RbiSearchHeader

Press escape key to go back

पिछली खोज

थीम
थीम
टेक्स्ट का साइज़
टेक्स्ट का साइज़
S2

RbiAnnouncementWeb

RBI Announcements
RBI Announcements

Musm_Tabs_Explore_The_Collection

भारतीय ढलुवा सिक्के

सिंहावलोकन

भारत विश्व के उन प्राचीनतम देशों में से एक है जहाँ सिक्के जारी किए जाते थे (सिरका छठी शताब्दी ईसा पूर्व) केवल कुछ ही देश भारतीय सिक्कों की विविधता का सकते थे चाहे वह मुद्रण तकनीक, मोटीफ (अवधारणा), आकार-प्रकार, उपयो 5/108 धातु की विविधता हो अथवा चाहे वह भारत को हासिल हुई मौदिक मानकों के मौद्रिक इतिहास हो (तीन धातुओं, दो धातुओं से निर्मित, रजत मानक, स्वर्ण विनिमय मानक और कागजी मुद्रा)।

इतिहास में एक लंबे समय से राजनीतिक और आर्थिक परिवर्तनों के प्रलेखन में भारतीय सिक्कों की अहम भूमिका रही है। भारत में पाया गया विदेशी सिक्कों का खजाना प्राचीन काल, मध्ययुगीन और बाद के कोलोनियल पूर्व युग में रहे भारतीय व्यापार के तरीकों को प्रदर्शित करता है। सिक्को पर अंकित अवधारणा पर विभिन्न कालावधि के दौरान भिन्न-भिन्न क्षेत्रों के सांस्कृतिक प्रभुत्व का प्रभाव पड़ा है।

हमारे सिक्कों के पृष्ठों में विभिन्न युगों के भारतीय सिक्कों के नमूनों को दर्शाने का प्रयास किया गया है परंतु इनमें सिक्कों का संपूर्ण इतिहास नहीं समा सकता हमारा प्रस्ताव है कि हम भविष्य में इन पृष्ठों में और भी जानकारी देंगे हम आम जन / दर्शकों से सुझावों तथा जानकारी का स्वागत करते हैं।

इन सिक्कों की पहचान के लिए कृपया हमारे पृष्ठों को ब्राउज करें।

करेंसी टाइमलाइन

प्रारंभिक शृंखलाओं में बैंक ऑफ हिन्दोस्तान (1770-1832), जनरल बैंक ऑफ बंगाल एण्ड बिहार में (1773-75, वॉरन हेस्टिंग्ज द्वारा स्थापित) द्वारा जारी शृंखलाएं और अन्यों में बंगाल बैंक ( 1784-91) द्वारा जारी शृंखलाएं आती हैं। इनमें से कुछ ही नोट चलन में रह पाए ।
 

कागजी मुद्रा अधिनियम, 1861 ने भारत सरकार को नोट जारी करने का एकाधिकार दे दिया जिसके कारण निजी और प्रेसिडेन्सी बैंकों द्वारा नोट जारी किया जाना समाप्त हो गया। भारत में कागजी मुद्रा का श्रेय सर जेम्स विल्सन की बौद्धिक प्रेरणा और वैयक्तिक क्रियाशीलता को जाता है। वे भारत के वाइसरॉय की कार्यपालक परिषद में पहले वित्त सदस्य थे। सर जेम्स की अकाल मृत्यु के साथ भारत में सरकारी कागज़ीमुद्रा जारी करने का कार्य जारी रखने की जिम्मेदारी उनके उत्तराधिकारी सैम्युअल लाइंग पर आ गई, जिन्होंने बाद में विल्सन के मूल प्रस्तावों में महत्वपूर्ण संशोधन किए।
 

भारत सरकार ने भारतीय रिज़र्व बैंक की 1 अप्रैल 1935 में स्थापना होने तक मुद्रा नोट जारी करने का कार्य जारी रखा। युद्ध के समय के उपाय के रूप में जब अगस्त 1940 में एक रुपए का नोट फिरसे शुरु किया गया तब भारत सरकार ने उसे सिक्के की हैसियत में जारी किया। भारत सरकार ने 1994 तक एक रुपए का नोट जारी करने का कार्य किया।
 

भारतीय मुद्रा के नोटों पर दिखाई देनेवाली अवधारणाओं में बदलती सामाजिक-सांस्कृतिक विशेषताओं और उस समय के वैश्विक दृष्टिकोण की झलक मिलती है : समुद्री लुटेरे और वाणिज्यवाद, उपनिवेशिक संघटन, निरंकुश साम्राज्यवाद, साम्राज्य की श्रेष्ठता से लेकर राष्ट्रीय स्वतंत्रता के प्रतीकों और उसके बाद की प्रगति के रूप और अंत में गांधीवादी मूल्यों की याद दिलानेवाली अद्यतन शृंखलाओं तक ।
 

To understand these issues we invite you to browse through our pages.

