विनियमन समीक्षा प्राधिकरण (आरआरए 2.0) – अंतरिम संस्तुतियां – विवरणियों की ऑनलाइन प्रस्तुति - आरबीआई - Reserve Bank of India
विनियमन समीक्षा प्राधिकरण (आरआरए 2.0) – अंतरिम संस्तुतियां – विवरणियों की ऑनलाइन प्रस्तुति
आरबीआई/2021-22/173 फरवरी 18, 2022 प्रति, मार्केट के सभी पात्र सहभागी महोदया / महोदया, विनियमन समीक्षा प्राधिकरण (आरआरए 2.0) – अंतरिम संस्तुतियां – कृपया उक्त विषय पर 18 फरवरी 2022 को जारी प्रेस विज्ञप्ति का अवलोकन कीजिए। 2. आरआरए 2.0 की अंतरिम संस्तूतियों को क्रियान्वित करने के एक भाग के तौर पर यह प्रस्तावित किया जाता है कि अनुलग्नक में सूचीबद्ध कागज आधारित / ई-मेल आधारित विवरणियों को ऑनलाइन फाइलिंग में परिवर्तित कर दिया जाए। इस अनुलग्नक में सूचीबद्ध विवरणियों की ऑनलाइन फाइलिंग की सटीक तारीख बाद में अधिसूचित की जाएगी। तब तक के लिए विवरणियों की प्रस्तुति उसी प्रकार जारी रखी जाए जैसे अब तक किया जाता था। भवदीया, (डिम्पल भांडिया) संलग्नक : यथोक्त विवरणियों की सूची जिन्हें ऑनलाइन प्रस्तुति में परिवर्तित किया जाना है
|