RbiSearchHeader

Press escape key to go back

पिछली खोज

थीम
थीम
टेक्स्ट का साइज़
टेक्स्ट का साइज़
S1

FEMA Marquee

आरबीआई की घोषणाएं
आरबीआई की घोषणाएं विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम घोषणा

FEMA Notifications Banner

RBINotificationSearchFilter

सर्च रिफाइन करें

खोज परिणाम

अधिसूचनाएं

  • Row View
  • Grid View
जुलाई 08, 2024
छेदी जगन इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर सोलर फोटो वोल्टाइक पावर प्लांट संस्थापित करने के लिए को-ऑपरेटिव रिपब्लिक ऑफ़ गयाना की सरकार को एक्ज़िम बैंक की भारत सरकार द्वारा समर्थित 2.50 मिलियन अमेरिकी डॉलर की ऋण व्यवस्था (एलओसी)

भा.रि.बैंक/2024-2025/48 08 जुलाई, 2024 ए.पी. (डी.आई.आर. सीरीज़) परिपत्र सं. 14 सभी श्रेणी-। प्राधिकृत व्यापारी बैंक महोदया / महोदय छेदी जगन इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर सोलर फोटो वोल्टाइक पावर प्लांट संस्थापित करने के लिए को-ऑपरेटिव रिपब्लिक ऑफ़ गयाना की सरकार को एक्ज़िम बैंक की भारत सरकार द्वारा समर्थित 2.50 मिलियन अमेरिकी डॉलर की ऋण व्यवस्था (एलओसी) भारतीय निर्यात-आयात बैंक (एक्ज़िम बैंक) ने छेदी जगन इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर सोलर फोटो वोल्टाइक पावर प्लांट संस्थापित करने के लिए भारत सरकार द्वारा समर्थित 2.50 मिलियन अमेरिकी डॉलर (दो मिलियन पांच सौ हजार यूएसडी मात्र) की ऋण व्यवस्था (एलओसी) उपलब्ध कराने हेतु को-ऑपरेटिव रिपब्लिक ऑफ़ गयाना (जीओ-जीयूवाई) की सरकार के साथ 29 फरवरी 2024 को करार किया है।

भा.रि.बैंक/2024-2025/48 08 जुलाई, 2024 ए.पी. (डी.आई.आर. सीरीज़) परिपत्र सं. 14 सभी श्रेणी-। प्राधिकृत व्यापारी बैंक महोदया / महोदय छेदी जगन इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर सोलर फोटो वोल्टाइक पावर प्लांट संस्थापित करने के लिए को-ऑपरेटिव रिपब्लिक ऑफ़ गयाना की सरकार को एक्ज़िम बैंक की भारत सरकार द्वारा समर्थित 2.50 मिलियन अमेरिकी डॉलर की ऋण व्यवस्था (एलओसी) भारतीय निर्यात-आयात बैंक (एक्ज़िम बैंक) ने छेदी जगन इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर सोलर फोटो वोल्टाइक पावर प्लांट संस्थापित करने के लिए भारत सरकार द्वारा समर्थित 2.50 मिलियन अमेरिकी डॉलर (दो मिलियन पांच सौ हजार यूएसडी मात्र) की ऋण व्यवस्था (एलओसी) उपलब्ध कराने हेतु को-ऑपरेटिव रिपब्लिक ऑफ़ गयाना (जीओ-जीयूवाई) की सरकार के साथ 29 फरवरी 2024 को करार किया है।

जून 11, 2024
भारतीय रुपये (आईएनआर) में अंतरराष्ट्रीय व्यापार निपटान - व्यापारिक लेनदेन के निपटान हेतु अतिरिक्त चालू खाता खोलना

भा.रि.बैंक/2024-2025/43 विमुवि परिपत्र सं. 11 11 जून 2024 सभी अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक (एडी श्रेणी-I लाइसेंस धारक) महोदया/ महोदय भारतीय रुपये (आईएनआर) में अंतरराष्ट्रीय व्यापार निपटान – व्यापारिक लेनदेन के निपटान हेतु अतिरिक्त चालू खाता खोलना प्राधिकृत व्यापारी श्रेणी-I (एडी श्रेणी-I) बैंकों का ध्यान 17 नवंबर 2023 के एफईडी परिपत्र संख्या 08 की ओर आकृष्ट किया जाता है जिसके अनुसार, भारतीय रुपये (आईएनआर) में अंतरराष्ट्रीय व्यापार निपटान पर 11 जुलाई 2022 के ए.पी. (डीआईआर सीरीज) परिपत्र संख्या 10 के अनुसार विशेष रुपया वोस्ट्रो खाता रखने वाले एडी श्रेणी-I बैंकों को अपने घटकों के लिए एक अतिरिक्त विशेष चालू खाता खोलने की अनुमति केवल निर्यात लेनदेन के निपटान हेतु प्रदान की गयी थी। 

भा.रि.बैंक/2024-2025/43 विमुवि परिपत्र सं. 11 11 जून 2024 सभी अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक (एडी श्रेणी-I लाइसेंस धारक) महोदया/ महोदय भारतीय रुपये (आईएनआर) में अंतरराष्ट्रीय व्यापार निपटान – व्यापारिक लेनदेन के निपटान हेतु अतिरिक्त चालू खाता खोलना प्राधिकृत व्यापारी श्रेणी-I (एडी श्रेणी-I) बैंकों का ध्यान 17 नवंबर 2023 के एफईडी परिपत्र संख्या 08 की ओर आकृष्ट किया जाता है जिसके अनुसार, भारतीय रुपये (आईएनआर) में अंतरराष्ट्रीय व्यापार निपटान पर 11 जुलाई 2022 के ए.पी. (डीआईआर सीरीज) परिपत्र संख्या 10 के अनुसार विशेष रुपया वोस्ट्रो खाता रखने वाले एडी श्रेणी-I बैंकों को अपने घटकों के लिए एक अतिरिक्त विशेष चालू खाता खोलने की अनुमति केवल निर्यात लेनदेन के निपटान हेतु प्रदान की गयी थी। 

जून 11, 2024
को-ऑपरेटिव रिपब्लिक ऑफ गयाना (GO-GUY) की सरकार को हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड से दो हिंदुस्तान 228-201 विमानों की खरीद हेतु भारतीय निर्यात-आयात बैंक (एक्ज़िम बैंक) की भारत सरकार द्वारा समर्थित 23.37 मिलियन अमेरिकी डॉलर की ऋण व्यवस्था

भा.रि.बैंक/ 2024-25/ 11 जून 2024 ए.पी. (डी.आई.आर. सीरीज़) परिपत्र सं. 10 सभी श्रेणी-। प्राधिकृत व्यापारी बैंक महोदया / महोदय को-ऑपरेटिव रिपब्लिक ऑफ गयाना (GO-GUY) की सरकार को हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड से दो हिंदुस्तान 228-201 विमानों की खरीद हेतु भारतीय निर्यात-आयात बैंक (एक्ज़िम बैंक) की भारत सरकार द्वारा समर्थित 23.37 मिलियन अमेरिकी डॉलर की ऋण व्यवस्था

भा.रि.बैंक/ 2024-25/ 11 जून 2024 ए.पी. (डी.आई.आर. सीरीज़) परिपत्र सं. 10 सभी श्रेणी-। प्राधिकृत व्यापारी बैंक महोदया / महोदय को-ऑपरेटिव रिपब्लिक ऑफ गयाना (GO-GUY) की सरकार को हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड से दो हिंदुस्तान 228-201 विमानों की खरीद हेतु भारतीय निर्यात-आयात बैंक (एक्ज़िम बैंक) की भारत सरकार द्वारा समर्थित 23.37 मिलियन अमेरिकी डॉलर की ऋण व्यवस्था

जून 07, 2024
विदेशी मुद्रा प्रबंध (पारदेशीय निवेश) निदेश, 2022 - पारदेशीय निधियों में निवेश

भा.रि.बैंक/2024-25/41 ए.पी. (डी.आई.आर. सीरीज़) परिपत्र सं. 09 07 जून 2024 सभी श्रेणी-। प्राधिकृत व्यापारी बैंक महोदया / महोदय विदेशी मुद्रा प्रबंध (पारदेशीय निवेश) निदेश, 2022 - पारदेशीय निधियों में निवेश प्राधिकृत व्यापारी श्रेणी-I बैंकों का ध्यान 22 अगस्त 2022 के एपी (डीआईआर सीरीज़) परिपत्र सं.12 द्वारा जारी विदेशी मुद्रा प्रबंध (पारदेशीय निवेश) निदेश, 2022 के पैराग्राफ 1(ix)(e) की ओर आकर्षित किया जाता है, जिसके अनुसार मेजबान क्षेत्राधिकार के वित्तीय क्षेत्र विनियामक द्वारा विधिवत विनियमित किसी भी पारदेशीय निवेश निधि की यूनिटों में निवेश (प्रायोजक अंशदान सहित) को विदेशी पोर्टफोलियो निवेश माना जाएगा। इसके अलावा, फेम (ओआई) निदेश, 2022 के पैराग्राफ 1(ix)(e) और पैराग्राफ 24(1) के प्रावधानों के अनुसार, निवेश निधियों की "यूनिटों" में निवेश किया जा सकता है। 

भा.रि.बैंक/2024-25/41 ए.पी. (डी.आई.आर. सीरीज़) परिपत्र सं. 09 07 जून 2024 सभी श्रेणी-। प्राधिकृत व्यापारी बैंक महोदया / महोदय विदेशी मुद्रा प्रबंध (पारदेशीय निवेश) निदेश, 2022 - पारदेशीय निधियों में निवेश प्राधिकृत व्यापारी श्रेणी-I बैंकों का ध्यान 22 अगस्त 2022 के एपी (डीआईआर सीरीज़) परिपत्र सं.12 द्वारा जारी विदेशी मुद्रा प्रबंध (पारदेशीय निवेश) निदेश, 2022 के पैराग्राफ 1(ix)(e) की ओर आकर्षित किया जाता है, जिसके अनुसार मेजबान क्षेत्राधिकार के वित्तीय क्षेत्र विनियामक द्वारा विधिवत विनियमित किसी भी पारदेशीय निवेश निधि की यूनिटों में निवेश (प्रायोजक अंशदान सहित) को विदेशी पोर्टफोलियो निवेश माना जाएगा। इसके अलावा, फेम (ओआई) निदेश, 2022 के पैराग्राफ 1(ix)(e) और पैराग्राफ 24(1) के प्रावधानों के अनुसार, निवेश निधियों की "यूनिटों" में निवेश किया जा सकता है। 

मई 27, 2024
मुद्रा परिवर्तन संबंधी गतिविधियों पर अनुदेश

आरबीआई/2024-25/39
एपी (डीआईआर सीरीज़) परिपत्र सं. 08 27 मई 2024 सेवा में,
विदेशी मुद्रा विनिमय से जुड़े सभी प्राधिकृत व्यक्ति महोदया/ महोदय मुद्रा परिवर्तन संबंधी गतिविधियों पर अनुदेश आपका ध्यान मुद्रा परिवर्तन संबंधी गतिविधियों पर 01 जनवरी 2016 के विमुवि मास्टर निदेश सं.3/2015-16 (समय-समय पर अद्यतन) की ओर आकृष्ट किया जाता है।

2. वर्तमान अनुदेशों के अनुसार, संपूर्ण मुद्रा परि‍वर्तक (एफएफएमसी)/ गैर-बैंक प्राधिकृत डीलर (एडी) श्रेणी-II अपनी सामान्य कारोबारी आवश्यकताएँ पूरी करने के लिए विदेशी मुद्रा नोट भारत में स्थित अन्य एफएफएमसी और प्राधिकृत डीलरों (एडी) से प्राप्त कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त, उनसे यह अपेक्षा भी की जाती है कि वे विदेशी मुद्राओं की शेषराशियों को उन तर्कसंगत स्तरों तक बना कर रखें जिनसे निष्क्रिय शेष राशि के इकट्ठा होने को रोका जा सके।