करेंसी टाइमलाइन

द बैंक ऑफ बंगाल
बैंक ऑफ बंगाल
द बैंक ऑफ बॉम्बे
बैंक ऑफ बॉम्बे
द बैंक ऑफ मद्रास
बैंक ऑफ मद्रास

भारतीय कागजी मुद्रा एक सिंहावलोकन : 1770-1998

भारत में वित्तीय लिखत और 'हुंडियों का प्राचीन इतिहास है। आधुनिक अर्थ में कागजी मुद्रा का आरंभ अठारहवीं शताब्दी के उत्तरार्ध में हुआ जब निजी बैंकों और साथ ही अर्ध-सरकारी बैंकों (बैंक ऑफ बंगाल, बैंक ऑफ बॉम्बे और बैंक ऑफ मद्रास जो प्रेसिडेन्सी बैंकों जैसे थे) द्वारा मुद्राएं जारी की गईं।

हुंडी

भारतीय उप महाद्वीप में व्यापार और ऋण लेनदेनों के लिए वित्तीय लिखतों के रूप में हुडी का इस्तेमाल किया जाता था। उनका इस्तेमाल

• विप्रेषण लिखत (एक स्थान से दूसरे स्थान तक निधियों के अंतरण) के रूप में
• ऋण लिखत ( पैसे उधार लेने (आइओयू) ), के रूप में
• व्यापार लेनदेनों के लिए (विनिमय बिल के रूप में) होता था।

तकनीकी रूप से हुडी व्यक्ति द्वारा लिखा गया बिना शर्त आदेश है जिसमें दूसरे व्यक्ति को निदेश होता है कि वह आदेश में लिखे गये व्यक्ति को कतिपय मुद्रा राशि का भुगतान करे। हुंडी अनौपचारिक प्रणाली का भाग होने के कारण कानूनी रूप से मान्य नहीं है और वह परक्राम्य लिखत अधिनियम, 1881 के अधीन नहीं आती हैं। यद्यपि सामान्य तौर पर यह विनिमय बिल की तरह है फिर भी अक्सर उसका प्रयोग देशी बैंकरों द्वारा जारी किए गए चेकों के समान किया जाता रहा है।.

हुंडी : नमूने

ब्रिटिश इंडिया हुंडी
ब्रिटिश इंडिया हुंडी
हुंडी संबंधी बैंक ज्ञान
विदेशी बिल
अफीम हुंडी
रियासती हुंडी
अन्य

दर्शनी हुंडी का नमूना

20 वीं शताब्दी के प्रारंभ में

निसानी हमारे घरू खाते नाम मंदना
दस्तखत ब्रिजकिशोर भार्गव के हुडी लिखे मुजीब सिकर देसी

'श्री रामजी
सिद्ध श्री पटना शुभस्थाने चिरंजीव भाई रिखबचंद ब्रिद्धिचन योग श्री जयपुर से लिखी ब्रिजकिशोर भार्गव की आसीस बांचना, आपरांच हुंडी एक रुपिया 2,000 अक्षरे रुपया दो हजार के निमे रूपिया एक हजार का दूना यहां रखा साह श्री पूनमचंदजी हरकचंदजी पास मिति nirie बाद बारस (12वीं) पुगा तुरत साह-जोग रुपिया चालान का देना. संबत 1990. मिति मांगसीर बाद बारस
रु.2,000

नेमे नेमे रुपिया पांच सौ का चौगुना पूरा दो हजार कर दीजो।

'1' चिरंजीव रिखबचंद ब्रिद्धिचंद, पटना।

अनुवाद

यह राशि हमारे खाते में नामे लिखे।

हस्ताक्षर ब्रिजकिशोर भार्गव द्वारा लिखित हुंडी स्वीकार करें।

मेसर्स रिखबचंद ब्रिद्धिचंद, स्वनामधन्य पटना शहर का पुत्र जिनके नाम पर जयपुर से ब्रिजकिशोर भार्गव द्वारा रु. 2,000 (अक्षरों में दो हजार रुपए मात्र) के लिए हुंडी लिखी गई है। यदि एक हजार रुपए को दुगना किया जाता है तो हुंडी की राशि बनती है। यहां से मेसर्स पूनमचंद हरकचंद के नाम में 12 मांगसीर 1990 को हुंडी आहरित की गई है जिसे प्रस्तुत किए जाने पर प्रचलित मुद्रा में भुगतान करें।
2,000 रुपए

500/- रुपए का भार गुना 2000/- रुपए जिसके लिए हुंडी आहरित की गयी

हुंडी पर वाटरमार्क

हुंडी पर वाटरमार्क

हुंडी पर राजस्व मुहर का प्रतीत होना

ब्रिटिश इंडिया
नक्काशी मुहर - रानी विक्टोरिया
नक्काशी मुहर - रानी विक्टोरिया
निजी निर्गम पर चिपकने वाली टिकट
रागस्व फॉर्म- राजा एडवर्ड का चित्र
रागस्व फॉर्म - अशोक स्तंभ

