धोखाधड़ी के ईमेल, कॉल और ईमेल पर एसएमएस - आरबीआई - Reserve Bank of India
आरबीआई सावधानी पर एसएमएस
1. रिटर्न में बड़ी राशि प्राप्त करने के लिए फीस या शुल्क का भुगतान न करें. आरबीआई/आरबीआई गवर्नर/सरकार कभी भी ऐसा ईमेल/एसएमएस/कॉल नहीं भेजती. अधिक जानकारी के लिए, 8691960000 पर मिस्ड कॉल दें
2. अगर आपको आरबीआई/सरकारी निकाय से लॉटरी विनिंग या सस्ते फंड का ऑफर प्राप्त होता है, तो https://sachet.rbi.org.in/Complaints/Add पर शिकायत करें
आरबीआई सावधानी पर ओबीडी
धोखाधड़ी करने वालों को हर बार आपको डुप करने का एक नया तरीका मिलता है. कभी-कभी वे आपसे आपके लॉटरी विनिंग का क्लेम करने के लिए रिज़र्व बैंक में पैसे जमा करने के लिए कहेंगे या कभी-कभी वे आपसे आने वाली कुछ वस्तुओं को रिलीज करने के लिए कस्टम ड्यूटी का भुगतान करने के लिए कह सकते हैं. अगर आपको ऐसे ऑफर मिलते हैं, तो कृपया स्थानीय पुलिस या sachet.rbi.org.in पर साइबर क्राइम ब्रांच में शिकायत करें.
'और सुनो आरबीआई क्या कहता है।'
- भारतीय रिज़र्व बैंक व्यक्तियों के अकाउंट नहीं खोलता है. इसलिए रिज़र्व बैंक में पैसे जमा करने का कोई प्रश्न नहीं है. कृपया किसी अज्ञात व्यक्ति से प्राप्त एसएमएस, कॉल या ईमेल द्वारा गलत मार्गदर्शन न करें और किसी भी बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर न करें.
- अपने बैंक अकाउंट का विवरण या CVV, OTP या PIN किसी के साथ शेयर न करें. रिज़र्व बैंक भूल जाएं, यहां तक कि आपका बैंक भी एसएमएस, फोन या ईमेल पर ऐसे विवरण नहीं मांगेगा.
अधिक जानकारी के लिए rbi.org.in पर आरबीआई सावधानी पेज पर जाएं.
क्विक लिंक
आप जिस विषय पर और अधिक जानना चाहते हैं, उस पर क्लिक कीजिए और विस्तृत जानकारी पाइए.अगर आपको किसी और स्पष्टीकरण की आवश्यकता हो, तो कृपया हमें rbikehtahai@rbi.org.in पर लिखें.
अपने फाइनेंस की सुरक्षा करें
डिजिटल बैंकिंग में स्विच करें
अपनी करेंसी जानें
बैंक स्मार्टर
पृष्ठ अंतिम बार अपडेट किया गया: मई 23, 2022