RbiSearchHeader

Press escape key to go back

पिछली खोज

थीम
थीम
टेक्स्ट का साइज़
टेक्स्ट का साइज़
S1

RbiAnnouncementWeb

RBI Announcements
RBI Announcements

Debt Management Overview About Us

परिचय परिचय

परिचय

सरकार के बैंकिंग लेनदेनों का प्रबंध करना रिज़र्व बैंक की प्रमुख भूमिका है। सरकार को व्‍यक्ति, कारोबार और बैंकों की भांति अपने वित्‍तीय लेनदेनों, जिसके अंतर्गत जनता से संसाधनों का जुटाया जाना भी शामिल है, को दक्षतापूर्वक और प्रभावी तरीके से पूरा करने के लिए एक बैंकर की आवश्‍यकता पड़ती है।

आरंभ से ही, भारतीय रिज़र्व बैंक ने सरकार के बैंकिंग लेन-देनों के प्रबंध से संबन्धित परंपरागत केंद्रीय बैंकिंग का कार्य संभाला हुआ है। भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 में यह अपेक्षित है कि केंद्र सरकार भारत में अपनी समस्त धनराशि, विप्रेषण, विनिमय और बैंकिंग लेन-देन तथा लोक ऋण के प्रबंध का कार्य भारतीय रिज़र्व बैंक को सौंपे। सरकार अपनी नकदी शेष राशियों को भी रिज़र्व बैंक में जमा करती है। रिज़र्व बैंक, करार के द्वारा, राज्य सरकारों के बैंकर के रूप में भी कार्य कर सकता है। वर्तमान में, रिज़र्व बैंक भारत में सिक्किम को छोड़कर अन्य सभी राज्यों (पुडुचेरी और जम्मू-कश्मीर संघ शासित प्रदेश सहित) के लिए बैंकर के रूप में कार्य करता है। सिक्किम के लिए लोक ऋण के प्रबंध के संबंध में रिज़र्व बैंक ने सीमित करार किया है।

रिज़र्व बैंक ने दायित्वों को सुस्पष्ट तरीके से परिभाषित किया है और सरकारों को विभिन्न सेवाएँ प्रदान करता है। सरकार के बैंकर के रूप में, रिज़र्व बैंक विभिन्न सरकारी विभागों की ओर से राशि प्राप्त करता है और भुगतान करता है। रिज़र्व बैंक सरकारों की ओर से ऋण जारी करने का कार्य भी करता है और उनका प्रबंध करता है। वह सरकारों को उनकी प्राप्तियों और भुगतानों में अस्थायी असंतुलनों को दूर करने के लिए सरकारों को अर्थोपाय अग्रिम-अल्पावधि ब्याजयुक्त अग्रिम भी प्रदान करता है। इसके अतिरिक्त, संविभाग प्रबन्धकर्ता की भांति वह सरकार की अधिशेष नकदी राशि के निवेश की व्यवस्था भी करता है। जब भी ऐसा करने के लिए कहा जाता है तो रिज़र्व बैंक मौद्रिक तथा बैंकिंग संबंधी मामलों के विषय में सरकार के सलाहकार के रूप में भी कार्य करता है। केंद्र सरकार तथा राज्य सरकारें समेकित निधि, आकस्मिकता निधि और लोक खाते से धनराशि की प्राप्ति, अभिरक्षा और संवितरण के लिए नियम बना सकती है। ये नियम कानूनी तौर पर रिज़र्व बैंक के इन निधियों के खातों पर बाध्यकारी हैं।

सरकारों के लिए बैंकिंग कार्य रिज़र्व बैंक के कार्यालय/शाखा कार्यालयों में लोक लेखा विभागों द्वारा किए जाते हैं। चूंकि केवल 29 स्थानों पर रिज़र्व बैंक कार्यालय स्थित हैं। अतः रिज़र्व बैंक सरकार की ओर से बैंकिंग कार्य करने के संबंध में अन्य बैंकों को अपने एजेंटों के रूप में नियुक्त करता है। रिज़र्व बैंक अपनी ओर से सरकारी कार्य करने के लिए बैंकों को एजेंसी बैंक प्रभारों का भुगतान करता है। नए ऋण जारी करने के कार्य सहित लोक ऋण का प्रबंध कार्य केंद्रीय कार्यालय में आंतरिक ऋण प्रबंध विभाग और रिज़र्व बैंक के कार्यालयों/शाखा कार्यालयों में लोक ऋण कार्यालय द्वारा किया जाता है। केंद्र तथा राज्य दोनों सरकारी लेखों के अंतिम संकलन का कार्य रिज़र्व बैंक के नागपुर कार्यालय में केंद्रीय लेखा अनुभाग में किया जाता है।

RBI Overview Debt Management Simple Content

लोक ऋण प्रबंध

केंद्रीय बजट में केंद्र सरकार की वार्षि‍क उधार आवश्यकता नि‍र्धारि‍त की जाती है। ब्‍याज दर, ऋण जुटाने का समय और पद्धति‍ जैसे मानदंड चलनि‍धि‍ की स्थिति और बाज़ार सम्भावनाओं से प्रभावि‍त होते हैं। रि‍ज़र्व बैंक की ऋण प्रबंध नीति‍ का लक्ष्य रहता है उधार की लागत कम-से-कम करना, रोल-ओवर जोखि‍म कम करना, ऋण की परि‍पक्वता के स्वरूप को सरल बनाना और सक्रि‍य गौण बाज़ार के वि‍कास के जरि‍ये सरकारी प्रति‍भूति‍ बाज़ारों की गहनता और तरलता स्थि‍ति‍ में सुधार लाना।