सरकारी वचनपत्र ( जी पी नोट), बांड और शेयर

भारत सरकार का वचनपत्र
भारत सरकार का वचनपत्र ( रियासत )
बैंक ऑफ बंगाल का शेयर प्रमाणपत्र
इम्पीरियल बैंक ऑफ इंडिया शेयर प्रमाणपत्र
भारतीय रिजर्व बैंक शेयर प्रमाणपत्र

भारत में आधुनिक बैंकिंग का आगमन 1720 से 1850 तक

स्थापित असफल (एफ) अथवा विलय (एम) बैंक स्थान
1720 1770 बैंक ऑफ बॉम्बे बंबई
1770 एफ 1832 बैंक ऑफ हिंदोस्तान कलकत्ता
1773 एफ 1775 जनरल बैंक ऑफ बेंगाल और बिहार कलकत्ता
1784 एफ 1791 बेंगाल बैंक कलकत्ता
1786 एफ 1791 जनरल बैंक ऑफ इंडिया कलकत्ता
1788 अज्ञात दि कर्नाटिक बैंक अज्ञात
1806 एम 1920 बैंक ऑफ कलकत्ता बैंक ऑफ बेंगाल, 1808 कलकत्ता
1819 एफ 1828 दि कमर्शियल बैंक कलकत्ता
1824 एफ 1829 दि कलकत्ता बैंक कलकत्ता
1828 अज्ञात बैंक ऑफ इंडिया  
1829 एफ 1848 दि यूनियन बैंक कलकत्ता
1833 अज्ञात दि गवर्नमेंट सेविंग् बैंक कलकत्ता
1833 एफ 1866 दि आगरा एण्ड & यूनाइटेड सर्विस बैंक लि.(पहले दि आगरा बैंक और बाद में दि आगरा एण्ड मास्टरमैन को बैंक, लंदन) आगरा
1835 एफ 1837 दि बैंक ऑफ मिर्गापुर मिर्गापूर
1836 जन्म से ही मृत बैंक ऑफ इंडिया (लंदन)  
1840 एफ 1859 नॉर्थ वेस्टर्न बैंक ऑफ इंडिया मसूरी
1840 एम 1920 बैंक ऑफ बॉम्बे 1868 में पुनः स्थापित  
1841 1842 बैंक ऑफ एशिया लंदन
1841 एम 1849 दि बैंक ऑफ सिलोन (ओरिएंटल बैंकिंग कार्पोरेशन द्वारा अधिग्रहीत ) कोलंबो
1842 जन्म से ही मृत दि. ईस्ट इंडिया बैंक, लंदन  
1842 एफ 1884 दि ओरिएंटल बैंक कार्पोरेशन (पूर्व का नाम बैंक ऑफ वेस्टर्न इंडिया) बंबई
1842 1863 दि आगरा सेविंग्ग फंड आगरा
1843 एम 1920 बैंक ऑफ मद्रास मद्रास
1844 अज्ञात दिल्ली बैंक कार्पोरेशन लि. दिल्ली
1844 एफ 1850 दि बनारस बैंक बनारस
1844 एफ 1893 सिमला बैंक लि. सिमला
1845 एफ 1866 दि कमर्शियल बैंक ऑफ इंडिया बंबई
1845 एफ 1851 दि कानपुर बैंक कानपुर
1846 एम 1862 ढाका बैंक (बैंक ऑफ बंगाल में विलीन) ढाका
1846 एफ 1894 बिना गारंटी की सेवाएं आगरा बैंक लि.
1852 जन्म से ही मृत ड लंदन बैंक ऑफ ऑस्ट्रेलिया एण् & इंडिया आगरा
1852 एफ 1855 चार्टर्ड बैंक ऑफ एशिया लंदन
1853   चार्टर्ड मर्कटाइल बैंक ऑफ इंडिया, लंदन &चाइना लंदन
1853   एण्ड गाइना चार्टर्ड बैंक ऑफ इंडिया, ऑस्ट्रेलिया एण्ड चाइना लंदन
1854 F 1857 दि लंदन एण्ड ईस्टर्न बैंकिंग कार्पो.. लंदन
1854   दि कॉम्पतोहर ही एस्कॉमष्ट एण्ड पैरिस पैरिस
स्रोत: कुकी, नट,टंडन, महाराष्ट्र राज्य अभिलेखागार और भारिबैं

आरबीआई-इंस्टॉल-आरबीआई-सामग्री-वैश्विक

आरबीआई मोबाइल एप्लीकेशन इंस्टॉल करें और लेटेस्ट न्यूज़ का तुरंत एक्सेस पाएं!

Scan Your QR code to Install our app