Press Releases - Monetary Policy - आरबीआई - Reserve Bank of India
प्रेस प्रकाशनियां
6 अक्तूबर 2023 विकासात्मक और विनियामक नीतियों पर वक्तव्य यह वक्तव्य (i) विनियमन (ii) भुगतान प्रणाली और (iii) उपभोक्ता संरक्षण से संबंधित विभिन्न विकासात्मक और विनियामक नीतिगत उपाय निर्धारित करता है। I. विनियमन 1. अग्रिमों से संबंधित आय निर्धारण, आस्ति वर्गीकरण और प्रावधानीकरण के लिए विवेकपूर्ण ढांचा - कार्यान्वयन के अंतर्गत परियोजनाएं परियोजना वित्त, आम तौर पर लंबे निर्माण- पूर्व अवधि सहित अन्य बातों के साथ-साथ विभिन्न जटिलताओं से चित्रित होता है। परियोजना वित्त को नियंत्रित करने वाले मौजूदा विनियामक ढांचे को सुदृढ़ करने और सभी विनियमित संस्थाओं में निर्देशों को सुसंगत बनाने की दृष्टि से, कार्यान्वयन के अंतर्गत परियोजनाओं के लिए मौजूदा विवेकपूर्ण मानदंडों की समीक्षा की गई है और सभी विनियमित संस्थाओं के लिए लागू एक व्यापक विनियामक ढांचा जारी करने का प्रस्ताव है। उपरोक्त संबंधी विस्तृत दिशानिर्देशों का मसौदा अलग से जारी किए जाएगा।
6 अक्तूबर 2023 विकासात्मक और विनियामक नीतियों पर वक्तव्य यह वक्तव्य (i) विनियमन (ii) भुगतान प्रणाली और (iii) उपभोक्ता संरक्षण से संबंधित विभिन्न विकासात्मक और विनियामक नीतिगत उपाय निर्धारित करता है। I. विनियमन 1. अग्रिमों से संबंधित आय निर्धारण, आस्ति वर्गीकरण और प्रावधानीकरण के लिए विवेकपूर्ण ढांचा - कार्यान्वयन के अंतर्गत परियोजनाएं परियोजना वित्त, आम तौर पर लंबे निर्माण- पूर्व अवधि सहित अन्य बातों के साथ-साथ विभिन्न जटिलताओं से चित्रित होता है। परियोजना वित्त को नियंत्रित करने वाले मौजूदा विनियामक ढांचे को सुदृढ़ करने और सभी विनियमित संस्थाओं में निर्देशों को सुसंगत बनाने की दृष्टि से, कार्यान्वयन के अंतर्गत परियोजनाओं के लिए मौजूदा विवेकपूर्ण मानदंडों की समीक्षा की गई है और सभी विनियमित संस्थाओं के लिए लागू एक व्यापक विनियामक ढांचा जारी करने का प्रस्ताव है। उपरोक्त संबंधी विस्तृत दिशानिर्देशों का मसौदा अलग से जारी किए जाएगा।
6 अक्तूबर 2023 6 अक्तूबर 2023 को आयोजित 14-दिवसीय परिवर्तनीय दर प्रतिवर्ती रेपो नीलामी का परिणाम अवधि14-दिवसीय अधिसूचित राशि (₹ करोड़ में)50,000 प्राप्त प्रस्तावों की कुल राशि (₹ करोड़ में)6,668 स्वीकृत राशि (₹ करोड़ में)6,668 कट ऑफ दर (%)6.49 भारित औसत दर (%)6.49 कट ऑफ दर पर प्राप्त प्रस्तावों के आंशिक स्वीकृति का प्रतिशतलागू नहीं अजीत प्रसाद निदेशक (संचार) प्रेस प्रकाशनी: 2023-2024/1061
6 अक्तूबर 2023 6 अक्तूबर 2023 को आयोजित 14-दिवसीय परिवर्तनीय दर प्रतिवर्ती रेपो नीलामी का परिणाम अवधि14-दिवसीय अधिसूचित राशि (₹ करोड़ में)50,000 प्राप्त प्रस्तावों की कुल राशि (₹ करोड़ में)6,668 स्वीकृत राशि (₹ करोड़ में)6,668 कट ऑफ दर (%)6.49 भारित औसत दर (%)6.49 कट ऑफ दर पर प्राप्त प्रस्तावों के आंशिक स्वीकृति का प्रतिशतलागू नहीं अजीत प्रसाद निदेशक (संचार) प्रेस प्रकाशनी: 2023-2024/1061
