सुरक्षित डिजिटल बैंकिंग पर एसएमएस - आरबीआई - Reserve Bank of India
सुरक्षित डिजिटल बैंकिंग पर एसएमएस
ऑनलाइन बैंकिंग? केवल https; वाली साइट्स का इस्तेमाल करें; मुफ़्त नेटवर्क्स पर बैंकिंग करने से बचें; पासवर्ड /पिन नियमित रूप से बदलते रहें और किसी के साथ साझा न करें. अधिक जानकारी के लिए, 14440 पर मिस्ड कॉल दें.
सुरक्षित डिजिटल बैंकिंग पर आईवीआरएस
अपने मोबाइल नंबर और ईमेल को अपने बैंक के साथ पंजीकृत कराएं, ताकि आपको अलर्ट्स तुरंत मिले। अगर आपको किसी ऐसे लेन-देन के बारे में अलर्ट मिलता है जो आपने नहीं किया है या किसी को अधिकृत नहीं किया है तो तुरंत अपने बैंक से संपर्क करें। आपको ऑनलाइन बैंकिंग करते समय कुछ ज़्यादा सावधानी बरतने की ज़रूरत है। जैसे कि अपने मोबाइल,ईमेल या वॉलेट में महत्वपूर्ण बैंकिंग डेटा को स्टोर न करें। केवल सत्यापित, सुरक्षित और विश्वसनीय वेबसाइट्स का इस्तेमाल करें, जैसे कि ऑनलाइन बैंकिंग के लिए https: से शुरू होने वाली वेबसाइट्स। पब्लिक, ओपन या मुफ़्त नेटवर्क्स के जरिए बैंकिंग न करें। अपने ऑनलाइन बैंकिंग पासवर्ड और पिन को बदलें।अगर आपका एटीएम कार्ड, क्रेडिट कार्ड, प्रीपेड कार्ड खो या चोरी हो जाता है तो उसे तुरंत ब्लॉक करें।
ऑडियो
सुरक्षित डिजिटल बैंकिंग पर एसएमएस सुनने के लिए क्लिक करें(हिन्दी भाषा)
सुरक्षित डिजिटल बैंकिंग पर एसएमएस सुनने के लिए क्लिक करें (अंग्रेजी भाषा)
क्विक लिंक
आप जिस विषय पर और अधिक जानना चाहते हैं, उस पर क्लिक कीजिए और विस्तृत जानकारी पाइए.अगर आपको किसी और स्पष्टीकरण की आवश्यकता हो, तो कृपया हमें rbikehtahai@rbi.org.in पर लिखें.
अपने फाइनेंस की सुरक्षा करें
डिजिटल बैंकिंग में स्विच करें
अपनी करेंसी जानें
बैंक स्मार्टर
पृष्ठ अंतिम बार अपडेट किया गया: मई 23, 2022