नो यू बैंकनोट्स पर एसएमएस - आरबीआई - Reserve Bank of India
एसएमएस-सिक्का
1. ₹ 10 के सिक्कों को, रुपए के प्रतीक के साथ और इसके बिना भी जारी किया गया है. दोनों ही मान्य हैं. इन्हें बिना किसी चिंता के स्वीकार करें. अधिक जानकारी के लिए, आरबीआई को 14440 पर मिस्ड कॉल दें.
2. ₹ 10 के सिक्के को 10 तथा 15 चमकती रेखाओं के साथ जारी किया गया है. दोनों ही मान्य हैं. इन्हें बिना किसी चिंता के स्वीकार करें. अधिक जानकारी के लिए, आरबीआई को 14440 पर मिस्ड कॉल दें.
ओबीडी-सिक्का
आरबीआई को कॉल करने के लिए धन्यवाद. कृपया दिन-प्रतिदिन के व्यवहार में दस रुपए के सिक्के लेने से न हिचकिचाएं और इनके असली न होने जैसी किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें.
भारतीय रिज़र्व बैंक, भारत सरकार की टकसालों में ढाले गए सिक्कों को प्रचलन में लाता है. ये सिक्के समय-समय पर प्रयुक्त किए गए हैं और इनमें आर्थिक, सामाजिक तथा सांस्कृतिक मूल्यों को विभिन्न विशिष्टताओं तथा डिजाइन्स के साथ दर्शाया गया है. चूंकि सिक्के काफी लंबी अवधि तक प्रचलन में रहते हैं, इसलिए यह बिल्कुल संभव है कि एक ही समय में विभिन्न डिजाइन्स तथा आकृतियों के सिक्के प्रचलन में हों. जैसे कि ₹ 10 के दो अलग प्रकार के सिक्के हैं - एक सिक्के में रुपए के प्रतीक के साथ चमकती रेखाएं हैं और दूसरे में रुपए का प्रतीक नहीं है. कुछ सिक्के ऐसे भी हैं जिन्हें घटनाओं या महान हस्तियों की स्मृति में जारी किया गया है. हालांकि वे कुछ अलग नज़र आते हैं लेकिन वे कानूनी रूप से वैध मुद्राएं हैं और लेन-देन के लिए बिलकुल उपयुक्त हैं. अधिक जानकारी के लिए, कृपया rbi.org.in. rbi.org.in पर उपलब्ध प्रेस प्रकाशनी देखें.
क्विक लिंक
आप जिस विषय पर और अधिक जानना चाहते हैं, उस पर क्लिक कीजिए और विस्तृत जानकारी पाइए.अगर आपको किसी और स्पष्टीकरण की आवश्यकता हो, तो कृपया हमें rbikehtahai@rbi.org.in पर लिखें.
अपने फाइनेंस की सुरक्षा करें
डिजिटल बैंकिंग में स्विच करें
अपनी करेंसी जानें
बैंक स्मार्टर
पृष्ठ अंतिम बार अपडेट किया गया: मई 23, 2022