6 अक्तूबर 2023 गवर्नर का वक्तव्य: 6 अक्तूबर 2023 कौटिल्य ने दो हजार वर्षों से भी पूर्व अपने अर्थशास्त्र में कहा था: "स्थिरता किसी राष्ट्र को न केवल अपने धन को समान रूप से साझा करने में सक्षम बनाती है बल्कि उसे बढ़ाने में भी सक्षम बनाती है"।1 ये शब्द आज भी प्रासंगिक हैं। वस्तुतः उनकी शाश्वत वैधता है। समष्टि आर्थिक स्थिरता और समावेशी संवृद्धि किसी देश की प्रगति के मूल सिद्धांत हैं। हाल के वर्षों में कई और अद्वितीय आघातों के दौरान हमने जो नीतिगत मिश्रण अपनाया है, उससे समष्टि आर्थिक और वित्तीय स्थिरता को बढ़ावा मिला है। बाह्य क्षेत्र भी उत्कृष्ट रूप से प्रबंधनीय बना हुआ है। एक दशक पहले जिस दोहरे तुलन-पत्र दबाव का सामना करना पड़ा था, उसका स्थान अब बैंकों और कॉरपोरेट्स दोनों के स्वस्थ तुलन-पत्र के साथ दोहरे तुलन-पत्र लाभ ने ले लिया है। भारत विश्व का नया संवृद्धि इंजन बनने की ओर अग्रसर है।
6 अक्तूबर 2023 गवर्नर का वक्तव्य: 6 अक्तूबर 2023 कौटिल्य ने दो हजार वर्षों से भी पूर्व अपने अर्थशास्त्र में कहा था: "स्थिरता किसी राष्ट्र को न केवल अपने धन को समान रूप से साझा करने में सक्षम बनाती है बल्कि उसे बढ़ाने में भी सक्षम बनाती है"।1 ये शब्द आज भी प्रासंगिक हैं। वस्तुतः उनकी शाश्वत वैधता है। समष्टि आर्थिक स्थिरता और समावेशी संवृद्धि किसी देश की प्रगति के मूल सिद्धांत हैं। हाल के वर्षों में कई और अद्वितीय आघातों के दौरान हमने जो नीतिगत मिश्रण अपनाया है, उससे समष्टि आर्थिक और वित्तीय स्थिरता को बढ़ावा मिला है। बाह्य क्षेत्र भी उत्कृष्ट रूप से प्रबंधनीय बना हुआ है। एक दशक पहले जिस दोहरे तुलन-पत्र दबाव का सामना करना पड़ा था, उसका स्थान अब बैंकों और कॉरपोरेट्स दोनों के स्वस्थ तुलन-पत्र के साथ दोहरे तुलन-पत्र लाभ ने ले लिया है। भारत विश्व का नया संवृद्धि इंजन बनने की ओर अग्रसर है।
6 अक्तूबर 2023 मौद्रिक नीति वक्तव्य, 2023-24 मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) का संकल्प 4-6 अक्तूबर 2023 वर्तमान और उभरती समष्टि-आर्थिक परिस्थिति का आकलन करने के आधार पर मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) ने आज (6 अक्तूबर 2023) अपनी बैठक में यह निर्णय लिया है कि: चलनिधि समायोजन सुविधा (एलएएफ) के अंतर्गत नीतिगत रेपो दर को 6.50 प्रतिशत पर यथावत् रखा जाए। स्थायी जमा सुविधा (एसडीएफ) दर 6.25 प्रतिशत तथा सीमांत स्थायी सुविधा (एमएसएफ) दर और बैंक दर 6.75 प्रतिशत पर यथावत् बनी हुई है। एमपीसी ने निभाव को वापस लेने पर ध्यान केंद्रित रखने का भी निर्णय लिया ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि मुद्रास्फीति उतरोत्तर संवृद्धि को समर्थन प्रदान करते हुए लक्ष्य के साथ संरेखित हो। ये निर्णय, संवृद्धि को समर्थन प्रदान करते हुए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) मुद्रास्फीति को +/- 2 प्रतिशत के दायरे में रखते हुए 4 प्रतिशत का मध्यावधि लक्ष्य हासिल करने के अनुरूप है। इस निर्णय में अंतर्निहित मुख्य विचार नीचे दिए गए विवरण में व्यक्त किए गए हैं।
