जोखिम बनाम आमदनी पर एसएमएस - आरबीआई - Reserve Bank of India
जोखिम बनाम आमदनी पर SMS
तुरंत और ज़्यादा लाभ का दावा करने वाली स्कीम्स? इससे धोखा हो सकता है! अगर कोई संस्था डिपॉजिट्स का भुगतान करने में चूक करती है, तोwww.sachet.rbi.org.in पर शिकायत करें. अधिक जानकारी के लिए 14440 पर कॉल करें।

जोखिम बनाम आमदनी पर IVRS
आरबीआई को कॉल करने के लिए धन्यवाद। ज़्यादा लाभ का दावा करने वाली ऑनलाइन डिपॉजिट स्कीम्स के धोखे में न आए। यह जोखिम भरा हो सकता है और यहां आपकी निवेशित राशि भी डूब सकती है। ऐसी स्कीम्स में निवेश करने से पहले अच्छी तरह जांच कर लीजिए, क्योंकि ये धोखाधड़ी भरी हो सकती हैं और प्रमोटर्स आपकी मेहनत का पैसा लेकर गायब हो सकते हैं। अगर किसी स्कीम के अंतर्गत आपसे लिए गए पैसे या डिपॉजिट्स के भुगतान में किसी संस्था ने कोई चूक की हो, तो उसकी शिकायत करने के लिए www.sachet.rbi.org. पर विजिट करें। आरबीआई, सेबी, आईआरडीए, पीएफआरडीए या राज्य सरकारों द्वारा विनियमित संस्थाओं की सूची www.sachet.rbi.org.in पर उपलब्ध है।
Audio
जोखिम बनाम आमदनी पर SMS को (हिन्दी भाषा)
जोखिम बनाम आमदनी पर SMS को (अंग्रेजी भाषा)
क्विक लिंक
आप जिस विषय पर और अधिक जानना चाहते हैं, उस पर क्लिक कीजिए और विस्तृत जानकारी पाइए. अगर आपको किसी और स्पष्टीकरण की आवश्यकता हो, तो कृपया हमें rbikehtahai@rbi.org.in पर लिखें.
अपने फाइनेंस की सुरक्षा करें
डिजिटल बैंकिंग में स्विच करें
अपनी करेंसी जानें
बैंक स्मार्टर
पृष्ठ अंतिम बार अपडेट किया गया: मई 23, 2022