आरबीआई/2024-25/39
एपी (डीआईआर सीरीज़) परिपत्र सं. 08 27 मई 2024 सेवा में,
विदेशी मुद्रा विनिमय से जुड़े सभी प्राधिकृत व्यक्ति महोदया/ महोदय मुद्रा परिवर्तन संबंधी गतिविधियों पर अनुदेश आपका ध्यान मुद्रा परिवर्तन संबंधी गतिविधियों पर 01 जनवरी 2016 के विमुवि मास्टर निदेश सं.3/2015-16 (समय-समय पर अद्यतन) की ओर आकृष्ट किया जाता है।

2. वर्तमान अनुदेशों के अनुसार, संपूर्ण मुद्रा परि‍वर्तक (एफएफएमसी)/ गैर-बैंक प्राधिकृत डीलर (एडी) श्रेणी-II अपनी सामान्य कारोबारी आवश्यकताएँ पूरी करने के लिए विदेशी मुद्रा नोट भारत में स्थित अन्य एफएफएमसी और प्राधिकृत डीलरों (एडी) से प्राप्त कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त, उनसे यह अपेक्षा भी की जाती है कि वे विदेशी मुद्राओं की शेषराशियों को उन तर्कसंगत स्तरों तक बना कर रखें जिनसे निष्क्रिय शेष राशि के इकट्ठा होने को रोका जा सके।

मई 21, 2024
विदेशी मुद्रा प्रबंध (गैर-ऋण लिखत) नियमावली, 2019 के तहत निवेश माध्यमों द्वारा भारत के बाहर निवासी व्यक्तियों को अंशत: प्रदत्त यूनिट्स का निर्गम

आरबीआई/2024-25/36 एपी (डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं.7 21 मई 2024 सेवा में, सभी प्राधिकृत व्यापारी श्रेणी-I बैंक महोदया/ महोदय विदेशी मुद्रा प्रबंध (गैर-ऋण लिखत) नियमावली, 2019 के तहत निवेश माध्यमों द्वारा भारत के बाहर निवासी व्यक्तियों को अंशत: प्रदत्त यूनिट्स का निर्गम प्राधिकृत व्यापारी (एडी) श्रेणी-I बैंकों का ध्यान केंद्र सरकार द्वारा 17 अक्टूबर 2019 को अधिसूचित विदेशी मुद्रा प्रबंध (गैर-ऋण लिखत) नियमावली, 2019 की ओर आकर्षित किया जाता है, जिसे 14 मार्च, 2024 के एस.ओ. 1361(ई) द्वारा जारी विदेशी मुद्रा प्रबंध (गैर-ऋण लिखत) (दूसरा संशोधन) नियमावली, 2024 के माध्यम से संशोधित करते हुए निवेश माध्यमों द्वारा भारत के बाहर निवासी व्यक्तियों को अंशत: प्रदत्त यूनिट्स के निर्गम की अनुमति दी गयी है।

आरबीआई/2024-25/36 एपी (डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं.7 21 मई 2024 सेवा में, सभी प्राधिकृत व्यापारी श्रेणी-I बैंक महोदया/ महोदय विदेशी मुद्रा प्रबंध (गैर-ऋण लिखत) नियमावली, 2019 के तहत निवेश माध्यमों द्वारा भारत के बाहर निवासी व्यक्तियों को अंशत: प्रदत्त यूनिट्स का निर्गम प्राधिकृत व्यापारी (एडी) श्रेणी-I बैंकों का ध्यान केंद्र सरकार द्वारा 17 अक्टूबर 2019 को अधिसूचित विदेशी मुद्रा प्रबंध (गैर-ऋण लिखत) नियमावली, 2019 की ओर आकर्षित किया जाता है, जिसे 14 मार्च, 2024 के एस.ओ. 1361(ई) द्वारा जारी विदेशी मुद्रा प्रबंध (गैर-ऋण लिखत) (दूसरा संशोधन) नियमावली, 2024 के माध्यम से संशोधित करते हुए निवेश माध्यमों द्वारा भारत के बाहर निवासी व्यक्तियों को अंशत: प्रदत्त यूनिट्स के निर्गम की अनुमति दी गयी है।

मई 10, 2024
विदेशी मुद्रा प्रबंध (जमा) (चौथा संशोधन), विनियमावली, 2024

भारतीय रिज़र्व बैंक
(विदेशी मुद्रा विभाग)
केंद्रीय कार्यालय
मुंबई-400001

अधिसूचना सं. फेमा 5(आर)/(4)/2024-आरबी

06 मई, 2024


विदेशी मुद्रा प्रबंध (जमा) (चौथा संशोधन), विनियमावली, 2024

विदेशी मुद्रा प्रबंध अधिनियम,1999 (1999 का 42) की धारा 47 की उप-धारा (2) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए भारतीय रिज़र्व बैंक एतद्द्वारा विदेशी मुद्रा प्रबंध (जमा) विनियमावली, 2016 (दिनांक 01 अप्रैल 2016 की अधिसूचना सं.फेमा.5(आर)/2016-आरबी) (जिसे इसके पश्चात “मूल विनियमावली” कहा गया है) में निम्नानुसार संशोधन करता है, यथा:-

भारतीय रिज़र्व बैंक
(विदेशी मुद्रा विभाग)
केंद्रीय कार्यालय
मुंबई-400001

अधिसूचना सं. फेमा 5(आर)/(4)/2024-आरबी

06 मई, 2024


विदेशी मुद्रा प्रबंध (जमा) (चौथा संशोधन), विनियमावली, 2024

विदेशी मुद्रा प्रबंध अधिनियम,1999 (1999 का 42) की धारा 47 की उप-धारा (2) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए भारतीय रिज़र्व बैंक एतद्द्वारा विदेशी मुद्रा प्रबंध (जमा) विनियमावली, 2016 (दिनांक 01 अप्रैल 2016 की अधिसूचना सं.फेमा.5(आर)/2016-आरबी) (जिसे इसके पश्चात “मूल विनियमावली” कहा गया है) में निम्नानुसार संशोधन करता है, यथा:-

अप्रैल 26, 2024
विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) द्वारा कर्ज में निवेश और ऋण चूक अदला-बदली की बिक्री की सीमा

आरबीआई/2024-25/27 ए.पी. (डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं. 03 26 अप्रैल, 2024 सभी प्राधिकृत व्यक्ति महोदया/महोदय, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) द्वारा कर्ज में निवेश और ऋण चूक अदला-बदली की बिक्री की सीमा

आरबीआई/2024-25/27 ए.पी. (डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं. 03 26 अप्रैल, 2024 सभी प्राधिकृत व्यक्ति महोदया/महोदय, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) द्वारा कर्ज में निवेश और ऋण चूक अदला-बदली की बिक्री की सीमा

अप्रैल 25, 2024
विदेशी मुद्रा प्रबंध (भारत में निवासी व्यक्ति द्वारा विदेशी मुद्रा खाते) (संशोधन) विनियमावली, 2024

भारतीय रिज़र्व बैंक (विदेशी मुद्रा विभाग) केंद्रीय कार्यालय मुंबई-400 001 संख्या फेमा.10 (आर)(3)/2024-आरबी 23 अप्रैल 2024 विदेशी मुद्रा प्रबंध (भारत में निवासी व्यक्ति द्वारा विदेशी मुद्रा खाते) (संशोधन) विनियमावली, 2024 विदेशी मुद्रा प्रबंध अधिनियम, 1999 (1999 का 42) की धारा 9 तथा धारा 47 की उप-धारा (2) के खंड (ई) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए भारतीय रिज़र्व बैंक विदेशी मुद्रा प्रबंध (भारत में निवासी व्यक्ति द्वारा विदेशी मुद्रा खाते) विनियमावली, 2015

भारतीय रिज़र्व बैंक (विदेशी मुद्रा विभाग) केंद्रीय कार्यालय मुंबई-400 001 संख्या फेमा.10 (आर)(3)/2024-आरबी 23 अप्रैल 2024 विदेशी मुद्रा प्रबंध (भारत में निवासी व्यक्ति द्वारा विदेशी मुद्रा खाते) (संशोधन) विनियमावली, 2024 विदेशी मुद्रा प्रबंध अधिनियम, 1999 (1999 का 42) की धारा 9 तथा धारा 47 की उप-धारा (2) के खंड (ई) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए भारतीय रिज़र्व बैंक विदेशी मुद्रा प्रबंध (भारत में निवासी व्यक्ति द्वारा विदेशी मुद्रा खाते) विनियमावली, 2015

अप्रैल 25, 2024
विदेशी मुद्रा प्रबंध (भुगतान माध्यम तथा गैर-कर्ज़ लिखतों की रिपोर्टिंग) (संशोधन) विनियमावली, 2024

सं.फेमा.395(2)/ 2024-आरबी 23 अप्रैल 2024 विदेशीमुद्राप्रबंध (भुगतानमाध्यमतथागैर-कर्ज़लिखतोंकीरिपोर्टिंग) (संशोधन) विनियमावली, 2024 विदेशी मुद्रा प्रबंध अधिनियम, 1999 (1999 का 42) की धारा 47 द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए और विदेशी मुद्रा प्रबंध (गैर-कर्ज़ लिखत) नियम, 2019 के उपरांत, भारतीय रिजर्व बैंक एतद्द्वारा विदेशी मुद्रा प्रबंध (भुगतान माध्यम तथा गैर-कर्ज़ लिखतों की रिपोर्टिंग) विनियमावली, 2019 [17 अक्तूबर 2019 की अधिसूचना सं.फे मा.395/2019-आरबी संख्या] (जिसे इसके बाद 'मूल विनियमावली’ कहा गया है) को निम्नानुसार संशोधित करता है, अर्थात : -

सं.फेमा.395(2)/ 2024-आरबी 23 अप्रैल 2024 विदेशीमुद्राप्रबंध (भुगतानमाध्यमतथागैर-कर्ज़लिखतोंकीरिपोर्टिंग) (संशोधन) विनियमावली, 2024 विदेशी मुद्रा प्रबंध अधिनियम, 1999 (1999 का 42) की धारा 47 द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए और विदेशी मुद्रा प्रबंध (गैर-कर्ज़ लिखत) नियम, 2019 के उपरांत, भारतीय रिजर्व बैंक एतद्द्वारा विदेशी मुद्रा प्रबंध (भुगतान माध्यम तथा गैर-कर्ज़ लिखतों की रिपोर्टिंग) विनियमावली, 2019 [17 अक्तूबर 2019 की अधिसूचना सं.फे मा.395/2019-आरबी संख्या] (जिसे इसके बाद 'मूल विनियमावली’ कहा गया है) को निम्नानुसार संशोधित करता है, अर्थात : -

मार्च 05, 2024
धन अंतरण सेवा योजना – विवरण CIMS पर प्रस्तुत करना

भा. रि. बैंक /2023-24/130 ए. पी. (डीआईआर सीरीज़) परिपत्र सं. 15 05 मार्च, 2024 सेवा में सभी प्राधिकृत व्यक्ति, जो धन-अंतरण सेवा योजना के तहत भारतीय एजेंट हैं महोदया / महोदय, धन अंतरण सेवा योजना – विवरण CIMS पर प्रस्तुत करना

भा. रि. बैंक /2023-24/130 ए. पी. (डीआईआर सीरीज़) परिपत्र सं. 15 05 मार्च, 2024 सेवा में सभी प्राधिकृत व्यक्ति, जो धन-अंतरण सेवा योजना के तहत भारतीय एजेंट हैं महोदया / महोदय, धन अंतरण सेवा योजना – विवरण CIMS पर प्रस्तुत करना

जनवरी 31, 2024
अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण (आईएफएससीए) द्वारा यथाअधिसूचित भारत-यूएई सीईपीए के तहत टैरिफ रेट कोटा (टीआरक्यू) धारकों द्वारा  सोने के आयात पर दिशानिर्देश

आरबीआई/2023-24/118 एपी (डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं.14 January 31, 2024 सेवा में सभी श्रेणी-I प्राधिकृत व्यापारी बैंक महोदया/ महोदय अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण (आईएफएससीए) द्वारा यथाअधिसूचितभारत-यूएई सीईपीए के तहत टैरिफ रेट कोटा (टीआरक्यू) धारकों द्वारा सोने के आयात पर दिशानिर्देश प्राधिकृत व्यापारी श्रेणी-I (एडी श्रेणी-I) बैंकों का ध्यान दिनांक 25 मई, 2022 के एपी (डीआईआर श्रृंखला) परिपत्र सं.04 की ओर आकृष्ट किया जाता है, जिसके अनुसार एडी श्रेणी-1