6 अक्तूबर 2023 मौद्रिक नीति वक्तव्य, 2023-24 मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) का संकल्प 4-6 अक्तूबर 2023 वर्तमान और उभरती समष्टि-आर्थिक परिस्थिति का आकलन करने के आधार पर मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) ने आज (6 अक्तूबर 2023) अपनी बैठक में यह निर्णय लिया है कि: चलनिधि समायोजन सुविधा (एलएएफ) के अंतर्गत नीतिगत रेपो दर को 6.50 प्रतिशत पर यथावत् रखा जाए। स्थायी जमा सुविधा (एसडीएफ) दर 6.25 प्रतिशत तथा सीमांत स्थायी सुविधा (एमएसएफ) दर और बैंक दर 6.75 प्रतिशत पर यथावत् बनी हुई है। एमपीसी ने निभाव को वापस लेने पर ध्यान केंद्रित रखने का भी निर्णय लिया ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि मुद्रास्फीति उतरोत्तर संवृद्धि को समर्थन प्रदान करते हुए लक्ष्य के साथ संरेखित हो। ये निर्णय, संवृद्धि को समर्थन प्रदान करते हुए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) मुद्रास्फीति को +/- 2 प्रतिशत के दायरे में रखते हुए 4 प्रतिशत का मध्यावधि लक्ष्य हासिल करने के अनुरूप है। इस निर्णय में अंतर्निहित मुख्य विचार नीचे दिए गए विवरण में व्यक्त किए गए हैं।
5 अक्तूबर 2023 भारतीय रिज़र्व बैंक 22 सितंबर 2023 को चलनिधि समायोजन सुविधा के अंतर्गत 14-दिवसीय परिवर्तनीय दर प्रतिवर्ती रेपो नीलामी आयोजित करेगा वर्तमान और उभरती चलनिधि स्थितियों की समीक्षा के बाद, यह निर्णय लिया गया है कि 22 सितंबर 2023, शुक्रवार को निम्नानुसार परिवर्तनीय दर प्रतिवर्ती रेपो नीलामी आयोजित की जाए: क्रम संख्या अधिसूचित राशि (₹ करोड़ में) अवधि (दिन) समयावधि प्रत्यावर्तन की तारीख 150,00014पूर्वाह्न 10:30 से पूर्वाह्न 11:006 अक्तूबर 2023(शुक्रवार) 2. भारतीय रिज़र्व बैंक की दिनांक 13 फरवरी 2020 की प्रेस प्रकाशनी 2019-2020/1947 में दिए अनुसार नीलामी के लिए परिचालन संबंधी दिशानिर्देश यथावत् रहेंगे।
5 अक्तूबर 2023 भारतीय रिज़र्व बैंक 22 सितंबर 2023 को चलनिधि समायोजन सुविधा के अंतर्गत 14-दिवसीय परिवर्तनीय दर प्रतिवर्ती रेपो नीलामी आयोजित करेगा वर्तमान और उभरती चलनिधि स्थितियों की समीक्षा के बाद, यह निर्णय लिया गया है कि 22 सितंबर 2023, शुक्रवार को निम्नानुसार परिवर्तनीय दर प्रतिवर्ती रेपो नीलामी आयोजित की जाए: क्रम संख्या अधिसूचित राशि (₹ करोड़ में) अवधि (दिन) समयावधि प्रत्यावर्तन की तारीख 150,00014पूर्वाह्न 10:30 से पूर्वाह्न 11:006 अक्तूबर 2023(शुक्रवार) 2. भारतीय रिज़र्व बैंक की दिनांक 13 फरवरी 2020 की प्रेस प्रकाशनी 2019-2020/1947 में दिए अनुसार नीलामी के लिए परिचालन संबंधी दिशानिर्देश यथावत् रहेंगे।
4 अक्टूबर 2023 29 सितंबर 2023 को समाप्त सप्ताह के लिए आरक्षित मुद्रा और 22 सितंबर 2023 को समाप्त पखवाड़े के लिए मुद्रा आपूर्ति भारतीय रिज़र्व बैंक ने 29 सितंबर 2023 को समाप्त सप्ताह के लिए आरक्षित मुद्रा और 22 सितंबर 2023 को समाप्त पखवाड़े के लिए मुद्रा आपूर्ति पर आंकड़े आज जारी किए।अजीत प्रसाद निदेशक (संचार) प्रेस प्रकाशनी: 2023-2024/1042
