं की खपत प्रवृत्ति को प्रतिबिंबित करता है। अतः इन्हें मुद्रास्फीति पर पारिवारिक इकाइयो की भावनाओं के रूप में माना जाना चाहिए। 3सर्वेक्षण के पिछले चक्रों के लिए यूनिट-स्तर के डेटा, बैंक के भारतीय अर्थव्यवस्था पर डेटाबेस (DBIE) पोर्टल पर उपलब्ध हैं (वेबलिंक: https://dbie.rbi.org.in/DBIE/dbie.rbi?site=unitLevelData)। |