आरबीआई/2023-24/118 एपी (डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं.14 January 31, 2024 सेवा में सभी श्रेणी-I प्राधिकृत व्यापारी बैंक महोदया/ महोदय अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण (आईएफएससीए) द्वारा यथाअधिसूचितभारत-यूएई सीईपीए के तहत टैरिफ रेट कोटा (टीआरक्यू) धारकों द्वारा सोने के आयात पर दिशानिर्देश प्राधिकृत व्यापारी श्रेणी-I (एडी श्रेणी-I) बैंकों का ध्यान दिनांक 25 मई, 2022 के एपी (डीआईआर श्रृंखला) परिपत्र सं.04 की ओर आकृष्ट किया जाता है, जिसके अनुसार एडी श्रेणी-1

दिसंबर 22, 2023
विदेशी मुद्रा प्रबंध (प्राप्ति और भुगतान का तरीका) विनियमावली, 2023

भारतीय रिज़र्व बैंक (विदेशी मुद्रा विभाग) केंद्रीय कार्यालय मुंबई-400 001 सं.फेमा 14 (आर)/2023-आरबी 21 दिसंबर 2023 विदेशी मुद्रा प्रबंध (प्राप्ति और भुगतान का तरीका) विनियमावली, 2023 विदेशी मुद्रा प्रबंध अधिनियम, 1999 (1999 का 42) की धारा 47 द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए और दिनांक 02 मई 2016 की अधिसूचना सं. फेमा 14 (आर)/2016-आरबी का अधिक्रमण करते हुए, इस तरह के अधिक्रमण से पहले की गई या की जाने वाली चीजों को छोड़कर, रिज़र्व बैंक निम्नलिखित विनियमावली बनाता है, यथा:

भारतीय रिज़र्व बैंक (विदेशी मुद्रा विभाग) केंद्रीय कार्यालय मुंबई-400 001 सं.फेमा 14 (आर)/2023-आरबी 21 दिसंबर 2023 विदेशी मुद्रा प्रबंध (प्राप्ति और भुगतान का तरीका) विनियमावली, 2023 विदेशी मुद्रा प्रबंध अधिनियम, 1999 (1999 का 42) की धारा 47 द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए और दिनांक 02 मई 2016 की अधिसूचना सं. फेमा 14 (आर)/2016-आरबी का अधिक्रमण करते हुए, इस तरह के अधिक्रमण से पहले की गई या की जाने वाली चीजों को छोड़कर, रिज़र्व बैंक निम्नलिखित विनियमावली बनाता है, यथा:

दिसंबर 22, 2023
भारत में आयात के लिए व्यापार ऋण – व्यापार क्रेडिट के लिए जारी बैंक गारंटी पर विवरणी की प्रस्तुति केंद्रीकृत सूचना प्रबंधन प्रणाली (सीआईएमएस) के माध्यम से करना

आरबीआई /2023-24/96 ए.पी. (डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं. 10 22 दिसंबर 2023 सेवा में सभी श्रेणी-I प्राधिकृत व्यापारी बैंक महोदया/ महोदय भारत में आयात के लिए व्यापार ऋण – व्यापार क्रेडिट के लिए जारी बैंक गारंटी पर विवरणी की प्रस्तुति केंद्रीकृत सूचना प्रबंधन प्रणाली (सीआईएमएस) के माध्यम से करना

आरबीआई /2023-24/96 ए.पी. (डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं. 10 22 दिसंबर 2023 सेवा में सभी श्रेणी-I प्राधिकृत व्यापारी बैंक महोदया/ महोदय भारत में आयात के लिए व्यापार ऋण – व्यापार क्रेडिट के लिए जारी बैंक गारंटी पर विवरणी की प्रस्तुति केंद्रीकृत सूचना प्रबंधन प्रणाली (सीआईएमएस) के माध्यम से करना

दिसंबर 22, 2023
रुपया आहरण व्यवस्था – सीआईएमएस पोर्टल पर विवरण/ विवरणी प्रस्तुत करना

आरबीआई RBI/2023-24/95 एपी (डीआईआर श्रृंखला) परिपत्र सं.09 22 दिसंबर 2023 सेवा में सभी प्राधिकृत व्यापारी श्रेणी-I बैंक महोदया / महोदय, रुपया आहरण व्यवस्था – सीआईएमएस पोर्टल पर विवरण/ विवरणी प्रस्तुत करना

आरबीआई RBI/2023-24/95 एपी (डीआईआर श्रृंखला) परिपत्र सं.09 22 दिसंबर 2023 सेवा में सभी प्राधिकृत व्यापारी श्रेणी-I बैंक महोदया / महोदय, रुपया आहरण व्यवस्था – सीआईएमएस पोर्टल पर विवरण/ विवरणी प्रस्तुत करना

दिसंबर 22, 2023
सीआईएमएस परियोजना का कार्यान्वयन- पहले से चल रहे XBRL में प्रस्तुति बंद करना  

आरबीआई/2023-24/94 एपी (डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं.12 22 दिसंबर 2023 सेवा में सभी श्रेणी-I प्राधिकृत डीलर बैंक महोदया/ महोदय, सीआईएमएस परियोजना का कार्यान्वयन- पहले से चल रहे XBRL में प्रस्तुति बंद करना  प्राधिकृत डीलर श्रेणी-I (एडी श्रेणी-I) बैंकों का ध्यान दिनांक 03 अप्रैल 2012 के एपी (डीआईआर श्रृंखला) परिपत्र सं. 103  और  15 सितंबर 2014 के एपी (डीआईआर श्रृंखला) परिपत्र सं. 30 की ओर आकृष्ट किया जाता है जिसके अनुसार एडी श्रेणी-I बैंकों से अपेक्षित था कि वे निम्नलिखित विवरण एक्सबीआरएल साइट पर प्रस्तुत करें:-

आरबीआई/2023-24/94 एपी (डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं.12 22 दिसंबर 2023 सेवा में सभी श्रेणी-I प्राधिकृत डीलर बैंक महोदया/ महोदय, सीआईएमएस परियोजना का कार्यान्वयन- पहले से चल रहे XBRL में प्रस्तुति बंद करना  प्राधिकृत डीलर श्रेणी-I (एडी श्रेणी-I) बैंकों का ध्यान दिनांक 03 अप्रैल 2012 के एपी (डीआईआर श्रृंखला) परिपत्र सं. 103  और  15 सितंबर 2014 के एपी (डीआईआर श्रृंखला) परिपत्र सं. 30 की ओर आकृष्ट किया जाता है जिसके अनुसार एडी श्रेणी-I बैंकों से अपेक्षित था कि वे निम्नलिखित विवरण एक्सबीआरएल साइट पर प्रस्तुत करें:-

दिसंबर 22, 2023
निवासी व्यक्तियों के लिए उदारीकृत विप्रेषण योजना (एलआरएस) - मासिक विवरणी और दैनिक लेनदेन की रिपोर्टिंग

आरबीआई/2023-24/93 एपी (डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं.11 22 दिसंबर 2023 सेवा में सभी श्रेणी-I प्राधिकृत डीलर बैंक महोदया/ महोदय, निवासी व्यक्तियों के लिए उदारीकृत विप्रेषण योजना (एलआरएस) - मासिक विवरणी और दैनिक लेनदेन की रिपोर्टिंग

आरबीआई/2023-24/93 एपी (डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं.11 22 दिसंबर 2023 सेवा में सभी श्रेणी-I प्राधिकृत डीलर बैंक महोदया/ महोदय, निवासी व्यक्तियों के लिए उदारीकृत विप्रेषण योजना (एलआरएस) - मासिक विवरणी और दैनिक लेनदेन की रिपोर्टिंग

नवंबर 17, 2023
भारतीय रुपये (INR) में अंतरराष्ट्रीय व्यापार निपटान - निर्यात आगम के लिए अतिरिक्त चालू खाता खोलना

भा.रि.बैंक/2023-2024/86 विमुवि परिपत्र सं.08 17 नवंबर 2023 सेवा में, सभी श्रेणी-1 प्राधिकृत व्यापारी बैंक महोदया/ महोदय भारतीय रुपये (INR) में अंतरराष्ट्रीय व्यापार निपटान - निर्यात आगम के लिए अतिरिक्त चालू खाता खोलना प्राधिकृत व्यापारी श्रेणी-I (एडी श्रेणी-I) बैंकों का ध्यान 11 जुलाई 2022 के ए.पी. (डीआईआर सीरीज़) परिपत्र संख्या 10 की ओर आकर्षित किया जाता है,

भा.रि.बैंक/2023-2024/86 विमुवि परिपत्र सं.08 17 नवंबर 2023 सेवा में, सभी श्रेणी-1 प्राधिकृत व्यापारी बैंक महोदया/ महोदय भारतीय रुपये (INR) में अंतरराष्ट्रीय व्यापार निपटान - निर्यात आगम के लिए अतिरिक्त चालू खाता खोलना प्राधिकृत व्यापारी श्रेणी-I (एडी श्रेणी-I) बैंकों का ध्यान 11 जुलाई 2022 के ए.पी. (डीआईआर सीरीज़) परिपत्र संख्या 10 की ओर आकर्षित किया जाता है,

नवंबर 10, 2023
अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण (IFSCA) द्वारा अधिसूचित पात्र ज्वैलर्स द्वारा चाँदी के आयात पर दिशा-निर्देश

भा.रि.बैंक/2023-2024/83 ए.पी. (डी.आई.आर. सीरीज़) परिपत्र सं. 07 10 नवंबर 2023 सेवा में, सभी श्रेणी-1 प्राधिकृत व्यापारी बैंक  महोदया/ महोदय अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण (IFSCA) द्वारा अधिसूचित पात्र ज्वैलर्स द्वारा चाँदी के आयात पर दिशा-निर्देश प्राधिकृत व्यापारी श्रेणी-I (एडी श्रेणी-I) बैंकों का ध्यान

भा.रि.बैंक/2023-2024/83 ए.पी. (डी.आई.आर. सीरीज़) परिपत्र सं. 07 10 नवंबर 2023 सेवा में, सभी श्रेणी-1 प्राधिकृत व्यापारी बैंक  महोदया/ महोदय अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण (IFSCA) द्वारा अधिसूचित पात्र ज्वैलर्स द्वारा चाँदी के आयात पर दिशा-निर्देश प्राधिकृत व्यापारी श्रेणी-I (एडी श्रेणी-I) बैंकों का ध्यान