4 अक्टूबर 2023 29 सितंबर 2023 को समाप्त सप्ताह के लिए आरक्षित मुद्रा और 22 सितंबर 2023 को समाप्त पखवाड़े के लिए मुद्रा आपूर्ति भारतीय रिज़र्व बैंक ने 29 सितंबर 2023 को समाप्त सप्ताह के लिए आरक्षित मुद्रा और 22 सितंबर 2023 को समाप्त पखवाड़े के लिए मुद्रा आपूर्ति पर आंकड़े आज जारी किए।अजीत प्रसाद निदेशक (संचार) प्रेस प्रकाशनी: 2023-2024/1042
बैंक ऋण का क्षेत्र-वार अभिनियोजन – अगस्त 2023 अगस्त 20231 महीने के लिए 40 चुनिंदा अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों से जुटाए गए बैंक ऋण के क्षेत्र-वार अभिनियोजन संबंधी आंकड़े, जो सभी अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों द्वारा अभिनियोजित कुल खाद्येतर ऋण का लगभग 93 प्रतिशत होता है, विवरण I और II में दिए गए हैं। वर्ष-दर-वर्ष (व-द-व) आधार पर देखें तो, खाद्येतर बैंक ऋण2 में अगस्त 20233 में 15.0 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई, जबकि एक वर्ष पहले यह 16.0 प्रतिशत थी। बैंक ऋण3 के क्षेत्र-वार अभिनियोजन की मुख्य बातें नीचे दी गई हैं: कृषि और संबद्ध कार्यकलापों हेतु प्रदत्त ऋण संवृद्धि अगस्त 2023 में बढ़कर 16.6 प्रतिशत (वर्ष-दर-वर्ष) हो गई, जबकि एक वर्ष पहले यह 13.4 प्रतिशत थी। उद्योग क्षेत्र को प्रदत्त ऋण में अगस्त 2023 में 6.1 प्रतिशत (वर्ष-दर-वर्ष) की वृद्धि दर्ज की गई, जबकि यह अगस्त 2022 में 11.4 प्रतिशत थी। प्रमुख उद्योगों में, ‘मूल धातु और धातु उत्पाद’, एवं ‘कपड़ा’ हेतु प्रदत्त ऋण संवृद्धि (वर्ष-दर-वर्ष) अगस्त 2023 में पिछले वर्ष के इसी महीने की तुलना में बढ़ी, जबकि ‘रसायन और रासायनिक उत्पादों, ‘खाद्य प्रसंस्करण’ और ‘इन्फ्रास्ट्रक्चर’ की ऋण संवृद्धि में गिरावट आई।
बैंक ऋण का क्षेत्र-वार अभिनियोजन – अगस्त 2023 अगस्त 20231 महीने के लिए 40 चुनिंदा अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों से जुटाए गए बैंक ऋण के क्षेत्र-वार अभिनियोजन संबंधी आंकड़े, जो सभी अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों द्वारा अभिनियोजित कुल खाद्येतर ऋण का लगभग 93 प्रतिशत होता है, विवरण I और II में दिए गए हैं। वर्ष-दर-वर्ष (व-द-व) आधार पर देखें तो, खाद्येतर बैंक ऋण2 में अगस्त 20233 में 15.0 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई, जबकि एक वर्ष पहले यह 16.0 प्रतिशत थी। बैंक ऋण3 के क्षेत्र-वार अभिनियोजन की मुख्य बातें नीचे दी गई हैं: कृषि और संबद्ध कार्यकलापों हेतु प्रदत्त ऋण संवृद्धि अगस्त 2023 में बढ़कर 16.6 प्रतिशत (वर्ष-दर-वर्ष) हो गई, जबकि एक वर्ष पहले यह 13.4 प्रतिशत थी। उद्योग क्षेत्र को प्रदत्त ऋण में अगस्त 2023 में 6.1 प्रतिशत (वर्ष-दर-वर्ष) की वृद्धि दर्ज की गई, जबकि यह अगस्त 2022 में 11.4 प्रतिशत थी। प्रमुख उद्योगों में, ‘मूल धातु और धातु उत्पाद’, एवं ‘कपड़ा’ हेतु प्रदत्त ऋण संवृद्धि (वर्ष-दर-वर्ष) अगस्त 2023 में पिछले वर्ष के इसी महीने की तुलना में बढ़ी, जबकि ‘रसायन और रासायनिक उत्पादों, ‘खाद्य प्रसंस्करण’ और ‘इन्फ्रास्ट्रक्चर’ की ऋण संवृद्धि में गिरावट आई।
