नागरिक कार्नर - आरबीआई - Reserve Bank of India
विहंगावलोकन
भारतीय रिज़र्व बैंक – भारत का केंद्रीय बैंक – इस संपर्क प्रयास में आपका स्वागत करता है। देश का केंद्रीय बैंक होने के नाते हम आपकी संपत्ति किस तरह से सुरक्षित रहे इसकी जानकारी देकर आपको समर्थ बनाना इन प्रत्यनों में से एक है।
इस साइट पर - जो आप तक पहुंचने का एक माध्यम है - हम आपको अपनी भाषा में ऐसी जानकारी देने का प्रयास करेंगे जिसका आप उपयोग कर सकें। आरंभ में आप भारतीय रिज़र्व बैंक की भूमिका और कार्यपद्धति तथा भारता का केंद्रीय बैंक किस प्रकार आपके लिए प्रासंगिक है, इसके बारे में पढ़ सकेंगे। आप भारतीय रिज़र्व बैंक के विनियमों को भी पढ़ सकेंगे जो बैंक के साथ आपके संबंध को संचालित करता है। आप हमसे प्रश्न पूछ सकेंगे और अपनी शंकाओं का समाधान प्राप्त कर सकेंगे। साथ ही, आप अपने बैंक अथवा भारतीय रिज़र्व बैंक के किसी भी विभाग या कार्यालय द्वारा दी गई सेवा में हुई त्रुटि के विरूद्ध शिकायत भी दर्ज कर सकेंगे। हम आपको मुद्रा, बैंकिं और वित्त संबंधित सामग्री भी उपलब्ध करायेंगे जिसमें कुछ तो उपयोगी होगी और कुछ रोजक भी, क्योंकि ...
...हम समझते हैं कि आम जनता को समर्थ बनाना ही संपत्ति के संरक्षण का निश्चित तथा सुरक्षित रास्ता है।