जून 22, 2023
उदारीकृत विप्रेषण योजना (एलआरएस) के तहत अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्रों (आईएफएससी) को विप्रेषण
भा.रि.बैंक/2023-24/45 ए.पी.(डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं. 06 22 जून 2023 सेवा में, सभी प्राधिकृत व्यक्ति महोदय/महोदया उदारीकृत विप्रेषण योजना (एलआरएस) के तहत अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्रों (आईएफएससी) को विप्रेषण प्राधिकृत व्यक्तियों का ध्यान "उदारीकृत विप्रेषण योजना (एलआरएस) के तहत भारत में अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्रों (आईएफएससी) को प्रेषण" विषय पर 16 फरवरी 2021 के ए. पी. (डीआईआर सिरीज़) परिपत्र संख्या 11 और 26 अप्रैल 2023 के ए. पी. (डीआईआर सिरीज़) परिपत्र संख्य
भा.रि.बैंक/2023-24/45 ए.पी.(डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं. 06 22 जून 2023 सेवा में, सभी प्राधिकृत व्यक्ति महोदय/महोदया उदारीकृत विप्रेषण योजना (एलआरएस) के तहत अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्रों (आईएफएससी) को विप्रेषण प्राधिकृत व्यक्तियों का ध्यान "उदारीकृत विप्रेषण योजना (एलआरएस) के तहत भारत में अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्रों (आईएफएससी) को प्रेषण" विषय पर 16 फरवरी 2021 के ए. पी. (डीआईआर सिरीज़) परिपत्र संख्या 11 और 26 अप्रैल 2023 के ए. पी. (डीआईआर सिरीज़) परिपत्र संख्य
मई 09, 2023
विदेशी मुद्रा प्रीपेड कार्डों/स्टोर वैल्यू कार्डों/यात्रा कार्डों आदि पर शुल्क लगाना
आरबीआई/2023-24/29 ए.पी. (डी.आई.आर. सीरीज़) परिपत्र सं. 04 09 मई, 2023 सेवा में सभी प्राधिकृत व्यक्ति महोदया/ महोदय विदेशी मुद्रा प्रीपेड कार्डों/स्टोर वैल्यू कार्डों/यात्रा कार्डों आदि पर शुल्क लगाना प्राधिकृत व्यापारियों का ध्यान कृपया 14 जून 2005 के एपी (डीआईआर श्रृंखला) परिपत्र सं. 46 और 02 अप्रैल 2012 के एपी (डीआईआर श्रृंखला) परिपत्र सं. 102 में निहित संगत अनुदेशों की ओर आकर्षित किया जाता है जो अंतरराष्ट्रीय डेबिट कार्डों/ स्टोर वैल्यू कार्डों/ चार्ज कार्डों/ स्मार
आरबीआई/2023-24/29 ए.पी. (डी.आई.आर. सीरीज़) परिपत्र सं. 04 09 मई, 2023 सेवा में सभी प्राधिकृत व्यक्ति महोदया/ महोदय विदेशी मुद्रा प्रीपेड कार्डों/स्टोर वैल्यू कार्डों/यात्रा कार्डों आदि पर शुल्क लगाना प्राधिकृत व्यापारियों का ध्यान कृपया 14 जून 2005 के एपी (डीआईआर श्रृंखला) परिपत्र सं. 46 और 02 अप्रैल 2012 के एपी (डीआईआर श्रृंखला) परिपत्र सं. 102 में निहित संगत अनुदेशों की ओर आकर्षित किया जाता है जो अंतरराष्ट्रीय डेबिट कार्डों/ स्टोर वैल्यू कार्डों/ चार्ज कार्डों/ स्मार
अप्रैल 26, 2023
उदारीकृत विप्रेषण योजना (LRS) के तहत अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्रों (IFSCs) को विप्रेषण
भा.रि.बैंक/2023-24/21 ए.पी. (डी.आई.आर. सीरीज़) परिपत्र सं.03 26 अप्रैल 2023 सभी श्रेणी-। प्राधिकृत व्यापारी बैंक उदारीकृत विप्रेषण योजना (LRS) के तहत अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्रों (IFSCs) को विप्रेषण प्राधिकृत व्यापारी श्रेणी-I बैंकों का ध्यान  16 फरवरी 2021 के ए.पी. (डी.आई.आर. सीरीज़) परिपत्र सं. 11 की ओर आकर्षित किया जाता है, जिसका विषय “उदारीकृत विप्रेषण योजना (LRS) के तहत भारत में अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्रों (IFSCs) में विप्रेषण” है। साथ ही ‘उदारी
भा.रि.बैंक/2023-24/21 ए.पी. (डी.आई.आर. सीरीज़) परिपत्र सं.03 26 अप्रैल 2023 सभी श्रेणी-। प्राधिकृत व्यापारी बैंक उदारीकृत विप्रेषण योजना (LRS) के तहत अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्रों (IFSCs) को विप्रेषण प्राधिकृत व्यापारी श्रेणी-I बैंकों का ध्यान  16 फरवरी 2021 के ए.पी. (डी.आई.आर. सीरीज़) परिपत्र सं. 11 की ओर आकर्षित किया जाता है, जिसका विषय “उदारीकृत विप्रेषण योजना (LRS) के तहत भारत में अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्रों (IFSCs) में विप्रेषण” है। साथ ही ‘उदारी
अप्रैल 12, 2023
प्राधिकृत व्यापारी श्रेणी-II - फॉर्म ए 2 ऑनलाइन जमा करना
आरबीआई/2023-24/16ए.पी. (डीआईआर श्रृंखला) परिपत्र सं.02 अप्रैल 12, 2023 सेवा में, विदेशी मुद्रा के सभी प्राधिकृत व्यापारी महोदया/ महोदय प्राधिकृत व्यापारी श्रेणी-II - फॉर्म ए 2 ऑनलाइन जमा करना प्राधिकृत व्यापारी (एडी) श्रेणी-I बैंकों और एडी श्रेणी-II संस्थाओं का ध्यान 'आर-रिटर्न का संकलन: एफईटीईआरएस के तहत रिपोर्टिंग' पर 11 फरवरी, 2016 के एपी (डीआईआर श्रृंखला) परिपत्र संख्या 50 के पैराग्राफ 4 की ओर आकृष्ट किया जाता है जिसके अनुसार ऐसे एडी बैंक, जो अपने ग्राहकों को इंटर
आरबीआई/2023-24/16ए.पी. (डीआईआर श्रृंखला) परिपत्र सं.02 अप्रैल 12, 2023 सेवा में, विदेशी मुद्रा के सभी प्राधिकृत व्यापारी महोदया/ महोदय प्राधिकृत व्यापारी श्रेणी-II - फॉर्म ए 2 ऑनलाइन जमा करना प्राधिकृत व्यापारी (एडी) श्रेणी-I बैंकों और एडी श्रेणी-II संस्थाओं का ध्यान 'आर-रिटर्न का संकलन: एफईटीईआरएस के तहत रिपोर्टिंग' पर 11 फरवरी, 2016 के एपी (डीआईआर श्रृंखला) परिपत्र संख्या 50 के पैराग्राफ 4 की ओर आकृष्ट किया जाता है जिसके अनुसार ऐसे एडी बैंक, जो अपने ग्राहकों को इंटर
अप्रैल 06, 2023
‘एपी-कनेक्ट’ - संपूर्ण मुद्रा परिवर्तकों और गैर-बैंक प्राधिकृत व्यापारी श्रेणी-II के लिए ऑनलाइन एप्लिकेशन
भा.रि.बैंक/2023-24/13 ए.पी. (डी.आई.आर. सीरीज़) परिपत्र सं.01 06 अप्रैल 2023 सेवा में, संपूर्ण मुद्रा परिवर्तक और गैर-बैंक प्राधिकृत व्यापारी श्रेणी-II महोदया/ महोदय, ‘एपी-कनेक्ट’ - संपूर्ण मुद्रा परिवर्तकों और गैर-बैंक प्राधिकृत व्यापारी श्रेणी-II के लिए ऑनलाइन एप्लिकेशन संपूर्ण मुद्रा परिवर्तकों और गैर-बैंक प्राधिकृत व्यापारी श्रेणी-II का ध्यान दिनांक 06 मार्च 2006 के ए.पी. (डी.आई.आर. सीरीज़) परिपत्र सं.25, जिसमें एडी-श्रेणी-II को लाइसेन्स जारी करने / रिपोर्टिंग संबंधी
भा.रि.बैंक/2023-24/13 ए.पी. (डी.आई.आर. सीरीज़) परिपत्र सं.01 06 अप्रैल 2023 सेवा में, संपूर्ण मुद्रा परिवर्तक और गैर-बैंक प्राधिकृत व्यापारी श्रेणी-II महोदया/ महोदय, ‘एपी-कनेक्ट’ - संपूर्ण मुद्रा परिवर्तकों और गैर-बैंक प्राधिकृत व्यापारी श्रेणी-II के लिए ऑनलाइन एप्लिकेशन संपूर्ण मुद्रा परिवर्तकों और गैर-बैंक प्राधिकृत व्यापारी श्रेणी-II का ध्यान दिनांक 06 मार्च 2006 के ए.पी. (डी.आई.आर. सीरीज़) परिपत्र सं.25, जिसमें एडी-श्रेणी-II को लाइसेन्स जारी करने / रिपोर्टिंग संबंधी
फ़रवरी 16, 2023
मालदीव गणराज्य की सरकार (जीओ-एमडीवी) को एक्ज़िम बैंक द्वारा प्रदत्त ऋण व्यवस्था के तहत पहले से शामिल विकास परियोजनाओं की लागत में हुई वृद्धि को पूरा करने तथा नई विकास परियोजनाओं का वित्तपोषण करने के लिए जीओ-एमडीवी को प्रदत्त एक्ज़िम बैंक की भारत सरकार द्वारा समर्थित 100 मिलियन अमरीकी डालर की ऋण व्यवस्था
भा.रि.बैंक/2022-2023/179 ए.पी. (डी.आई.आर. सीरीज़) परिपत्र सं. 23 16 फरवरी 2023 सभी श्रेणी-। प्राधिकृत व्यापारी बैंक महोदया / महोदय मालदीव गणराज्य की सरकार (जीओ-एमडीवी) को एक्ज़िम बैंक द्वारा प्रदत्त ऋण व्यवस्था के तहत पहले से शामिल विकास परियोजनाओं की लागत में हुई वृद्धि को पूरा करने तथा नई विकास परियोजनाओं का वित्तपोषण करने के लिए जीओ-एमडीवी को प्रदत्त एक्ज़िम बैंक की भारत सरकार द्वारा समर्थित 100 मिलियन अमरीकी डालर की ऋण व्यवस्था भारतीय निर्यात-आयात बैंक (एक्ज़िम बैं
भा.रि.बैंक/2022-2023/179 ए.पी. (डी.आई.आर. सीरीज़) परिपत्र सं. 23 16 फरवरी 2023 सभी श्रेणी-। प्राधिकृत व्यापारी बैंक महोदया / महोदय मालदीव गणराज्य की सरकार (जीओ-एमडीवी) को एक्ज़िम बैंक द्वारा प्रदत्त ऋण व्यवस्था के तहत पहले से शामिल विकास परियोजनाओं की लागत में हुई वृद्धि को पूरा करने तथा नई विकास परियोजनाओं का वित्तपोषण करने के लिए जीओ-एमडीवी को प्रदत्त एक्ज़िम बैंक की भारत सरकार द्वारा समर्थित 100 मिलियन अमरीकी डालर की ऋण व्यवस्था भारतीय निर्यात-आयात बैंक (एक्ज़िम बैं
जनवरी 04, 2023
भारत में विदेशी निवेश – एफ.आई.आर.एम.एस. (फर्म्स) पोर्टल में सिंगल मास्टर फॉर्म (एस.एम.एफ़.) के माध्यम से की जाने वाली रिपोर्टिंग को तर्कसंगत बनाना
