RbiSearchHeader

Press escape key to go back

पिछली खोज

थीम
थीम
टेक्स्ट का साइज़
टेक्स्ट का साइज़
S1

Notification Marquee

आरबीआई की घोषणाएं
आरबीआई की घोषणाएं

RbiAnnouncementWeb

RBI Announcements
RBI Announcements

असेट प्रकाशक

78497525

अपने बैंक खाते अथवा क्रेडिट/डेबिट कार्ड का ब्‍योरा इ-मेल/फोन पर न दें : भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा फिशिंग मेल/टेलीफोन पर जनता को एक बार फिर चेतावनी

1 अगस्‍त 2014

अपने बैंक खाते अथवा क्रेडिट/डेबिट कार्ड का ब्‍योरा इ-मेल/फोन पर न दें :
भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा फिशिंग मेल/टेलीफोन पर जनता को एक बार फिर चेतावनी

हाल में जालसाज़ी की कुछ नई पद्धतियां भारतीय रिज़र्व बैंक के संज्ञान में आई है। एक इ-मेल भारतीय रिज़र्व बैंक के वरिष्‍ठ अधिकारी के नाम पर भेजा जाता है जो यह दर्शाता है कि यह मेल रिज़र्व बैंक से भेजा गया है और कई बार कार्यालयीन rbi.org.in के विस्तार को भी प्रदर्शित करता है। इ-मेल स्‍पष्‍ट करता है कि रिज़र्व बैंक में इ-मेल प्राप्‍तकर्ता के बैंक खाते में अंतरित करने के लिए विश्‍व बैंक अथवा किसी सुप्रसिद्ध अंतर्राष्‍ट्रीय संस्‍था अथवा बहुराष्‍ट्रीय कंपनी से विदेशी मुद्रा में बड़ी राशि प्राप्‍त हुई है। ऐसे इ-मेलों में उद्धृत ऐसे अंतरण का कारण भी काफी विश्‍वसनीय है जैसे 'इंटरनेट और साइबर अपराधों के लिए क्षतिपूर्ति तथा एशियाई क्षेत्रों में गरीबी कम करना'। यह इ-मेल राशि का दावा करने के लिए मेल प्राप्तकर्ता से उसका बैंक खाता नंबर, मोबाइल नंबर और पासपोर्ट विवरण जैसे व्‍यक्तिगत आंकड़े प्रस्‍तुत करने का अनुरोध करता है। मेल यह दावा भी करता है कि ऐसे संदेश 'विदेशी विप्रेषण विभाग-रिज़र्व बैंक की ऑन-लाइन बैंकिंग यूनिट' द्वारा सृजित किए जाते हैं।

सीधी-साधी जनता के साथ जालसाज़ी करने का एक अन्य तरीका फोन कॉल के माध्‍यम से प्राप्‍तकर्ता को विश्‍वास दिलाना है जिससे कि वह फोन करने वाले को डेबिटकार्ड का ब्‍योरा बताए जो अपने आपको रिज़र्व बैंक से टेलिफोन करने का दावा करता है। फोन करने वाला बताता है कि रिज़र्व बैंक को कार्ड के पिछे मुद्रित सीवीवी नंबर और पीआईएन सहित कार्ड के ब्‍योरों की आवश्‍यकता है जिससे कि कार्ड को और सुरक्षित बनाया जा सके। इसी तरह इ-मेल के माध्‍यम से जालसाज़ी करने वाले मेल प्राप्‍तकर्ता को एक ऐसी वेबसाइट पर ले जाते हैं जो भारतीय रिज़र्व बैंक की कार्यालयीन वेबसाइट के जैसी दिखाई देती है और उन्‍हें अपने बैंक खातों के विवरण के साथ एक फार्म भरने के लिए कहते हैं।

भारतीय रिज़र्व बैंक स्‍पष्‍ट करता है और पुन: दुहराता है कि वह ऐसी कोई भी मेल नहीं भेजता है अथवा ऐसा कोई टेलिफोन नहीं करता है। वास्‍तव में कोई भी बैंक अथवा सम्‍माननीय संगठन बैंक खातों के विवरण या डेबिट अथवा क्रेडिट खातों के विवरण इ-मेल या फोन के माध्‍यम से नहीं मांगता है।

