EventSessionTimeoutWeb

प्रेस प्रकाशनियां - बाह्य निवेश और परिचालन - आरबीआई - Reserve Bank of India

RbiSearchHeader

Press escape key to go back

पिछली खोज

थीम
थीम
टेक्स्ट का साइज़
टेक्स्ट का साइज़
S2

RbiAnnouncementWeb

RBI Announcements
RBI Announcements

RBINotificationSearchFilter

सर्च रिफाइन करें

खोज परिणाम

प्रेस प्रकाशनियां

  • Row View
  • Grid View
मई 05, 2025
विदेशी मुद्रा आरक्षित निधियों के प्रबंधन संबंधी 44वीं छमाही रिपोर्ट: अक्तूबर 2024 – मार्च 2025

भारतीय रिज़र्व बैंक ने आज मार्च 2025 के अंत के संदर्भ में विदेशी मुद्रा आरक्षित निधियों के प्रबंधन संबंधी 44वीं छमाही रिपोर्ट जारी की है। 25 अप्रैल 2025 तक विदेशी मुद्रा आरक्षित निधियों की स्थिति निम्नानुसार है: बिलियन अमेरिकी डॉलर विदेशी मुद्रा आरक्षित निधियां (i+ii+iii+iv)* 688.13

भारतीय रिज़र्व बैंक ने आज मार्च 2025 के अंत के संदर्भ में विदेशी मुद्रा आरक्षित निधियों के प्रबंधन संबंधी 44वीं छमाही रिपोर्ट जारी की है। 25 अप्रैल 2025 तक विदेशी मुद्रा आरक्षित निधियों की स्थिति निम्नानुसार है: बिलियन अमेरिकी डॉलर विदेशी मुद्रा आरक्षित निधियां (i+ii+iii+iv)* 688.13

मार्च 18, 2025
भारतीय रिज़र्व बैंक और बैंक ऑफ मॉरीशस ने द्विपक्षीय लेनदेन के लिए स्थानीय मुद्राओं के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) और बैंक ऑफ़ मॉरीशस (बीओएम) ने सीमापारीय लेन-देन के लिए स्थानीय मुद्राओं, अर्थात भारतीय रुपया (आईएनआर) और मॉरीशस रुपया (एमयूआर) के उपयोग को बढ़ावा देने हेतु एक ढांचा स्थापित करने के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। इस समझौता ज्ञापन पर श्री संजय मल्होत्रा, गवर्नर, भारतीय रिज़र्व बैंक ​​और डॉ. राम कृष्ण सिथेनन जी.सी.एस.के., गवर्नर, बैंक ऑफ़ मॉरीशस ने हस्ताक्षर किए। भारत के माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मॉरीशस के माननीय प्रधान मंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम की उपस्थिति में बुधवार, 12 मार्च 2025 को पोर्ट लुइस, मॉरीशस में समझौता ज्ञापन दस्तावेजों का आदान-प्रदान किया गया।

भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) और बैंक ऑफ़ मॉरीशस (बीओएम) ने सीमापारीय लेन-देन के लिए स्थानीय मुद्राओं, अर्थात भारतीय रुपया (आईएनआर) और मॉरीशस रुपया (एमयूआर) के उपयोग को बढ़ावा देने हेतु एक ढांचा स्थापित करने के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। इस समझौता ज्ञापन पर श्री संजय मल्होत्रा, गवर्नर, भारतीय रिज़र्व बैंक ​​और डॉ. राम कृष्ण सिथेनन जी.सी.एस.के., गवर्नर, बैंक ऑफ़ मॉरीशस ने हस्ताक्षर किए। भारत के माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मॉरीशस के माननीय प्रधान मंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम की उपस्थिति में बुधवार, 12 मार्च 2025 को पोर्ट लुइस, मॉरीशस में समझौता ज्ञापन दस्तावेजों का आदान-प्रदान किया गया।