भा.रि.बैंक/2022-23/160 ए.पी. (डी.आई.आर. सीरीज़) परिपत्र सं. 22 04 जनवरी 2023 सभी श्रेणी-। प्राधिकृत व्यापारी बैंक महोदया/ महोदय भारत में विदेशी निवेश – एफ.आई.आर.एम.एस. (फर्म्स) पोर्टल में सिंगल मास्टर फॉर्म (एस.एम.एफ़.) के माध्यम से की जाने वाली रिपोर्टिंग को तर्कसंगत बनाना प्राधिकृत व्यापारी श्रेणी-I बैंकों का ध्यान दिनांक 07 जून 2018 के ए.पी. (डी.आई.आर. सीरीज़) परिपत्र सं. 30 की ओर आकर्षित किया जाता है। 2. यह सूचित किया जाता है कि फ़र्म्स पोर्टल में एस.एम.एफ. के माध्यम
भा.रि.बैंक/2022-23/160 ए.पी. (डी.आई.आर. सीरीज़) परिपत्र सं. 22 04 जनवरी 2023 सभी श्रेणी-। प्राधिकृत व्यापारी बैंक महोदया/ महोदय भारत में विदेशी निवेश – एफ.आई.आर.एम.एस. (फर्म्स) पोर्टल में सिंगल मास्टर फॉर्म (एस.एम.एफ़.) के माध्यम से की जाने वाली रिपोर्टिंग को तर्कसंगत बनाना प्राधिकृत व्यापारी श्रेणी-I बैंकों का ध्यान दिनांक 07 जून 2018 के ए.पी. (डी.आई.आर. सीरीज़) परिपत्र सं. 30 की ओर आकर्षित किया जाता है। 2. यह सूचित किया जाता है कि फ़र्म्स पोर्टल में एस.एम.एफ. के माध्यम
नवंबर 17, 2022
मॉरीशस में मॉरीशस मेट्रो एक्सप्रेस परियोजना के चरण-4 के निर्माण के लिए दि एसबीएम (मॉरीशस) इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड हेतु एक्ज़िम बैंक की भारत सरकार द्वारा समर्थित 300 मिलियन अमेरिकी डॉलर की ऋण व्यवस्था
भा.रि.बैंक/2022-23/137 ए.पी. (डी.आई.आर. सीरीज़) परिपत्र सं. 18 17 नवंबर 2022 सभी श्रेणी-। प्राधिकृत व्यापारी बैंक महोदया / महोदय मॉरीशस में मॉरीशस मेट्रो एक्सप्रेस परियोजना के चरण-4 के निर्माण के लिए दि एसबीएम (मॉरीशस) इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड हेतु एक्ज़िम बैंक की भारत सरकार द्वारा समर्थित 300 मिलियन अमेरिकी डॉलर की ऋण व्यवस्था भारतीय निर्यात-आयात बैंक (एक्ज़िम बैंक) ने 17 अक्तूबर 2022 को भारत सरकार द्वारा समर्थित 300 मिलियन अमेरिकी डॉलर (तीन सौ मिलियन य
भा.रि.बैंक/2022-23/137 ए.पी. (डी.आई.आर. सीरीज़) परिपत्र सं. 18 17 नवंबर 2022 सभी श्रेणी-। प्राधिकृत व्यापारी बैंक महोदया / महोदय मॉरीशस में मॉरीशस मेट्रो एक्सप्रेस परियोजना के चरण-4 के निर्माण के लिए दि एसबीएम (मॉरीशस) इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड हेतु एक्ज़िम बैंक की भारत सरकार द्वारा समर्थित 300 मिलियन अमेरिकी डॉलर की ऋण व्यवस्था भारतीय निर्यात-आयात बैंक (एक्ज़िम बैंक) ने 17 अक्तूबर 2022 को भारत सरकार द्वारा समर्थित 300 मिलियन अमेरिकी डॉलर (तीन सौ मिलियन य
अक्‍तूबर 20, 2022
बैंकों एक्सटेरियर डी क्यूबा को भारत से चावल की खरीद हेतु एक्ज़िम बैंक की 100 मिलियन यूरो की अल्पावधि ऋण-व्यवस्था (एस.टी.एल.ओ.सी)
भा.रि.बैंक/2022-23/133ए.पी. (डी.आई.आर. सीरीज़) परिपत्र सं.17 20 अक्तूबर 2022 सभी श्रेणी-। प्राधिकृत व्यापारी बैंक महोदया/ महोदय, बैंकों एक्सटेरियर डी क्यूबा को भारत से चावल की खरीद हेतु एक्ज़िम बैंक की 100 मिलियन यूरो की अल्पावधि ऋण-व्यवस्था (एस.टी.एल.ओ.सी) भारतीय निर्यात-आयात बैंक (एक्ज़िम बैंक) ने बैंकों एक्सटेरियर डी क्यूबा, जो रिपब्लिक ऑफ क्यूबा की एक नामनिर्दिष्ट एजेंसी है के साथ 23 जून 2022 को एक करार किया है, जिसके तहत रिपब्लिक ऑफ क्यूबा को भारत से चावल की खरीद
भा.रि.बैंक/2022-23/133ए.पी. (डी.आई.आर. सीरीज़) परिपत्र सं.17 20 अक्तूबर 2022 सभी श्रेणी-। प्राधिकृत व्यापारी बैंक महोदया/ महोदय, बैंकों एक्सटेरियर डी क्यूबा को भारत से चावल की खरीद हेतु एक्ज़िम बैंक की 100 मिलियन यूरो की अल्पावधि ऋण-व्यवस्था (एस.टी.एल.ओ.सी) भारतीय निर्यात-आयात बैंक (एक्ज़िम बैंक) ने बैंकों एक्सटेरियर डी क्यूबा, जो रिपब्लिक ऑफ क्यूबा की एक नामनिर्दिष्ट एजेंसी है के साथ 23 जून 2022 को एक करार किया है, जिसके तहत रिपब्लिक ऑफ क्यूबा को भारत से चावल की खरीद
सितंबर 30, 2022
विदेशी मुद्रा प्रबंध अधिनियम, 1999 (फेमा) के तहत रिपोर्टिंग संबंधी विलंब के लिए विलंब प्रस्तुतीकरण शुल्क (एलएसएफ़)
भा.रि.बैंक/2022-23/122 ए.पी. (डी.आई.आर. सीरीज़) परिपत्र सं. 16 30 सितंबर 2022 सभी श्रेणी-। प्राधिकृत व्यापारी बैंक विदेशी मुद्रा प्रबंध अधिनियम, 1999 (फेमा) के तहत रिपोर्टिंग संबंधी विलंब के लिए विलंब प्रस्तुतीकरण शुल्क (एलएसएफ़) विदेशी निवेश (एफआई), बाह्य वाणिज्यिक उधार (ईसीबी) और पारदेशीय निवेश से संबंधित लेनदेन की रिपोर्टिंग में होने वाले विलंब के संबंध में क्रमशः 07 नवंबर 2017, 16 जनवरी 2019 और 22 अगस्त 2022 को विलंब प्रस्तुतीकरण शुल्क (एलएसएफ) की व्यवस्था लागू की ग
भा.रि.बैंक/2022-23/122 ए.पी. (डी.आई.आर. सीरीज़) परिपत्र सं. 16 30 सितंबर 2022 सभी श्रेणी-। प्राधिकृत व्यापारी बैंक विदेशी मुद्रा प्रबंध अधिनियम, 1999 (फेमा) के तहत रिपोर्टिंग संबंधी विलंब के लिए विलंब प्रस्तुतीकरण शुल्क (एलएसएफ़) विदेशी निवेश (एफआई), बाह्य वाणिज्यिक उधार (ईसीबी) और पारदेशीय निवेश से संबंधित लेनदेन की रिपोर्टिंग में होने वाले विलंब के संबंध में क्रमशः 07 नवंबर 2017, 16 जनवरी 2019 और 22 अगस्त 2022 को विलंब प्रस्तुतीकरण शुल्क (एलएसएफ) की व्यवस्था लागू की ग
सितंबर 15, 2022
रिपब्लिक ऑफ उज़्बेकिस्तान की सरकार को सोशल इंफ्रास्ट्रक्चर एवं अन्य विकास परियोजनाओं हेतु एक्ज़िम बैंक की भारत सरकार द्वारा समर्थित 448 मिलियन अमेरिकी डॉलर की ऋण-व्यवस्था
भा.रि.बैंक/2022-23/116 ए.पी. (डी.आई.आर. सीरीज़) परिपत्र सं.15 15 सितंबर 2022 सभी श्रेणी-। प्राधिकृत व्यापारी बैंक महोदया/ महोदय, रिपब्लिक ऑफ उज़्बेकिस्तान की सरकार को सोशल इंफ्रास्ट्रक्चर एवं अन्य विकास परियोजनाओं हेतु एक्ज़िम बैंक की भारत सरकार द्वारा समर्थित 448 मिलियन अमेरिकी डॉलर की ऋण-व्यवस्था भारतीय निर्यात-आयात बैंक (एक्ज़िम बैंक) ने सोशल इंफ्रास्ट्रक्चर एवं अन्य विकास परियोजनाओं के वित्तपोषण हेतु भारत सरकार द्वारा समर्थित 448 मिलियन अमेरिकी डॉलर (चार सौ अड़तालीस
भा.रि.बैंक/2022-23/116 ए.पी. (डी.आई.आर. सीरीज़) परिपत्र सं.15 15 सितंबर 2022 सभी श्रेणी-। प्राधिकृत व्यापारी बैंक महोदया/ महोदय, रिपब्लिक ऑफ उज़्बेकिस्तान की सरकार को सोशल इंफ्रास्ट्रक्चर एवं अन्य विकास परियोजनाओं हेतु एक्ज़िम बैंक की भारत सरकार द्वारा समर्थित 448 मिलियन अमेरिकी डॉलर की ऋण-व्यवस्था भारतीय निर्यात-आयात बैंक (एक्ज़िम बैंक) ने सोशल इंफ्रास्ट्रक्चर एवं अन्य विकास परियोजनाओं के वित्तपोषण हेतु भारत सरकार द्वारा समर्थित 448 मिलियन अमेरिकी डॉलर (चार सौ अड़तालीस
सितंबर 15, 2022
रुपया आहरण व्यवस्था – सीमापारीय आवक बिल भुगतान के प्रसंस्करण हेतु भारत बिल पेमेंट सिस्टम (बीबीपीएस) को सक्षम बनाना
भा.रि.बैंक/2022-23/115 ए.पी. (डी.आई.आर. सीरीज़) परिपत्र सं. 14 15 सितंबर 2022 सभी श्रेणी-। प्राधिकृत व्यापारी बैंक महोदया/महोदय रुपया आहरण व्यवस्था – सीमापारीय आवक बिल भुगतान के प्रसंस्करण हेतु भारत बिल पेमेंट सिस्टम (बीबीपीएस) को सक्षम बनाना उपर्युक्त विषय पर कृपया 10 अप्रैल 2014 के ए.पी. (डी.आई.आर. सीरीज़) परिपत्र सं.120 का संदर्भ लें, जिसका विषय “रुपया आहरण व्यवस्था-खाते में सीधे प्राप्ति की सुविधा’ है; जिसके अनुसार रुपया आहरण व्यवस्था (आरडीए) के अंतर्गत प्राप्त होने
भा.रि.बैंक/2022-23/115 ए.पी. (डी.आई.आर. सीरीज़) परिपत्र सं. 14 15 सितंबर 2022 सभी श्रेणी-। प्राधिकृत व्यापारी बैंक महोदया/महोदय रुपया आहरण व्यवस्था – सीमापारीय आवक बिल भुगतान के प्रसंस्करण हेतु भारत बिल पेमेंट सिस्टम (बीबीपीएस) को सक्षम बनाना उपर्युक्त विषय पर कृपया 10 अप्रैल 2014 के ए.पी. (डी.आई.आर. सीरीज़) परिपत्र सं.120 का संदर्भ लें, जिसका विषय “रुपया आहरण व्यवस्था-खाते में सीधे प्राप्ति की सुविधा’ है; जिसके अनुसार रुपया आहरण व्यवस्था (आरडीए) के अंतर्गत प्राप्त होने
सितंबर 08, 2022
एस्वातीनी में नये संसद भवन के निर्माण हेतु वित्तपोषण के उद्देश्य से किंगडम ऑफ़ एस्वातीनी (स्वाज़ीलैंड) की सरकार के लिए एक्ज़िम बैंक की भारत सरकार द्वारा समर्थित 108.28 मिलियन अमेरिकी डॉलर की ऋण व्यवस्था (एलओसी)