22 सितंबर 2023 को समाप्त सप्ताह के लिए आरक्षित मुद्रा भारतीय रिज़र्व बैंक ने 22 सितंबर 2023 को समाप्त सप्ताह के लिए आरक्षित मुद्रा पर आंकड़े आज जारी किए। अजीत प्रसाद निदेशक (संचार) प्रेस प्रकाशनी: 2023-2024/1002
22 सितंबर 2023 को समाप्त सप्ताह के लिए आरक्षित मुद्रा भारतीय रिज़र्व बैंक ने 22 सितंबर 2023 को समाप्त सप्ताह के लिए आरक्षित मुद्रा पर आंकड़े आज जारी किए। अजीत प्रसाद निदेशक (संचार) प्रेस प्रकाशनी: 2023-2024/1002
परक्राम्य लिखत अधिनियम के अंतर्गत सार्वजनिक अवकाश में परिवर्तन – 29 सितंबर 2023 को वित्तीय बाज़ार लेनदेन का निपटान परक्राम्य लिखत अधिनियम, 1881 की धारा 25 के अंतर्गत महाराष्ट्र सरकार ने 29 सितंबर 2023 को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। पूर्व में घोषित 28 सितंबर 2023 के सार्वजनिक अवकाश को रद्द कर दिया गया है। 2. वित्तीय बाज़ारों के सुचारू परिचालन और लेन-देन के गैर-विघटनकारी निपटान को सुनिश्चित करने के लिए, विशेष रूप से तिमाही/ छमाही के अंत को ध्यान में रखते हुए, सार्वजनिक हित में, सरकारी प्रतिभूति बाज़ार, विदेशी मुद्रा बाज़ार, मुद्रा बाज़ार और रुपया ब्याज दर डेरिवेटिव बाज़ार के 28 सितंबर 2023 को परिचालन के अलावा 29 सितंबर 2023 को परिचालनजारी रखने का निर्णय लिया गया है। 3. 27 सितंबर 2023 को आयोजित भारत सरकार के खजाना बिलों की नीलामी का निपटान 29 सितंबर 2023 को होगा। 29 सितंबर 2023 को निर्धारित भारत सरकार की दिनांकित प्रतिभूतियों की नीलामी अब 28 सितंबर 2023 को आयोजित की जाएगी जिसका निपटान 29 सितंबर 2023 को होगा। सरकारी प्रतिभूतियों की बिक्री के लिए हामीदारी नीलामी भी 28 सितंबर 2023 को आयोजित की जाएगी।
परक्राम्य लिखत अधिनियम के अंतर्गत सार्वजनिक अवकाश में परिवर्तन – 29 सितंबर 2023 को वित्तीय बाज़ार लेनदेन का निपटान परक्राम्य लिखत अधिनियम, 1881 की धारा 25 के अंतर्गत महाराष्ट्र सरकार ने 29 सितंबर 2023 को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। पूर्व में घोषित 28 सितंबर 2023 के सार्वजनिक अवकाश को रद्द कर दिया गया है। 2. वित्तीय बाज़ारों के सुचारू परिचालन और लेन-देन के गैर-विघटनकारी निपटान को सुनिश्चित करने के लिए, विशेष रूप से तिमाही/ छमाही के अंत को ध्यान में रखते हुए, सार्वजनिक हित में, सरकारी प्रतिभूति बाज़ार, विदेशी मुद्रा बाज़ार, मुद्रा बाज़ार और रुपया ब्याज दर डेरिवेटिव बाज़ार के 28 सितंबर 2023 को परिचालन के अलावा 29 सितंबर 2023 को परिचालनजारी रखने का निर्णय लिया गया है। 3. 27 सितंबर 2023 को आयोजित भारत सरकार के खजाना बिलों की नीलामी का निपटान 29 सितंबर 2023 को होगा। 29 सितंबर 2023 को निर्धारित भारत सरकार की दिनांकित प्रतिभूतियों की नीलामी अब 28 सितंबर 2023 को आयोजित की जाएगी जिसका निपटान 29 सितंबर 2023 को होगा। सरकारी प्रतिभूतियों की बिक्री के लिए हामीदारी नीलामी भी 28 सितंबर 2023 को आयोजित की जाएगी।
22 सितंबर 2023 को आयोजित 14-दिवसीय परिवर्तनीय दर प्रतिवर्ती रेपो नीलामी का परिणामअवधि 14-दिवसीयअधिसूचित राशि (₹ करोड़ में)50,000प्राप्त प्रस्तावों की कुल राशि (₹ करोड़ में)5,995स्वीकृत राशि (₹ करोड़ में)5,995कट ऑफ दर (%)6.49भारित औसत दर (%)6.49कट ऑफ दर पर प्राप्त प्रस्तावों के आंशिक स्वीकृति का प्रतिशतलागू नहींअजीत प्रसाद निदेशक (संचार)प्रेस प्रकाशनी: 2023-2024/969
