Press Releases - Research and Data - आरबीआई - Reserve Bank of India
प्रेस प्रकाशनियां
1. भारतीय रिज़र्व बैंक–देयताएं और आस्तियां * (₹ करोड़) मद 2024 2025 घट-बढ़ 3 मई 25 अप्रैल 2 मई सप्ताह वर्ष 1 2 3 4 5 4. ऋण और अग्रिम 4.1 केंद्र सरकार - 0 0 0 0 4.2 राज्य सरकारें 19755 22324 38480 16156 18726 * आंकडे अनंतिम हैं; घट-बढ़, यदि कोई है, तो पूर्णांक के कारण है।
1. भारतीय रिज़र्व बैंक–देयताएं और आस्तियां * (₹ करोड़) मद 2024 2025 घट-बढ़ 3 मई 25 अप्रैल 2 मई सप्ताह वर्ष 1 2 3 4 5 4. ऋण और अग्रिम 4.1 केंद्र सरकार - 0 0 0 0 4.2 राज्य सरकारें 19755 22324 38480 16156 18726 * आंकडे अनंतिम हैं; घट-बढ़, यदि कोई है, तो पूर्णांक के कारण है।
भारतीय रिज़र्व बैंक ने 02 मई 2025 को समाप्त सप्ताह के लिए आरक्षित मुद्रा पर आंकड़े आज जारी किए।
भारतीय रिज़र्व बैंक ने 02 मई 2025 को समाप्त सप्ताह के लिए आरक्षित मुद्रा पर आंकड़े आज जारी किए।
भारतीय रिज़र्व बैंक सितंबर 2007 से पेशेवर पूर्वानुमानकर्ताओं का सर्वेक्षण (एसपीएफ) आयोजित करता रहा है और समेकित परिणाम नियमित रूप से वेब-आलेखों के रूप में बैंक की वेबसाइट पर जारी किए जाते रहे हैं। पारदर्शिता और शोध पहल को बढ़ावा देने के लिए, भारतीय रिज़र्व बैंक अब पूर्वानुमानकर्ताओं की वैयक्तिक पहचान योग्य जानकारी का प्रकटन न करते हुए एसपीएफ के हाल के दौर (61वें दौर से) से वैयक्तिक उत्तरदाता-स्तरीय पूर्वानुमानों को जारी करना आरंभ करेगा
भारतीय रिज़र्व बैंक सितंबर 2007 से पेशेवर पूर्वानुमानकर्ताओं का सर्वेक्षण (एसपीएफ) आयोजित करता रहा है और समेकित परिणाम नियमित रूप से वेब-आलेखों के रूप में बैंक की वेबसाइट पर जारी किए जाते रहे हैं। पारदर्शिता और शोध पहल को बढ़ावा देने के लिए, भारतीय रिज़र्व बैंक अब पूर्वानुमानकर्ताओं की वैयक्तिक पहचान योग्य जानकारी का प्रकटन न करते हुए एसपीएफ के हाल के दौर (61वें दौर से) से वैयक्तिक उत्तरदाता-स्तरीय पूर्वानुमानों को जारी करना आरंभ करेगा
1. भारतीय रिज़र्व बैंक–देयताएं और आस्तियां* (₹करोड़) मद 2024 2025 घट-बढ़ 26 अप्रैल 18 अप्रैल 25 अप्रैल सप्ताह वर्ष 1 2 3 4 5 4. ऋण और अग्रिम 4.1 केंद्र सरकार - 0 0 0 0 4.2 राज्य सरकारें 13284 36792 22324 -14467 9040 * आंकडे अनंतिम हैं; घट-बढ़, यदि कोई है, तो पूर्णांक के कारण है।
1. भारतीय रिज़र्व बैंक–देयताएं और आस्तियां* (₹करोड़) मद 2024 2025 घट-बढ़ 26 अप्रैल 18 अप्रैल 25 अप्रैल सप्ताह वर्ष 1 2 3 4 5 4. ऋण और अग्रिम 4.1 केंद्र सरकार - 0 0 0 0 4.2 राज्य सरकारें 13284 36792 22324 -14467 9040 * आंकडे अनंतिम हैं; घट-बढ़, यदि कोई है, तो पूर्णांक के कारण है।
अप्रैल 2025 माह के दौरान प्राप्त अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों (एससीबी) (क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों और लघु वित्त बैंकों को छोड़कर) की ऋण और जमा ब्याज दरों के आंकड़े तालिका 1 से 7 में दर्शाए गए हैं।
अप्रैल 2025 माह के दौरान प्राप्त अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों (एससीबी) (क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों और लघु वित्त बैंकों को छोड़कर) की ऋण और जमा ब्याज दरों के आंकड़े तालिका 1 से 7 में दर्शाए गए हैं।
मार्च 2025 के दौरान सेवाओं के निर्यातों और आयातों का मूल्य निम्नलिखित सारणी में दिया गया है। अंतर्राष्ट्रीय सेवा व्यापार (मिलियन अमेरिकी डॉलर) माह प्राप्तियां (निर्यात) भुगतान (आयात) जनवरी– 2025 34,726 (12.0) 16,706 (12.6) फरवरी– 2025 31,625 (11.6) 14,506 (-4.8) मार्च– 2025 35,600 (18.6) 17,475 (5.3) नोट: (i) जनवरी-मार्च के आंकड़े अनंतिम हैं; तथा (ii) कोष्ठक में आंकड़े पिछले वर्ष के इसी माह के आंकड़ों की संवृद्धि दर हैं जिन्हें भुगतान संतुलन सांख्यिकी के आधार पर संशोधित किया गया है।