भा.रि.बैंक/2022-23/114 ए.पी. (डी.आई.आर. सीरीज़) परिपत्र सं. 13 08 सितम्बर 2022 सभी श्रेणी-। प्राधिकृत व्यापारी बैंक महोदया/महोदय एस्वातीनी में नये संसद भवन के निर्माण हेतु वित्तपोषण के उद्देश्य से किंगडम ऑफ़ एस्वातीनी (स्वाज़ीलैंड) की सरकार के लिए एक्ज़िम बैंक की भारत सरकार द्वारा समर्थित 108.28 मिलियन अमेरिकी डॉलर की ऋण व्यवस्था (एलओसी) भारतीय निर्यात-आयात बैंक (एक्ज़िम बैंक) ने एस्वातीनी में नये संसद भवन के निर्माण हेतु वित्तपोषण के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा समर्थि
भा.रि.बैंक/2022-23/114 ए.पी. (डी.आई.आर. सीरीज़) परिपत्र सं. 13 08 सितम्बर 2022 सभी श्रेणी-। प्राधिकृत व्यापारी बैंक महोदया/महोदय एस्वातीनी में नये संसद भवन के निर्माण हेतु वित्तपोषण के उद्देश्य से किंगडम ऑफ़ एस्वातीनी (स्वाज़ीलैंड) की सरकार के लिए एक्ज़िम बैंक की भारत सरकार द्वारा समर्थित 108.28 मिलियन अमेरिकी डॉलर की ऋण व्यवस्था (एलओसी) भारतीय निर्यात-आयात बैंक (एक्ज़िम बैंक) ने एस्वातीनी में नये संसद भवन के निर्माण हेतु वित्तपोषण के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा समर्थि
अगस्त 22, 2022
विदेशी मुद्रा प्रबंध (पारदेशीय निवेश) विनियमावली, 2022
भारतीय रिज़र्व बैंक (विदेशी मुद्रा विभाग) केंद्रीय कार्यालय मुंबई- 400 001 अधिसूचना सं. फेमा. 400/2022-आरबी 22 अगस्त, 2022 विदेशी मुद्रा प्रबंध (पारदेशीय निवेश) विनियमावली, 2022 विदेशी मुद्रा प्रबंध अधिनियम, 1999 (1999 का 42) की धारा 47 की उप-धारा (1) और उप-धारा (2) के खंड (ए) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, भारतीय रिज़र्व बैंक एतद्द्वारा निम्नलिखित विनियम बनाता है, यथा :- 1. संक्षिप्त नाम और प्रारंभ.– (1) इन विनियमों को विदेशी मुद्रा प्रबंध (पारदेशीय निवेश
भारतीय रिज़र्व बैंक (विदेशी मुद्रा विभाग) केंद्रीय कार्यालय मुंबई- 400 001 अधिसूचना सं. फेमा. 400/2022-आरबी 22 अगस्त, 2022 विदेशी मुद्रा प्रबंध (पारदेशीय निवेश) विनियमावली, 2022 विदेशी मुद्रा प्रबंध अधिनियम, 1999 (1999 का 42) की धारा 47 की उप-धारा (1) और उप-धारा (2) के खंड (ए) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, भारतीय रिज़र्व बैंक एतद्द्वारा निम्नलिखित विनियम बनाता है, यथा :- 1. संक्षिप्त नाम और प्रारंभ.– (1) इन विनियमों को विदेशी मुद्रा प्रबंध (पारदेशीय निवेश
अगस्त 01, 2022
बाह्य वाणिज्यिक उधार (ईसीबी) नीति – उदारीकरण के उपाय
भा.रि.बैंक/2022-23/98 ए.पी. (डी.आई.आर. सीरीज़) परिपत्र सं.11 01 अगस्त 2022 सभी श्रेणी-। प्राधिकृत व्यापारी बैंक बाह्य वाणिज्यिक उधार (ईसीबी) नीति – उदारीकरण के उपाय ‘बाह्य वाणिज्यिक उधार, व्यापार ऋण तथा संरचित दायित्व’ विषय पर जारी दिनांक 26 मार्च 2019 के मास्टर निदेश सं. 5 (समय-समय पर यथासंशोधित) के पैराग्राफ 2.2 जिसके अनुसार ईसीबी उधारकर्ताओं को स्वचालित मार्ग के तहत एक वित्त वर्ष में 750 मिलियन अमेरिकी डॉलर अथवा उसकी समतुल्य राशि तक की ईसीबी जुटाने की अनुमति दी गई ह
भा.रि.बैंक/2022-23/98 ए.पी. (डी.आई.आर. सीरीज़) परिपत्र सं.11 01 अगस्त 2022 सभी श्रेणी-। प्राधिकृत व्यापारी बैंक बाह्य वाणिज्यिक उधार (ईसीबी) नीति – उदारीकरण के उपाय ‘बाह्य वाणिज्यिक उधार, व्यापार ऋण तथा संरचित दायित्व’ विषय पर जारी दिनांक 26 मार्च 2019 के मास्टर निदेश सं. 5 (समय-समय पर यथासंशोधित) के पैराग्राफ 2.2 जिसके अनुसार ईसीबी उधारकर्ताओं को स्वचालित मार्ग के तहत एक वित्त वर्ष में 750 मिलियन अमेरिकी डॉलर अथवा उसकी समतुल्य राशि तक की ईसीबी जुटाने की अनुमति दी गई ह
जुलाई 28, 2022
विदेशी मुद्रा प्रबंध (उधार लेना एवं उधार देना) (संशोधन) विनियमावली, 2022
[भारत के राजपत्र, असाधारण, भाग-III, खंड-(4) में प्रकाशनार्थ] भारतीय रिज़र्व बैंक विदेशी मुद्रा विभाग केंद्रीय कार्यालय मुंबई अधिसूचना सं. फेमा.3(आर)(3)/2022-आरबी 28 जुलाई 2022 विदेशी मुद्रा प्रबंध (उधार लेना एवं उधार देना) (संशोधन) विनियमावली, 2022 विदेशी मुद्रा प्रबंध अधिनियम, 1999 (1999 का 42) की धारा 6 की उप-धारा (2) तथा धारा 47 द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए भारतीय रिज़र्व बैंक एतद्द्वारा विदेशी मुद्रा प्रबंध (उधार लेना एवं उधार देना) विनियमावली, 2018
[भारत के राजपत्र, असाधारण, भाग-III, खंड-(4) में प्रकाशनार्थ] भारतीय रिज़र्व बैंक विदेशी मुद्रा विभाग केंद्रीय कार्यालय मुंबई अधिसूचना सं. फेमा.3(आर)(3)/2022-आरबी 28 जुलाई 2022 विदेशी मुद्रा प्रबंध (उधार लेना एवं उधार देना) (संशोधन) विनियमावली, 2022 विदेशी मुद्रा प्रबंध अधिनियम, 1999 (1999 का 42) की धारा 6 की उप-धारा (2) तथा धारा 47 द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए भारतीय रिज़र्व बैंक एतद्द्वारा विदेशी मुद्रा प्रबंध (उधार लेना एवं उधार देना) विनियमावली, 2018
जुलाई 11, 2022
दूसरे देशों के साथ भारतीय रुपये (आई.एन.आर) में व्यापारिक सौदों का निपटान
भा.रि.बैंक/2022-23/90 ए.पी. (डी.आई.आर. सीरीज़) परिपत्र सं. 10 11 जुलाई 2022 सेवा में सभी श्रेणी-I प्राधिकृत व्यापारी बैंक महोदया/ महोदय दूसरे देशों के साथ भारतीय रुपये (आई.एन.आर) में व्यापारिक सौदों का निपटान भारत से निर्यात पर जोर देते हुए वैश्विक व्यापार में वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए और आई.एन.आर में पूरी दुनिया के व्यापारिक समुदाय की बढ़ती रुचि को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है कि निर्यात/ आयात के इन्वाइस बनाने, भुगतान, और निपटान आई.एन.आर में
भा.रि.बैंक/2022-23/90 ए.पी. (डी.आई.आर. सीरीज़) परिपत्र सं. 10 11 जुलाई 2022 सेवा में सभी श्रेणी-I प्राधिकृत व्यापारी बैंक महोदया/ महोदय दूसरे देशों के साथ भारतीय रुपये (आई.एन.आर) में व्यापारिक सौदों का निपटान भारत से निर्यात पर जोर देते हुए वैश्विक व्यापार में वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए और आई.एन.आर में पूरी दुनिया के व्यापारिक समुदाय की बढ़ती रुचि को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है कि निर्यात/ आयात के इन्वाइस बनाने, भुगतान, और निपटान आई.एन.आर में
जुलाई 08, 2022
एशियाई समाशोधन संघ (एसीयू) प्रणाली – भारत-श्रीलंका व्यापार
भा.रि.बैंक/2022-23/89 ए.पी. (डी.आई.आर. सीरीज़) परिपत्र सं. 09 08 जुलाई 2022 सभी श्रेणी-। प्राधिकृत व्यापारी बैंक महोदया / महोदय एशियाई समाशोधन संघ (एसीयू) प्रणाली – भारत-श्रीलंका व्यापार प्राधिकृत व्यापारी श्रेणी-I (एडी श्रेणी-I) बैंकों का ध्यान विदेशी मुद्रा प्रबंध (प्राप्ति और भुगतान का तरीका) विनियमावली, 2016 के विनियम 3 एवं 5 की ओर आकृष्ट किया जाता है, जिसके तहत यह अपेक्षित है कि एशियाई समशोधन संघ (एसीयू) के सदस्य देशों के बीच किए जाने वाले निर्यात/आयात लेनदेन एसीय
भा.रि.बैंक/2022-23/89 ए.पी. (डी.आई.आर. सीरीज़) परिपत्र सं. 09 08 जुलाई 2022 सभी श्रेणी-। प्राधिकृत व्यापारी बैंक महोदया / महोदय एशियाई समाशोधन संघ (एसीयू) प्रणाली – भारत-श्रीलंका व्यापार प्राधिकृत व्यापारी श्रेणी-I (एडी श्रेणी-I) बैंकों का ध्यान विदेशी मुद्रा प्रबंध (प्राप्ति और भुगतान का तरीका) विनियमावली, 2016 के विनियम 3 एवं 5 की ओर आकृष्ट किया जाता है, जिसके तहत यह अपेक्षित है कि एशियाई समशोधन संघ (एसीयू) के सदस्य देशों के बीच किए जाने वाले निर्यात/आयात लेनदेन एसीय
जुलाई 07, 2022
प्राधिकृत डीलर श्रेणी – I बैंकों की समुद्रपारीय विदेशी मुद्रा उधारी
भा.रि.बैंक/2022-23/88 ए.पी. (डी.आई.आर. सीरीज़) परिपत्र सं. 08 07 जुलाई 2022 सभी प्राधिकृत डीलर श्रेणी – I बैंक महोदया / महोदय, प्राधिकृत डीलर श्रेणी – I बैंकों की समुद्रपारीय विदेशी मुद्रा उधारी प्राधिकृत डीलर श्रेणी – I बैंकों का ध्यान विदेशी मुद्रा प्रबंध (उधारी व ऋण) विनियमन 2018 [अधिसूचना नं. FEMA 3(R)/2018-RB दिनांक 17 दिसंबर 2018] एवं मास्टर निदेश – जोखिम प्रबंध एवं अंतर बैंक लेनदेन दिनांक 05 जुलाई 2016, समय – समय पर यथा संशोधित, की ओर आकर्षित किया जाता है। 2. वि
भा.रि.बैंक/2022-23/88 ए.पी. (डी.आई.आर. सीरीज़) परिपत्र सं. 08 07 जुलाई 2022 सभी प्राधिकृत डीलर श्रेणी – I बैंक महोदया / महोदय, प्राधिकृत डीलर श्रेणी – I बैंकों की समुद्रपारीय विदेशी मुद्रा उधारी प्राधिकृत डीलर श्रेणी – I बैंकों का ध्यान विदेशी मुद्रा प्रबंध (उधारी व ऋण) विनियमन 2018 [अधिसूचना नं. FEMA 3(R)/2018-RB दिनांक 17 दिसंबर 2018] एवं मास्टर निदेश – जोखिम प्रबंध एवं अंतर बैंक लेनदेन दिनांक 05 जुलाई 2016, समय – समय पर यथा संशोधित, की ओर आकर्षित किया जाता है। 2. वि