22 सितंबर 2023 को आयोजित 14-दिवसीय परिवर्तनीय दर प्रतिवर्ती रेपो नीलामी का परिणामअवधि 14-दिवसीयअधिसूचित राशि (₹ करोड़ में)50,000प्राप्त प्रस्तावों की कुल राशि (₹ करोड़ में)5,995स्वीकृत राशि (₹ करोड़ में)5,995कट ऑफ दर (%)6.49भारित औसत दर (%)6.49कट ऑफ दर पर प्राप्त प्रस्तावों के आंशिक स्वीकृति का प्रतिशतलागू नहींअजीत प्रसाद निदेशक (संचार)प्रेस प्रकाशनी: 2023-2024/969
8 सितंबर 2023 को समाप्त पखवाड़े के लिए मुद्रा आपूर्ति भारतीय रिज़र्व बैंक ने 8 सितंबर 2023 को समाप्त पखवाड़े के लिए मुद्रा आपूर्ति पर आंकड़े आज जारी किए। अजीत प्रसाद निदेशक (संचार) प्रेस प्रकाशनी: 2023-2024/958
8 सितंबर 2023 को समाप्त पखवाड़े के लिए मुद्रा आपूर्ति भारतीय रिज़र्व बैंक ने 8 सितंबर 2023 को समाप्त पखवाड़े के लिए मुद्रा आपूर्ति पर आंकड़े आज जारी किए। अजीत प्रसाद निदेशक (संचार) प्रेस प्रकाशनी: 2023-2024/958
15 सितंबर 2023 को समाप्त सप्ताह के लिए आरक्षित मुद्रा भारतीय रिज़र्व बैंक ने 15 सितंबर 2023 को समाप्त सप्ताह के लिए आरक्षित मुद्रा पर आंकड़े आज जारी किए। अजीत प्रसाद निदेशक (संचार) प्रेस प्रकाशनी: 2023-2024/950
15 सितंबर 2023 को समाप्त सप्ताह के लिए आरक्षित मुद्रा भारतीय रिज़र्व बैंक ने 15 सितंबर 2023 को समाप्त सप्ताह के लिए आरक्षित मुद्रा पर आंकड़े आज जारी किए। अजीत प्रसाद निदेशक (संचार) प्रेस प्रकाशनी: 2023-2024/950
8 सितंबर 2023 को समाप्त सप्ताह के लिए आरक्षित मुद्रा भारतीय रिज़र्व बैंक ने 8 सितंबर 2023 को समाप्त सप्ताह के लिए आरक्षित मुद्रा पर आंकड़े आज जारी किए। अजीत प्रसाद निदेशक (संचार) प्रेस प्रकाशनी: 2023-2024/914
8 सितंबर 2023 को समाप्त सप्ताह के लिए आरक्षित मुद्रा भारतीय रिज़र्व बैंक ने 8 सितंबर 2023 को समाप्त सप्ताह के लिए आरक्षित मुद्रा पर आंकड़े आज जारी किए। अजीत प्रसाद निदेशक (संचार) प्रेस प्रकाशनी: 2023-2024/914
वृद्धिशील आरक्षित नकदी निधि अनुपात (आई-सीआरआर): समीक्षा दिनांक 10 अगस्त 2023 के गवर्नर के मौद्रिक नीति वक्तव्य के अनुसरण में, अनुसूचित बैंकों को 19 मई 2023 और 28 जुलाई 2023 के बीच उनकी निवल मांग और मियादी देयताओं (एनडीटीएल) में वृद्धि पर 10 प्रतिशत वृद्धिशील आरक्षित नकदी निधि अनुपात (आई सीआरआर) बनाए रखना आवश्यक था। इस उपाय का उद्देश्य बैंकिंग प्रणाली में ₹2000 के नोटों की वापसी सहित विभिन्न कारकों से उत्पन्न अधिशेष चलनिधि को अवशोषित करना था। यह कहा गया था कि आई-सीआरआर चलनिधि की अधिकता के प्रबंधन के लिए एक अस्थायी उपाय है और त्यौहारी सीज़न से पहले बैंकिंग प्रणाली से अवशोषित राशि को वापस करने की दृष्टि से आई-सीआरआर की समीक्षा 8 सितंबर 2023 या उससे पहले की जाएगी।