फ़रवरी 28, 2025
जापान और भारत के बीच द्विपक्षीय स्वैप व्यवस्था का नवीनीकरण

जापान और भारत ने आज (28 फरवरी 2025) से द्विपक्षीय स्वैप व्यवस्था (बीएसए) को नवीनीकृत किया। जापान के वित्त मंत्री के प्रतिनिधि के रूप में कार्यरत, बैंक ऑफ जापान और भारतीय रिज़र्व बैंक ने बीएसए के दूसरे संशोधन और पुनर्संरचना करार पर हस्ताक्षर किए। बीएसए एक दोतरफा व्यवस्था है, जिसमें दोनों प्राधिकरण अमेरिकी डॉलर के बदले अपनी स्थानीय मुद्राओं की अदला-बदली कर सकते हैं। बीएसए का आकार अपरिवर्तित है, अर्थात 75 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक। जापान और भारत का मानना है कि बीएसए, जिसका उद्देश्य अन्य वित्तीय रक्षा कवचों को मजबूत करना और उनका पूरक बनना है, दोनों देशों के बीच वित्तीय सहयोग को और मजबूत करेगा तथा क्षेत्रीय और वैश्विक वित्तीय स्थिरता में योगदान देगा।

जापान और भारत ने आज (28 फरवरी 2025) से द्विपक्षीय स्वैप व्यवस्था (बीएसए) को नवीनीकृत किया। जापान के वित्त मंत्री के प्रतिनिधि के रूप में कार्यरत, बैंक ऑफ जापान और भारतीय रिज़र्व बैंक ने बीएसए के दूसरे संशोधन और पुनर्संरचना करार पर हस्ताक्षर किए। बीएसए एक दोतरफा व्यवस्था है, जिसमें दोनों प्राधिकरण अमेरिकी डॉलर के बदले अपनी स्थानीय मुद्राओं की अदला-बदली कर सकते हैं। बीएसए का आकार अपरिवर्तित है, अर्थात 75 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक। जापान और भारत का मानना है कि बीएसए, जिसका उद्देश्य अन्य वित्तीय रक्षा कवचों को मजबूत करना और उनका पूरक बनना है, दोनों देशों के बीच वित्तीय सहयोग को और मजबूत करेगा तथा क्षेत्रीय और वैश्विक वित्तीय स्थिरता में योगदान देगा।

नवंबर 21, 2024
भारतीय रिज़र्व बैंक और मालदीव मौद्रिक प्राधिकरण ने द्विपक्षीय लेनदेन के लिए स्थानीय मुद्राओं के उपयोग को बढ़ावा देने हेतु समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए

भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) और मालदीव मौद्रिक प्राधिकरण (एमएमए) ने आज मुंबई में सीमा-पारीय लेनदेन के लिए स्थानीय मुद्राओं अर्थात भारतीय रुपया (आईएनआर) और मालदीवियन रूफिया (एमवीआर) के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए एक ढांचा स्थापित करने हेतु एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। इस समझौता ज्ञापन पर श्री शक्तिकान्त दास, गवर्नर, भारतीय रिज़र्व बैंक और श्री अहमद मुनव्वर, गवर्नर, मालदीव मौद्रिक प्राधिकरण ने हस्ताक्षर किए। 

भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) और मालदीव मौद्रिक प्राधिकरण (एमएमए) ने आज मुंबई में सीमा-पारीय लेनदेन के लिए स्थानीय मुद्राओं अर्थात भारतीय रुपया (आईएनआर) और मालदीवियन रूफिया (एमवीआर) के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए एक ढांचा स्थापित करने हेतु एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। इस समझौता ज्ञापन पर श्री शक्तिकान्त दास, गवर्नर, भारतीय रिज़र्व बैंक और श्री अहमद मुनव्वर, गवर्नर, मालदीव मौद्रिक प्राधिकरण ने हस्ताक्षर किए। 

अक्‍तूबर 29, 2024
विदेशी मुद्रा आरक्षित निधियों के प्रबंधन संबंधी 43वीं छमाही रिपोर्ट: अप्रैल-सितंबर 2024

भारतीय रिज़र्व बैंक ने आज सितंबर 2024 के अंत के संदर्भ मेंविदेशी मुद्रा आरक्षित निधियों के प्रबंधन संबंधी 43वीं छमाही रिपोर्टजारी की है।18 अक्तूबर 2024 तक विदेशी मुद्रा आरक्षित निधियों की स्थिति निम्नानुसार है:

भारतीय रिज़र्व बैंक ने आज सितंबर 2024 के अंत के संदर्भ मेंविदेशी मुद्रा आरक्षित निधियों के प्रबंधन संबंधी 43वीं छमाही रिपोर्टजारी की है।18 अक्तूबर 2024 तक विदेशी मुद्रा आरक्षित निधियों की स्थिति निम्नानुसार है:

अक्‍तूबर 07, 2024
भारतीय रिज़र्व बैंक ने मालदीव मौद्रिक प्राधिकरण के साथ मुद्रा स्वैप करार किया

भारतीय रिज़र्व बैंक ने 7 अक्तूबर 2024 को नई दिल्ली में सार्क मुद्रा स्वैप ढांचा  2024-27 के अंतर्गत मालदीव मौद्रिक प्राधिकरण (एमएमए) के साथ मुद्रा स्वैप करार किया। उक्त करार के अंतर्गत,एमएमए, भारतीय रिज़र्व बैंक से अमेरिकी डॉलर/यूरो स्वैप विंडो के अंतर्गत 400 मिलियन अमेरीकी डॉलर तथा आईएनआर स्वैप विंडो के अंतर्गत 30 बिलियन आईएनआर की वित्तीय सहायता प्राप्त करने हेतु पात्र है। यह करार 18 जून 2027 तक वैध रहेगा। 

भारतीय रिज़र्व बैंक ने 7 अक्तूबर 2024 को नई दिल्ली में सार्क मुद्रा स्वैप ढांचा  2024-27 के अंतर्गत मालदीव मौद्रिक प्राधिकरण (एमएमए) के साथ मुद्रा स्वैप करार किया। उक्त करार के अंतर्गत,एमएमए, भारतीय रिज़र्व बैंक से अमेरिकी डॉलर/यूरो स्वैप विंडो के अंतर्गत 400 मिलियन अमेरीकी डॉलर तथा आईएनआर स्वैप विंडो के अंतर्गत 30 बिलियन आईएनआर की वित्तीय सहायता प्राप्त करने हेतु पात्र है। यह करार 18 जून 2027 तक वैध रहेगा। 

जून 27, 2024
भारतीय रिज़र्व बैंक ने 2024 से 2027 की अवधि के लिए सार्क मुद्रा स्वैप ढांचे की घोषणा की

भारतीय रिज़र्व बैंक ने भारत सरकार की सहमति से 2024 से 2027 की अवधि के लिए सार्क देशों के लिए मुद्रा स्वैप व्यवस्था पर एक संशोधित ढांचा लागू करने का निर्णय लिया है। इस ढांचे के अंतर्गत, भारतीय रिज़र्व बैंक, सार्क केंद्रीय बैंकों, जो स्वैप सुविधा का लाभ लेना चाहते हैं, के साथ द्विपक्षीय स्वैप करार करेगा। विदित हो है कि सार्क मुद्रा स्वैप सुविधा 15 नवंबर 2012 को परिचालन में आई थी, जिसका उद्देश्य सार्क देशों की अल्पकालिक विदेशी मुद्रा चलनिधि आवश्यकताओं या भुगतान संतुलन संकटों के लिए दीर्घकालिक व्यवस्था होने तक निधीयन की बैकस्टॉप सुविधा प्रदान करना था।

भारतीय रिज़र्व बैंक ने भारत सरकार की सहमति से 2024 से 2027 की अवधि के लिए सार्क देशों के लिए मुद्रा स्वैप व्यवस्था पर एक संशोधित ढांचा लागू करने का निर्णय लिया है। इस ढांचे के अंतर्गत, भारतीय रिज़र्व बैंक, सार्क केंद्रीय बैंकों, जो स्वैप सुविधा का लाभ लेना चाहते हैं, के साथ द्विपक्षीय स्वैप करार करेगा। विदित हो है कि सार्क मुद्रा स्वैप सुविधा 15 नवंबर 2012 को परिचालन में आई थी, जिसका उद्देश्य सार्क देशों की अल्पकालिक विदेशी मुद्रा चलनिधि आवश्यकताओं या भुगतान संतुलन संकटों के लिए दीर्घकालिक व्यवस्था होने तक निधीयन की बैकस्टॉप सुविधा प्रदान करना था।

मई 13, 2024
विदेशी मुद्रा आरक्षित निधियों के प्रबंधन संबंधी 42वीं छमाही रिपोर्ट: अक्तूबर 2023 – मार्च 2024