जुलाई 07, 2022
ऋण में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) द्वारा निवेश - छूट
भा.रि.बैंक/2022-23/87 ए.पी. (डी.आई.आर. सीरीज़) परिपत्र सं. 07 जुलाई 07, 2022 प्रति सभी प्राधिकृत व्यक्ति महोदया / महोदय, ऋण में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) द्वारा निवेश - छूट प्राधिकृत व्यापारी श्रेणी-I (एडी श्रेणी-I) बैंकों का ध्यान मध्यम अवधि रूपरेखा के तहत विनियामक व्यवस्था में छूट के संबंध में 06 जुलाई 2022 की "विदेशी मुद्रा प्रवाह के उदारीकरण" पर प्रेस विज्ञप्ति के पैरा 3 की ओर आकर्षित किया जाता है। एक संदर्भ भी आमंत्रित किया जाता है : अधिसूचना सं. फेमा 3
भा.रि.बैंक/2022-23/87 ए.पी. (डी.आई.आर. सीरीज़) परिपत्र सं. 07 जुलाई 07, 2022 प्रति सभी प्राधिकृत व्यक्ति महोदया / महोदय, ऋण में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) द्वारा निवेश - छूट प्राधिकृत व्यापारी श्रेणी-I (एडी श्रेणी-I) बैंकों का ध्यान मध्यम अवधि रूपरेखा के तहत विनियामक व्यवस्था में छूट के संबंध में 06 जुलाई 2022 की "विदेशी मुद्रा प्रवाह के उदारीकरण" पर प्रेस विज्ञप्ति के पैरा 3 की ओर आकर्षित किया जाता है। एक संदर्भ भी आमंत्रित किया जाता है : अधिसूचना सं. फेमा 3
जुलाई 07, 2022
डेमोक्रेटिक सोशलिस्ट रिपब्लिक ऑफ श्रीलंका को भारत से यूरिया उर्वरक की खरीद के वित्तपोषण हेतु एक्ज़िम बैंक की भारत सरकार द्वारा समर्थित 55 मिलियन अमेरिकी डॉलर की अल्पावधि ऋण-व्यवस्था (एस.टी.एल.ओ.सी)
भा.रि.बैंक/2022-23/84 ए.पी. (डी.आई.आर. सीरीज़) परिपत्र सं. 06 07 जुलाई 2022 सभी श्रेणी-। प्राधिकृत व्यापारी बैंक महोदया / महोदय, डेमोक्रेटिक सोशलिस्ट रिपब्लिक ऑफ श्रीलंका को भारत से यूरिया उर्वरक की खरीद के वित्तपोषण हेतु एक्ज़िम बैंक की भारत सरकार द्वारा समर्थित 55 मिलियन अमेरिकी डॉलर की अल्पावधि ऋण-व्यवस्था (एस.टी.एल.ओ.सी) भारतीय निर्यात-आयात बैंक (एक्ज़िम बैंक) ने भारत से यूरिया उर्वरक की खरीद के वित्तपोषण हेतु भारत सरकार द्वारा समर्थित 55 मिलियन अमेरिकी डॉलर (पचपन
भा.रि.बैंक/2022-23/84 ए.पी. (डी.आई.आर. सीरीज़) परिपत्र सं. 06 07 जुलाई 2022 सभी श्रेणी-। प्राधिकृत व्यापारी बैंक महोदया / महोदय, डेमोक्रेटिक सोशलिस्ट रिपब्लिक ऑफ श्रीलंका को भारत से यूरिया उर्वरक की खरीद के वित्तपोषण हेतु एक्ज़िम बैंक की भारत सरकार द्वारा समर्थित 55 मिलियन अमेरिकी डॉलर की अल्पावधि ऋण-व्यवस्था (एस.टी.एल.ओ.सी) भारतीय निर्यात-आयात बैंक (एक्ज़िम बैंक) ने भारत से यूरिया उर्वरक की खरीद के वित्तपोषण हेतु भारत सरकार द्वारा समर्थित 55 मिलियन अमेरिकी डॉलर (पचपन
जून 09, 2022
विदेशी मुद्रा प्रबंध अधिनियम (फेमा), 1999 के तहत अपेक्षित विवरणी को बंद करना
भा.रि.बैंक/2022-23/69 ए.पी. (डी.आई.आर. सीरीज़) परिपत्र सं. 05 09 जून 2022 प्राधिकृत व्यापारी श्रेणी-। बैंक महोदया/ महोदय विदेशी मुद्रा प्रबंध अधिनियम (फेमा), 1999 के तहत अपेक्षित विवरणी को बंद करना प्राधिकृत व्यक्तियों का ध्यान 18 फरवरी 2022 के ए.पी. (डी.आई.आर. सीरीज़) परिपत्र सं. 26 की ओर आकर्षित किया जाता है, जिसमें प्राधिकृत व्यक्तियों को फेमा, 1999 के तहत प्रस्तुत की जाने वाली ‘अनिवासी संस्थाओं से प्राप्त की गई अथवा भुनाई गई गारंटी का विवरण’ शीर्षक विवरणी को बंद किए
भा.रि.बैंक/2022-23/69 ए.पी. (डी.आई.आर. सीरीज़) परिपत्र सं. 05 09 जून 2022 प्राधिकृत व्यापारी श्रेणी-। बैंक महोदया/ महोदय विदेशी मुद्रा प्रबंध अधिनियम (फेमा), 1999 के तहत अपेक्षित विवरणी को बंद करना प्राधिकृत व्यक्तियों का ध्यान 18 फरवरी 2022 के ए.पी. (डी.आई.आर. सीरीज़) परिपत्र सं. 26 की ओर आकर्षित किया जाता है, जिसमें प्राधिकृत व्यक्तियों को फेमा, 1999 के तहत प्रस्तुत की जाने वाली ‘अनिवासी संस्थाओं से प्राप्त की गई अथवा भुनाई गई गारंटी का विवरण’ शीर्षक विवरणी को बंद किए
मई 25, 2022
अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण (IFSCA) द्वारा यथा अधिसूचित पात्र स्वर्णकारों द्वारा स्वर्ण के आयात पर दिशानिर्देश
भा.रि.बैंक/2022-2023/57 ए.पी. (डी.आई.आर. सीरीज़) परिपत्र सं. 04 25 मई 2022 सेवा में, सभी श्रेणी-1 प्राधिकृत व्यापारी बैंक महोदया/ महोदय अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण (IFSCA) द्वारा यथा अधिसूचित पात्र स्वर्णकारों द्वारा स्वर्ण के आयात पर दिशानिर्देश विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) समय-समय पर यथासंशोधित विदेश व्यापार (विकास और विनियमन) अधिनियम, 1992 (जिसे इसके बाद एफटीडीआर अधिनियम, 1992 कहा जाएगा) का संदर्भ लेते हुए विदेश व्यापार नीति और प्रक्रियाएँ त
भा.रि.बैंक/2022-2023/57 ए.पी. (डी.आई.आर. सीरीज़) परिपत्र सं. 04 25 मई 2022 सेवा में, सभी श्रेणी-1 प्राधिकृत व्यापारी बैंक महोदया/ महोदय अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण (IFSCA) द्वारा यथा अधिसूचित पात्र स्वर्णकारों द्वारा स्वर्ण के आयात पर दिशानिर्देश विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) समय-समय पर यथासंशोधित विदेश व्यापार (विकास और विनियमन) अधिनियम, 1992 (जिसे इसके बाद एफटीडीआर अधिनियम, 1992 कहा जाएगा) का संदर्भ लेते हुए विदेश व्यापार नीति और प्रक्रियाएँ त
मई 19, 2022
भारतीय स्टेट बैंक द्वारा श्रीलंका सरकार को प्रदत्त भारत सरकार से गारंटीप्राप्त मीयादी ऋण – भारतीय रुपये (आईएनआर) में निपटान
भा.रि.बैंक/2022-23/53 ए.पी. (डी.आई.आर.सीरीज़) परिपत्र सं. 03 19 मई 2022 सभी श्रेणी-। प्राधिकृत व्यापारी बैंक महोदया / महोदय भारतीय स्टेट बैंक द्वारा श्रीलंका सरकार को प्रदत्त भारत सरकार से गारंटीप्राप्त मीयादी ऋण – भारतीय रुपये (आईएनआर) में निपटान प्राधिकृत व्यापारी श्रेणी-I (एडी श्रेणी-I) बैंकों का ध्यान विदेशी मुद्रा प्रबंध (प्राप्ति और भुगतान का तरीका) विनियमावली, 2016 के विनियम 3 एवं 5 की ओर आकृष्ट किया जाता है, जिसके तहत यह अपेक्षित है कि एशियाई समशोधन संघ (एसीयू)
भा.रि.बैंक/2022-23/53 ए.पी. (डी.आई.आर.सीरीज़) परिपत्र सं. 03 19 मई 2022 सभी श्रेणी-। प्राधिकृत व्यापारी बैंक महोदया / महोदय भारतीय स्टेट बैंक द्वारा श्रीलंका सरकार को प्रदत्त भारत सरकार से गारंटीप्राप्त मीयादी ऋण – भारतीय रुपये (आईएनआर) में निपटान प्राधिकृत व्यापारी श्रेणी-I (एडी श्रेणी-I) बैंकों का ध्यान विदेशी मुद्रा प्रबंध (प्राप्ति और भुगतान का तरीका) विनियमावली, 2016 के विनियम 3 एवं 5 की ओर आकृष्ट किया जाता है, जिसके तहत यह अपेक्षित है कि एशियाई समशोधन संघ (एसीयू)
मई 05, 2022
एसबीएम (मॉरिशस) इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनी लिमि. को एक्ज़िम बैंक की भारत सरकार द्वारा समर्थित 190 मिलियन अमेरिकी डॉलर की अतिरिक्त ऋण व्यवस्था (एलओसी)
भा.रि.बैंक/2022-23/47 ए.पी. (डी.आई.आर. सीरीज़) परिपत्र सं. 02 05 मई 2022 सभी श्रेणी-। प्राधिकृत व्यापारी बैंक महोदया / महोदय, एसबीएम (मॉरिशस) इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनी लिमि. को एक्ज़िम बैंक की भारत सरकार द्वारा समर्थित 190 मिलियन अमेरिकी डॉलर की अतिरिक्त ऋण व्यवस्था (एलओसी) भारतीय निर्यात-आयात बैंक (एक्ज़िम बैंक) ने एसबीएम (मॉरिशस) इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनी लिमि. (एसबीएमआईडीसीएल) के साथ 06 जनवरी 2022 को भारत सरकार द्वारा समर्थित 190 मिलियन अमेरिकी डॉलर (एक
भा.रि.बैंक/2022-23/47 ए.पी. (डी.आई.आर. सीरीज़) परिपत्र सं. 02 05 मई 2022 सभी श्रेणी-। प्राधिकृत व्यापारी बैंक महोदया / महोदय, एसबीएम (मॉरिशस) इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनी लिमि. को एक्ज़िम बैंक की भारत सरकार द्वारा समर्थित 190 मिलियन अमेरिकी डॉलर की अतिरिक्त ऋण व्यवस्था (एलओसी) भारतीय निर्यात-आयात बैंक (एक्ज़िम बैंक) ने एसबीएम (मॉरिशस) इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनी लिमि. (एसबीएमआईडीसीएल) के साथ 06 जनवरी 2022 को भारत सरकार द्वारा समर्थित 190 मिलियन अमेरिकी डॉलर (एक
अप्रैल 19, 2022
विदेशी संविभाग निवेशकों द्वारा ऋण चूक अदला बदली की बिक्री व ऋण में निवेश हेतु सीमाएं