वृद्धिशील आरक्षित नकदी निधि अनुपात (आई-सीआरआर): समीक्षा दिनांक 10 अगस्त 2023 के गवर्नर के मौद्रिक नीति वक्तव्य के अनुसरण में, अनुसूचित बैंकों को 19 मई 2023 और 28 जुलाई 2023 के बीच उनकी निवल मांग और मियादी देयताओं (एनडीटीएल) में वृद्धि पर 10 प्रतिशत वृद्धिशील आरक्षित नकदी निधि अनुपात (आई सीआरआर) बनाए रखना आवश्यक था। इस उपाय का उद्देश्य बैंकिंग प्रणाली में ₹2000 के नोटों की वापसी सहित विभिन्न कारकों से उत्पन्न अधिशेष चलनिधि को अवशोषित करना था। यह कहा गया था कि आई-सीआरआर चलनिधि की अधिकता के प्रबंधन के लिए एक अस्थायी उपाय है और त्यौहारी सीज़न से पहले बैंकिंग प्रणाली से अवशोषित राशि को वापस करने की दृष्टि से आई-सीआरआर की समीक्षा 8 सितंबर 2023 या उससे पहले की जाएगी।
8 सितंबर 2023 को आयोजित 14-दिवसीय परिवर्तनीय दर प्रतिवर्ती रेपो नीलामी का परिणाम अवधि 14-दिवसीय अधिसूचित राशि (₹ करोड़ में)50,000 प्राप्त प्रस्तावों की कुल राशि (₹ करोड़ में)18,670 स्वीकृत राशि (₹ करोड़ में)18,670 कट ऑफ दर (%)6.49 भारित औसत दर (%)6.49 कट ऑफ दर पर प्राप्त प्रस्तावों के आंशिक स्वीकृति का प्रतिशतलागू नहीं अजीत प्रसाद निदेशक (संचार) प्रेस प्रकाशनी: 2023-2024/885
8 सितंबर 2023 को आयोजित 14-दिवसीय परिवर्तनीय दर प्रतिवर्ती रेपो नीलामी का परिणाम अवधि 14-दिवसीय अधिसूचित राशि (₹ करोड़ में)50,000 प्राप्त प्रस्तावों की कुल राशि (₹ करोड़ में)18,670 स्वीकृत राशि (₹ करोड़ में)18,670 कट ऑफ दर (%)6.49 भारित औसत दर (%)6.49 कट ऑफ दर पर प्राप्त प्रस्तावों के आंशिक स्वीकृति का प्रतिशतलागू नहीं अजीत प्रसाद निदेशक (संचार) प्रेस प्रकाशनी: 2023-2024/885
भारतीय रिज़र्व बैंक 8 सितंबर 2023 को चलनिधि समायोजन सुविधा के अंतर्गत 14-दिवसीय परिवर्तनीय दर प्रतिवर्ती रेपो नीलामी आयोजित करेगा वर्तमान और उभरती चलनिधि स्थितियों की समीक्षा के बाद, यह निर्णय लिया गया है कि 8 सितंबर 2023, शुक्रवार को निम्नानुसार परिवर्तनीय दर प्रतिवर्ती रेपो नीलामी आयोजित की जाए: क्रम संख्या अधिसूचित राशि (₹ करोड़ में) अवधि (दिन) समयावधि प्रत्यावर्तन की तारीख
भारतीय रिज़र्व बैंक 8 सितंबर 2023 को चलनिधि समायोजन सुविधा के अंतर्गत 14-दिवसीय परिवर्तनीय दर प्रतिवर्ती रेपो नीलामी आयोजित करेगा वर्तमान और उभरती चलनिधि स्थितियों की समीक्षा के बाद, यह निर्णय लिया गया है कि 8 सितंबर 2023, शुक्रवार को निम्नानुसार परिवर्तनीय दर प्रतिवर्ती रेपो नीलामी आयोजित की जाए: क्रम संख्या अधिसूचित राशि (₹ करोड़ में) अवधि (दिन) समयावधि प्रत्यावर्तन की तारीख
06 सितंबर 2023 1 सितंबर 2023 को समाप्त सप्ताह के लिए आरक्षित मुद्रा और 25 अगस्त 2023 को समाप्त पखवाड़े के लिए मुद्रा आपूर्ति भारतीय रिज़र्व बैंक ने 1 सितंबर 2023 को समाप्त सप्ताह के लिए आरक्षित मुद्रा और 25 अगस्त 2023 को समाप्त पखवाड़े के लिए मुद्रा आपूर्ति पर आंकड़े आज जारी किए। अजीत प्रसाद निदेशक (संचार) प्रेस प्रकाशनी: 2023-2024/873
06 सितंबर 2023 1 सितंबर 2023 को समाप्त सप्ताह के लिए आरक्षित मुद्रा और 25 अगस्त 2023 को समाप्त पखवाड़े के लिए मुद्रा आपूर्ति भारतीय रिज़र्व बैंक ने 1 सितंबर 2023 को समाप्त सप्ताह के लिए आरक्षित मुद्रा और 25 अगस्त 2023 को समाप्त पखवाड़े के लिए मुद्रा आपूर्ति पर आंकड़े आज जारी किए। अजीत प्रसाद निदेशक (संचार) प्रेस प्रकाशनी: 2023-2024/873
