वरिष्ठ नागरिकों के लिए आईवीआर - आरबीआई - Reserve Bank of India
वरिष्ठ नागरिकों के लिए सुविधाओं पर आईवीआरएस
क्या आप जानते हैं कि अगर आपकी उम्र 70 वर्ष से अधिक है तो आप अपने घर से बुनियादी बैंकिंग लेन-देन कार्य कर सकते हैं। बैंक आपके घर से कैश या चेक एकत्र करने की व्यवस्था करेगा, जिसके लिए आपको प्राप्ति-स्वीकृति दी जाएगी। आपके खाते से निकाली गई या आपके खाते पर आहरित डिमाण्ड ड्राफ्ट से नकद राशि भी आपको सुपुर्द की जाएगी। सबसे महत्त्वपूर्ण बात, आप घर बैठे-बिठाए अपने केवाईसी कागजात तथा लाइफ सर्टिफिकेट भी जमा कर सकते हैं बैंक इस सेवा के लिए, अपने मंडल द्वारा स्वीकृत पॉलिसी के आधार पर आपसे प्रभार ले सकता है; हालांकि बैंकों को वरिष्ठ नागरिकों को कुछ अन्य सुविधाओं पर बैंकों को आरबीआई के निर्देशों के बारे में जानने के लिए, यहां विजिट करें www.rbi.org.in/seniorcitizens
ऑडियो
वरिष्ठ नागरिकों के लिए एसएमएस सुनने के लिए क्लिक करें(हिन्दी भाषा)
वरिष्ठ नागरिकों के लिए एसएमएस सुनने के लिए क्लिक करें(अंग्रेजी भाषा)
क्विक लिंक
आप जिस विषय पर और अधिक जानना चाहते हैं, उस पर क्लिक कीजिए और विस्तृत जानकारी पाइए.अगर आपको किसी और स्पष्टीकरण की आवश्यकता हो, तो कृपया हमें rbikehtahai@rbi.org.in पर लिखें.
अपने फाइनेंस की सुरक्षा करें
डिजिटल बैंकिंग में स्विच करें
अपनी करेंसी जानें
बैंक स्मार्टर
पृष्ठ अंतिम बार अपडेट किया गया: मई 23, 2022