मार्च 2025 के दौरान सेवाओं के निर्यातों और आयातों का मूल्य निम्नलिखित सारणी में दिया गया है। अंतर्राष्ट्रीय सेवा व्यापार (मिलियन अमेरिकी डॉलर) माह प्राप्तियां (निर्यात) भुगतान (आयात) जनवरी– 2025 34,726 (12.0) 16,706 (12.6) फरवरी– 2025 31,625 (11.6) 14,506 (-4.8) मार्च– 2025 35,600 (18.6) 17,475 (5.3) नोट: (i) जनवरी-मार्च के आंकड़े अनंतिम हैं; तथा (ii) कोष्ठक में आंकड़े पिछले वर्ष के इसी माह के आंकड़ों की संवृद्धि दर हैं जिन्हें भुगतान संतुलन सांख्यिकी के आधार पर संशोधित किया गया है।
भारतीय रिज़र्व बैंक ने आज वर्ष 2024-25 के अक्तूबर-दिसंबर के लिए अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के भुगतान संतुलन और अंतरराष्ट्रीय निवेश स्थिति मैनुअल (बीपीएम6) फार्मेट के अनुसार भारत की अदृश्य मदों पर आंकड़े जारी किए।
भारतीय रिज़र्व बैंक ने आज वर्ष 2024-25 के अक्तूबर-दिसंबर के लिए अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के भुगतान संतुलन और अंतरराष्ट्रीय निवेश स्थिति मैनुअल (बीपीएम6) फार्मेट के अनुसार भारत की अदृश्य मदों पर आंकड़े जारी किए।
भारतीय रिज़र्व बैंक ने 25 अप्रैल 2025 को समाप्त सप्ताह के लिए आरक्षित मुद्रा और 18 अप्रैल 2025 को समाप्त पखवाड़े के लिए मुद्रा आपूर्ति पर आंकड़े आज जारी किए।
भारतीय रिज़र्व बैंक ने 25 अप्रैल 2025 को समाप्त सप्ताह के लिए आरक्षित मुद्रा और 18 अप्रैल 2025 को समाप्त पखवाड़े के लिए मुद्रा आपूर्ति पर आंकड़े आज जारी किए।
मार्च 2025 माह के लिए 41 चुनिंदा अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों (एससीबी) से जुटाए गए बैंक ऋण के क्षेत्रवार अभिनियोजन संबंधी आंकड़े, जो सभी एससीबी द्वारा अभिनियोजित कुल खाद्येतर ऋण का लगभग 95 प्रतिशत होता है, विवरण I और II में दिए गए हैं। वर्ष-दर-वर्ष (व-द-व) आधार पर देखें तो, खाद्येतर बैंक ऋण 21 मार्च 2025 को समाप्त पखवाड़े की स्थिति के अनुसार 12.0 प्रतिशत की दर से बढ़ा3, जबकि पिछले वर्ष के इसी पखवाड़े (अर्थात, 22 मार्च 2024) में यह 16.3 प्रतिशत था ।
मार्च 2025 माह के लिए 41 चुनिंदा अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों (एससीबी) से जुटाए गए बैंक ऋण के क्षेत्रवार अभिनियोजन संबंधी आंकड़े, जो सभी एससीबी द्वारा अभिनियोजित कुल खाद्येतर ऋण का लगभग 95 प्रतिशत होता है, विवरण I और II में दिए गए हैं। वर्ष-दर-वर्ष (व-द-व) आधार पर देखें तो, खाद्येतर बैंक ऋण 21 मार्च 2025 को समाप्त पखवाड़े की स्थिति के अनुसार 12.0 प्रतिशत की दर से बढ़ा3, जबकि पिछले वर्ष के इसी पखवाड़े (अर्थात, 22 मार्च 2024) में यह 16.3 प्रतिशत था ।
भारतीय रिज़र्व बैंक नियमित रूप से ग्रामीण उपभोक्ता विश्वास सर्वेक्षण (आरसीसीएस) आयोजित करता रहा है। सर्वेक्षण का मई 2025 दौर शुरू किया जा रहा है। सर्वेक्षण का उद्देश्य 31 राज्यों/ केंद्र शासित प्रदेशों - दिल्ली, तेलंगाना, असम, बिहार, गुजरात, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, केरल, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, ओडिशा, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु, झारखंड, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा, मेघालय, आंध्र प्रदेश, सिक्किम, गोवा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम और केंद्र शासित
भारतीय रिज़र्व बैंक नियमित रूप से ग्रामीण उपभोक्ता विश्वास सर्वेक्षण (आरसीसीएस) आयोजित करता रहा है। सर्वेक्षण का मई 2025 दौर शुरू किया जा रहा है। सर्वेक्षण का उद्देश्य 31 राज्यों/ केंद्र शासित प्रदेशों - दिल्ली, तेलंगाना, असम, बिहार, गुजरात, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, केरल, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, ओडिशा, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु, झारखंड, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा, मेघालय, आंध्र प्रदेश, सिक्किम, गोवा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम और केंद्र शासित
पृष्ठ अंतिम बार अपडेट किया गया: मई 09, 2025