[Under Section 45ZL of the Reserve Bank of India Act, 1934] The forty fourth meeting of the Monetary Policy Committee (MPC), constituted under Section 45ZB of the Reserve Bank of India Act, 1934, was held during August 8 to 10, 2023. 2. The meeting was attended by all the members – Dr. Shashanka Bhide, Honorary Senior Advisor, National Council of Applied Economic Research, Delhi; Dr. Ashima Goyal, Emeritus Professor, Indira Gandhi Institute of Development Research, Mu
[Under Section 45ZL of the Reserve Bank of India Act, 1934] The forty fourth meeting of the Monetary Policy Committee (MPC), constituted under Section 45ZB of the Reserve Bank of India Act, 1934, was held during August 8 to 10, 2023. 2. The meeting was attended by all the members – Dr. Shashanka Bhide, Honorary Senior Advisor, National Council of Applied Economic Research, Delhi; Dr. Ashima Goyal, Emeritus Professor, Indira Gandhi Institute of Development Research, Mu
10 अगस्त 2023 मौद्रिक नीति वक्तव्य, 2023-24 मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) का संकल्प 8-10 अगस्त 2023 वर्तमान और उभरती समष्टिआर्थिक परिस्थिति का आकलन करने के आधार पर मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) ने आज (10 अगस्त 2023) अपनी बैठक में यह निर्णय लिया है कि: चलनिधि समायोजन सुविधा (एलएएफ) के अंतर्गत नीतिगत रेपो दर को 6.50 प्रतिशत पर यथावत् रखा जाए। स्थायी जमा सुविधा (एसडीएफ) दर 6.25 प्रतिशत तथा सीमांत स्थायी सुविधा (एमएसएफ) दर और बैंक दर 6.75 प्रतिशत पर यथावत् बनी हुई है। एमपीसी
10 अगस्त 2023 मौद्रिक नीति वक्तव्य, 2023-24 मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) का संकल्प 8-10 अगस्त 2023 वर्तमान और उभरती समष्टिआर्थिक परिस्थिति का आकलन करने के आधार पर मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) ने आज (10 अगस्त 2023) अपनी बैठक में यह निर्णय लिया है कि: चलनिधि समायोजन सुविधा (एलएएफ) के अंतर्गत नीतिगत रेपो दर को 6.50 प्रतिशत पर यथावत् रखा जाए। स्थायी जमा सुविधा (एसडीएफ) दर 6.25 प्रतिशत तथा सीमांत स्थायी सुविधा (एमएसएफ) दर और बैंक दर 6.75 प्रतिशत पर यथावत् बनी हुई है। एमपीसी
9 अगस्त 2023 4 अगस्त 2023 को समाप्त सप्ताह के लिए आरक्षित मुद्रा भारतीय रिज़र्व बैंक ने 4 अगस्त 2023 को समाप्त सप्ताह के लिए आरक्षित मुद्रा पर आंकड़े आज जारी किए। अजीत प्रसाद निदेशक (संचार) प्रेस प्रकाशनी: 2023-2024/717
9 अगस्त 2023 4 अगस्त 2023 को समाप्त सप्ताह के लिए आरक्षित मुद्रा भारतीय रिज़र्व बैंक ने 4 अगस्त 2023 को समाप्त सप्ताह के लिए आरक्षित मुद्रा पर आंकड़े आज जारी किए। अजीत प्रसाद निदेशक (संचार) प्रेस प्रकाशनी: 2023-2024/717
पृष्ठ अंतिम बार अपडेट किया गया: दिसंबर 21, 2024