 

Debt Management Key Topics

मुख्य विषय

Debt Management Overview Accordion

प्रशासनिक व्यवस्था के अंतर्गत केंद्र सरकार के लिए यह अपेक्षित है कि वह रिज़र्व बैंक में न्यूनतम नकदी शेष बनाए रखें।

वर्ष 1976 में आरंभ की गयी योजना के अंतर्गत, केंद्र सरकार के प्रत्येक मंत्रालय और विभाग को अपने लेन-देन करने के लिए सार्वजनिक क्षेत्र का एक विशेष बैंक आवंटित किया गया है। इसलिए उन मामलों को छोड़कर जहां रिज़र्व बैंक को किसी विशेष मंत्रालय अथवा विभाग के लिए बैंकर के रूप में नामित किया गया है, पहले की तरह रिज़र्व बैंक सरकार के दैनंदिन लेन-देनों का कार्य अब नहीं संभालता है।

सरकार के बैंकर के रूप में, रिज़र्व बैंक समग्र निधि स्थिति ब्यौरेवार तैयार करता है और अपनी लेखा पुस्तिकाओं में शेष राशि, सरकार को प्रदान किए गए अर्थोपाय अग्रिम और अधिशेष निधि में से किए गए निवेशों की दैनिक सूचना भेजता है। दैनिक सूचनाओं के साथ-साथ मासिक विवरण भी भेजे जाते हैं।

सभी राज्य सरकारों को रिज़र्व बैंक में न्यूनतम शेष राशि रखना आवश्यक है। यह राशि अलग-अलग राज्य के लिए राज्य बजट और आर्थिक गतिविधि के सापेक्ष आकार के आधार पर भिन्न-भिन्न होती है। प्राप्तियों और भुगतानों के नकदी प्रवाह में अस्थायी असंतुलन को दूर करने के लिए रिज़र्व बैंक राज्य सरकारों को अर्थोपाय अग्रिम/ओवरड्राफ्ट उपलब्ध करता है। राज्य सरकारों के लिए अर्थोपाय अग्रिम योजना में विशेष आहरण सुविधा (एसडीएफ़) और सामान्य अर्थोपाय अग्रिम का प्रावधान है। एसडीएफ़ राज्य सरकार द्वारा धारित सरकारी प्रतिभूतियों के संपार्श्विक पर दिये जाते हैं। समेकित शोधन निधि और गारंटी मोचन निधि में राज्यों की सहभागिता को बढ़ाने के लिए इन निधियों में वृद्धिशील निवेश भी एसडीएफ़ का लाभ लेने के लिए पात्र है। एक बार एसडीएफ़ की सीमा समाप्त हो जाने पर राज्य सरकार को सामान्य अर्थोपाय अग्रिम प्रदान किए जाते हैं। सामान्य अर्थोपाय अग्रिम की सीमाएं लॉटरी व्यय और प्राकृतिक आपदाओं जैसे तदर्थ और अस्थिर व्यय को छोड़कर, राज्य के वास्तविक राजस्व और पूंजीगत व्यय के तीन वर्ष के औसत पर आधारित होती हैं। अर्थोपाय अग्रिम की सीमा से अधिक आहरण को ओवरड्राफ्ट मान लिया जाता है। एक राज्य सरकार का खाता ओवरड्राफ्ट में कुछ क्रमिक कार्यदिवसों के लिए रखा जा सकता है। अर्थोपाय अग्रिम पर ब्याज दर रेपो से संबंध है। राज्य सरकारों की अधिदेश राशि को स्वतः ही अनुदेशों के अनुसार भारत सरकार के 14-दिवसीय मध्यवर्ती खजाना बिलों में निवेश किया जाता है।

रिज़र्व बैंक केंद्र तथा राज्य सरकारों की ओर से लोक ऋण का प्रबंध करता है। इसमें रुपया ऋण जारी करना, रुपया ऋणों का विमोचन, ऋण पर ब्याज का भुगतान और इन ऋणों की चुकौती और ऋण प्रमाणपत्र तथा उनके पंजीकरण से संबन्धित अन्य परिचालनगत मामले शामिल हैं।

उधार कार्यक्रम बनाते समय वर्ष के दौरान परिपक्व होने वाले केंद्र और राज्य ऋणों की राशि, उपलब्ध संसाधनों का अनुमान, विभिन्न अवधि में प्रतिभूतियों के लिए बाजार मांग आदि कारकों को ध्यान में रखा जाता है।

Debt Management Legal Framework

Web Content Display

आरबीआई मोबाइल एप्लीकेशन इंस्टॉल करें और लेटेस्ट न्यूज़ का तुरंत एक्सेस पाएं!

Scan Your QR code to Install our app

RbiWasItHelpfulUtility

पृष्ठ अंतिम बार अपडेट किया गया: नवंबर 23, 2022

क्या यह पेज उपयोगी था?