भारतीय रिज़र्व बैंक ने आज मार्च 2024 के अंत के संदर्भ में विदेशी मुद्रा आरक्षित निधियों के प्रबंधन संबंधी 42वीं छमाही रिपोर्ट जारी की है।

भारतीय रिज़र्व बैंक ने आज मार्च 2024 के अंत के संदर्भ में विदेशी मुद्रा आरक्षित निधियों के प्रबंधन संबंधी 42वीं छमाही रिपोर्ट जारी की है।

नवंबर 09, 2023
विदेशी मुद्रा आरक्षित निधियों के प्रबंधन संबंधी 41वीं छमाही रिपोर्ट: अप्रैल – सितंबर 2023

9 नवंबर 2023 विदेशी मुद्रा आरक्षित निधियों के प्रबंधन संबंधी 41वीं छमाही रिपोर्ट: अप्रैल – सितंबर 2023 भारतीय रिज़र्व बैंक ने आज सितंबर 2023 के अंत के संदर्भ में विदेशी मुद्रा आरक्षित निधियों के प्रबंधन संबंधी 41वीं छमाही रिपोर्ट जारी की है। 27 अक्तूबर 2023 तक विदेशी मुद्रा आरक्षित निधियों की स्थिति निम्नानुसार है:

9 नवंबर 2023 विदेशी मुद्रा आरक्षित निधियों के प्रबंधन संबंधी 41वीं छमाही रिपोर्ट: अप्रैल – सितंबर 2023 भारतीय रिज़र्व बैंक ने आज सितंबर 2023 के अंत के संदर्भ में विदेशी मुद्रा आरक्षित निधियों के प्रबंधन संबंधी 41वीं छमाही रिपोर्ट जारी की है। 27 अक्तूबर 2023 तक विदेशी मुद्रा आरक्षित निधियों की स्थिति निम्नानुसार है:

मई 08, 2023
विदेशी मुद्रा आरक्षित निधियों के प्रबंधन संबंधी 40वीं छमाही रिपोर्ट: अक्तूबर 2022 – मार्च 2023

08 मई 2023 विदेशी मुद्रा आरक्षित निधियों के प्रबंधन संबंधी 40वीं छमाही रिपोर्ट: अक्तूबर 2022 – मार्च 2023 भारतीय रिज़र्व बैंक ने आज मार्च 2023 के अंत के संदर्भ में विदेशी मुद्रा आरक्षित निधियों के प्रबंधन संबंधी 40वीं छमाही रिपोर्ट जारी की है। 28 अप्रैल 2023 तक विदेशी मुद्रा आरक्षित निधियों की स्थिति निम्नानुसार है: बिलियन अमेरिकी डॉलर विदेशी मुद्रा आरक्षित निधि (i+ii+iii+iv) 588.78 i. विदेशी मुद्रा आस्तियां (एफ़सीए) 519.48 ii. स्वर्ण 45.66 iii. विशेष आहरण अधिकार (एसडी

08 मई 2023 विदेशी मुद्रा आरक्षित निधियों के प्रबंधन संबंधी 40वीं छमाही रिपोर्ट: अक्तूबर 2022 – मार्च 2023 भारतीय रिज़र्व बैंक ने आज मार्च 2023 के अंत के संदर्भ में विदेशी मुद्रा आरक्षित निधियों के प्रबंधन संबंधी 40वीं छमाही रिपोर्ट जारी की है। 28 अप्रैल 2023 तक विदेशी मुद्रा आरक्षित निधियों की स्थिति निम्नानुसार है: बिलियन अमेरिकी डॉलर विदेशी मुद्रा आरक्षित निधि (i+ii+iii+iv) 588.78 i. विदेशी मुद्रा आस्तियां (एफ़सीए) 519.48 ii. स्वर्ण 45.66 iii. विशेष आहरण अधिकार (एसडी

Custom Date Facet

आरबीआई-इंस्टॉल-आरबीआई-सामग्री-वैश्विक

आरबीआई मोबाइल एप्लीकेशन इंस्टॉल करें और लेटेस्ट न्यूज़ का तुरंत एक्सेस पाएं!

Scan Your QR code to Install our app

श्रेणी पहलू

केटेगरी

RBIPageLastUpdatedOn

पृष्ठ अंतिम बार अपडेट किया गया: जून 19, 2025