भारतीय रिज़र्व बैंक ने पूर्व में कई बार आम जनता को ऐसी जालसाजि़यों के बारे में सावधान किया है और तथाकथित विदेशी संस्‍थाओं/व्‍यक्तियों से विदेश से विदेशी मुद्रा के फर्जी प्रस्‍तावों/लॉटरी जीतने/सस्‍ती निधियों के विप्रेषण अथवा या ऐसी संस्‍थाओं/व्‍यक्तियों के प्रतिनिधियों के रूप में कार्य करने वाले भारतीय निवासियों के जाल में नहीं फंसने का अनुरोध किया है।

रिज़र्व बैंक स्पष्ट/सूचित करता है कि

  • वह किसी व्यक्ति के लिए किसी प्रकार का पैसा नहीं रखता है।

  • यह लॉटरी पुरस्कारों, विदेशों से निधियों के अंतरण अथवा बैंक खातों या क्रेडिट/डेबिट कार्डों को और सुरक्षित करने के लिए व्यक्तियों को टेलीफोन नहीं करता है अथवा एसएमएस या इ-मेल नहीं भेजता है।

  • भारतीय रिज़र्व बैंक की कार्यालयीन और वास्तविक वेबसाइट www.rbi.org.in है। जनता सावधान रहे और जाली लोगो के साथ ‘रिज़र्व बैंक’, ‘आरबीआई’ आदि से शुरू होने वाले समान पतों के साथ जाली वेबसाइट से गुमराह न हों।

  • लोग ऐसे व्यक्तियों के प्रस्तावों में नहीं फंसे जो भारतीय रिज़र्व बैंक के अधिकारी होने को ढ़ोंग करते हैं, यह जालसाजी का मामला हो सकता है।

  • ऐसे जाली प्रस्ताव प्राप्त करने वाला व्यक्ति ऐसे टेलीफोन/इ-मेल/एसएमएस के बारे में स्थानीय पुलिस या साइबर अपराध प्राधिकारी को सूचना दे।

अल्पना किल्लावाला
प्रधान मुख्य महाप्रबंधक

प्रेस प्रकाशनी : 2014-2015/228

संबंधित प्रेस प्रकाशनियां/अधिसूचनाएं

26 मई 2014

भारतीय रिज़र्व बैंक ने अपने नाम पर फर्जी वेबसाइट के बारे में चेतावनी दी

15 अक्टूबर 2012

भारतीय रिज़र्व बैंक ने अपने नाम पर भेजी गई फिशिंग मेल का उत्तर नहीं देने के लिए जनता को सावधान किया

14 सितंबर 2012 भारतीय रिज़र्व बैंक ने जाली प्रस्तावों के बारे में जनता को एक बार फिर सावधान किया

06 फरवरी 2012

भारतीय रिज़र्व बैंक ने जाली प्रस्तावों के बारे में जनता को एक बार फिर सावधान किया

10 जनवरी 2012

विदेशों से पैसे के जाली प्रस्तावों के विरूद्ध स्थानीय पुलिस/साइबर अपराध प्राधिकारियों से शिकायत

05 अप्रैल 2011

भारतीय रिज़र्व बैंक कभी भी आपके बैंक खाते के ब्योरों की मांग नहीं करता है

15 फरवरी 2011

विदेशों से बड़ी निधियां प्राप्त करने के लिए पैसा न दें: भारतीय रिज़र्व बैंक की एडवाइजरी

28 मई 2010

निधियों के अंतरण के जाली प्रस्तावों का शिकार न बनेः भारतीय रिज़र्व बैंक की एडवाइजरी

26 मई 2010

लॉटरी, मुद्रा संचलन योजनाओं में भागीदारी के लिए विप्रेषण, सस्ती निधियों के अन्य जाली प्रस्ताव आदि

30 जुलाई 2009

जाली प्रस्तावों/लॉटरी जीतने/सस्ती निधियों के प्रस्तावों से सावधानःभारतीय रिज़र्व बैंक

07 दिसंबर 2007

भारतीय रिज़र्वबैंक ने विदेशों से सस्ती निधियों के विप्रेषण के जाली प्रस्तावों के विरूद्ध जनता को सावधान किया

RbiTtsCommonUtility

प्ले हो रहा है
सुनें

संबंधित एसेट

आरबीआई-इंस्टॉल-आरबीआई-सामग्री-वैश्विक

RbiSocialMediaUtility

आरबीआई मोबाइल एप्लीकेशन इंस्टॉल करें और लेटेस्ट न्यूज़ का तुरंत एक्सेस पाएं!

Scan Your QR code to Install our app

RbiWasItHelpfulUtility

क्या यह पेज उपयोगी था?