भा.रि.बैंक/2022-23/28 ए.पी. (डी.आई.आर. सीरीज़) परिपत्र सं. 01 19 अप्रैल 2022 प्रति सभी प्राधिकृत व्यक्ति महोदया / महोदय, विदेशी संविभाग निवेशकों द्वारा ऋण चूक अदला बदली की बिक्री व ऋण में निवेश हेतु सीमाएं प्राधिकृत व्यापारी श्रेणी-I (एडी श्रेणी-I) बैंकों का ध्यान अधिसूचना सं. फेमा 396/2019-RB दिनांक 17 अक्टूबर 2019 द्वारा अधिसूचित विदेशी मुद्रा प्रबंध (ऋण लिखत) विनियम, 2019, समय-समय पर संशोधित, और उसके तहत जारी प्रासंगिक निदेश की अनुसूची 1 की ओर आकर्षित किया जाता है।
भा.रि.बैंक/2022-23/28 ए.पी. (डी.आई.आर. सीरीज़) परिपत्र सं. 01 19 अप्रैल 2022 प्रति सभी प्राधिकृत व्यक्ति महोदया / महोदय, विदेशी संविभाग निवेशकों द्वारा ऋण चूक अदला बदली की बिक्री व ऋण में निवेश हेतु सीमाएं प्राधिकृत व्यापारी श्रेणी-I (एडी श्रेणी-I) बैंकों का ध्यान अधिसूचना सं. फेमा 396/2019-RB दिनांक 17 अक्टूबर 2019 द्वारा अधिसूचित विदेशी मुद्रा प्रबंध (ऋण लिखत) विनियम, 2019, समय-समय पर संशोधित, और उसके तहत जारी प्रासंगिक निदेश की अनुसूची 1 की ओर आकर्षित किया जाता है।
मार्च 10, 2022
को-ऑपरेटिव रिपब्लिक ऑफ़ गयाना की सरकार के लिए एक्ज़िम बैंक की भारत सरकार द्वारा समर्थित 7.29 मिलियन अमेरिकी डॉलर की ऋण व्यवस्था (एल.ओ.सी.)
भा.रि.बैंक/2021-22/181 ए. पी. (डी.आई.आर. सीरीज़) परिपत्र सं. 27 10 मार्च 2022 सभी श्रेणी-। प्राधिकृत व्यापारी बैंक महोदया / महोदय, को-ऑपरेटिव रिपब्लिक ऑफ़ गयाना की सरकार के लिए एक्ज़िम बैंक की भारत सरकार द्वारा समर्थित 7.29 मिलियन अमेरिकी डॉलर की ऋण व्यवस्था (एल.ओ.सी.) भारतीय निर्यात-आयात बैंक (एक्ज़िम बैंक) ने गयाना के दूर-दराज के इलाकों में रहने वाले जन-समुदाय के लिए 30,000 घरेलू सौर-ऊर्जा प्रकाश प्रणालियों की खरीद एवं संस्थापन हेतु भारत सरकार द्वारा समर्थित 7.29 मिलि
भा.रि.बैंक/2021-22/181 ए. पी. (डी.आई.आर. सीरीज़) परिपत्र सं. 27 10 मार्च 2022 सभी श्रेणी-। प्राधिकृत व्यापारी बैंक महोदया / महोदय, को-ऑपरेटिव रिपब्लिक ऑफ़ गयाना की सरकार के लिए एक्ज़िम बैंक की भारत सरकार द्वारा समर्थित 7.29 मिलियन अमेरिकी डॉलर की ऋण व्यवस्था (एल.ओ.सी.) भारतीय निर्यात-आयात बैंक (एक्ज़िम बैंक) ने गयाना के दूर-दराज के इलाकों में रहने वाले जन-समुदाय के लिए 30,000 घरेलू सौर-ऊर्जा प्रकाश प्रणालियों की खरीद एवं संस्थापन हेतु भारत सरकार द्वारा समर्थित 7.29 मिलि
मार्च 10, 2022
दि डेमोक्रेटिक सोशलिस्ट रिपब्लिक ऑफ़ श्रीलंका की सरकार के लिए एक्ज़िम बैंक की भारत सरकार द्वारा समर्थित 500 मिलियन अमेरिकी डॉलर की ऋण व्यवस्था (एल ओ सी)
भा.रि.बैंक/2021-22/182 ए.पी. (डी.आई.आर. सीरीज़) परिपत्र सं. 28 10 मार्च 2022 सभी श्रेणी-। प्राधिकृत व्यापारी बैंक महोदया / महोदय दि डेमोक्रेटिक सोशलिस्ट रिपब्लिक ऑफ़ श्रीलंका की सरकार के लिए एक्ज़िम बैंक की भारत सरकार द्वारा समर्थित 500 मिलियन अमेरिकी डॉलर की ऋण व्यवस्था (एल ओ सी) भारतीय निर्यात-आयात बैंक (एक्ज़िम बैंक) ने भारत से पेट्रोलियम उत्पादों की खरीद के वित्तपोषण हेतु भारत सरकार द्वारा समर्थित 500 मिलियन अमेरिकी डॉलर (पाँच सौ मिलियन यूएसडी मात्र) की ऋण व्यवस्था
भा.रि.बैंक/2021-22/182 ए.पी. (डी.आई.आर. सीरीज़) परिपत्र सं. 28 10 मार्च 2022 सभी श्रेणी-। प्राधिकृत व्यापारी बैंक महोदया / महोदय दि डेमोक्रेटिक सोशलिस्ट रिपब्लिक ऑफ़ श्रीलंका की सरकार के लिए एक्ज़िम बैंक की भारत सरकार द्वारा समर्थित 500 मिलियन अमेरिकी डॉलर की ऋण व्यवस्था (एल ओ सी) भारतीय निर्यात-आयात बैंक (एक्ज़िम बैंक) ने भारत से पेट्रोलियम उत्पादों की खरीद के वित्तपोषण हेतु भारत सरकार द्वारा समर्थित 500 मिलियन अमेरिकी डॉलर (पाँच सौ मिलियन यूएसडी मात्र) की ऋण व्यवस्था
फ़रवरी 18, 2022
विनियम समीक्षा प्राधिकरण (आर.आर.ए. 2.0) - अंतरिम सिफारिशें- विवरणियों को प्रचलन से हटाना/उनका विलय/ऑनलाइन प्रस्तुतीकरण
भा.रि.बैंक/2021-22/172 ए.पी.(डीआईआर सीरीज़) परिपत्र सं.26 18 फरवरी 2022 सभी प्राधिकृत व्यक्ति महोदया / महोदय, विनियम समीक्षा प्राधिकरण (आर.आर.ए. 2.0) - अंतरिम सिफारिशें- विवरणियों को प्रचलन से हटाना/उनका विलय/ऑनलाइन प्रस्तुतीकरण कृपया उपर्युक्त विषय पर जारी 18 फरवरी 2022 की प्रेस विज्ञप्ति देखें। 2. आर.आर.ए. 2.0 की अंतरिम सिफारिशों के कार्यान्वयन के एक भाग के तौर पर, अनुलग्नक 1 में सूचीबद्ध विवरणियों को प्रचलन से हटाने/ उनका विलय करने का प्रस्ताव किया गया है। इसके अलाव
भा.रि.बैंक/2021-22/172 ए.पी.(डीआईआर सीरीज़) परिपत्र सं.26 18 फरवरी 2022 सभी प्राधिकृत व्यक्ति महोदया / महोदय, विनियम समीक्षा प्राधिकरण (आर.आर.ए. 2.0) - अंतरिम सिफारिशें- विवरणियों को प्रचलन से हटाना/उनका विलय/ऑनलाइन प्रस्तुतीकरण कृपया उपर्युक्त विषय पर जारी 18 फरवरी 2022 की प्रेस विज्ञप्ति देखें। 2. आर.आर.ए. 2.0 की अंतरिम सिफारिशों के कार्यान्वयन के एक भाग के तौर पर, अनुलग्नक 1 में सूचीबद्ध विवरणियों को प्रचलन से हटाने/ उनका विलय करने का प्रस्ताव किया गया है। इसके अलाव
फ़रवरी 17, 2022
रिपब्लिक ऑफ़ मालदीव्स की सरकार के लिए एक्ज़िम बैंक की भारत सरकार द्वारा समर्थित 40 मिलियन अमेरिकी डॉलर की ऋण व्यवस्था (एलओसी)
भा.रि.बैंक/2021-22/160 ए.पी. (डी.आई.आर. सीरीज़) परिपत्र सं. 25 17 फरवरी 2022 सभी श्रेणी-। प्राधिकृत व्यापारी बैंक महोदया / महोदय रिपब्लिक ऑफ़ मालदीव्स की सरकार के लिए एक्ज़िम बैंक की भारत सरकार द्वारा समर्थित 40 मिलियन अमेरिकी डॉलर की ऋण व्यवस्था (एलओसी) भारतीय निर्यात-आयात बैंक (एक्ज़िम बैंक) ने क्रीड़ा अवसंरचना के विकास के लिए भारत सरकार द्वारा समर्थित 40 मिलियन अमेरिकी डॉलर (चालीस मिलियन यूएसडी मात्र) की ऋण व्यवस्था (एलओसी) उपलब्ध कराने हेतु रिपब्लिक ऑफ़ मालदीव्स की सर
भा.रि.बैंक/2021-22/160 ए.पी. (डी.आई.आर. सीरीज़) परिपत्र सं. 25 17 फरवरी 2022 सभी श्रेणी-। प्राधिकृत व्यापारी बैंक महोदया / महोदय रिपब्लिक ऑफ़ मालदीव्स की सरकार के लिए एक्ज़िम बैंक की भारत सरकार द्वारा समर्थित 40 मिलियन अमेरिकी डॉलर की ऋण व्यवस्था (एलओसी) भारतीय निर्यात-आयात बैंक (एक्ज़िम बैंक) ने क्रीड़ा अवसंरचना के विकास के लिए भारत सरकार द्वारा समर्थित 40 मिलियन अमेरिकी डॉलर (चालीस मिलियन यूएसडी मात्र) की ऋण व्यवस्था (एलओसी) उपलब्ध कराने हेतु रिपब्लिक ऑफ़ मालदीव्स की सर
फ़रवरी 17, 2022
रिपब्लिक ऑफ़ मालदीव्स की सरकार के लिए एक्ज़िम बैंक की भारत सरकार द्वारा समर्थित 50 मिलियन अमेरिकी डॉलर की ऋण व्यवस्था (एलओसी)
भा.रि.बैंक/2021-22/159 ए.पी. (डी.आई.आर. सीरीज़) परिपत्र सं. 24 17 फरवरी 2022 सभी श्रेणी-। प्राधिकृत व्यापारी बैंक महोदया/महोदय रिपब्लिक ऑफ़ मालदीव्स की सरकार के लिए एक्ज़िम बैंक की भारत सरकार द्वारा समर्थित 50 मिलियन अमेरिकी डॉलर की ऋण व्यवस्था (एलओसी) भारतीय निर्यात-आयात बैंक (एक्ज़िम बैंक) ने रक्षा परियोजनाओं के लिए भारत सरकार द्वारा समर्थित 50 मिलियन अमेरिकी डॉलर (50 मिलियन यूएसडी मात्र) की ऋण व्यवस्था (एलओसी) उपलब्ध कराने हेतु रिपब्लिक ऑफ़ मालदीव्स की सरकार के साथ 21
भा.रि.बैंक/2021-22/159 ए.पी. (डी.आई.आर. सीरीज़) परिपत्र सं. 24 17 फरवरी 2022 सभी श्रेणी-। प्राधिकृत व्यापारी बैंक महोदया/महोदय रिपब्लिक ऑफ़ मालदीव्स की सरकार के लिए एक्ज़िम बैंक की भारत सरकार द्वारा समर्थित 50 मिलियन अमेरिकी डॉलर की ऋण व्यवस्था (एलओसी) भारतीय निर्यात-आयात बैंक (एक्ज़िम बैंक) ने रक्षा परियोजनाओं के लिए भारत सरकार द्वारा समर्थित 50 मिलियन अमेरिकी डॉलर (50 मिलियन यूएसडी मात्र) की ऋण व्यवस्था (एलओसी) उपलब्ध कराने हेतु रिपब्लिक ऑफ़ मालदीव्स की सरकार के साथ 21
फ़रवरी 10, 2022
विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफ.पी.आई.) द्वारा ऋणों में निवेश के लिए स्‍वैच्छिक प्रतिधारण मार्ग (वी.आर.आर.)
आरबीआई/2021-22/156 ए.पी. (डीआईआर शृंखला) परिपत्र सं. 22 10 फरवरी 2022 प्रति सभी प्राधिकृत व्‍यक्ति महोदया / महोदय विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफ.पी.आई.) द्वारा ऋणों में निवेश के लिए स्‍वैच्छिक प्रतिधारण मार्ग (वी.आर.आर.) कृपया स्‍वैच्छिक प्रतिधारण मार्ग (वीआरआर) के तहत निवेश सीमा को बढ़ाने के बारे में 10 फरवरी को जारी विकासात्‍मक और विनियामक नीतियों पर वक्‍तव्‍य के अनुच्‍छेद 3 का अवलोकन करें। 2. प्राधिकृत डीलर श्रेणी–I (एडी श्रेणी–I) बैंकों का ध्‍यान समय-समय पर यथासं
आरबीआई/2021-22/156 ए.पी. (डीआईआर शृंखला) परिपत्र सं. 22 10 फरवरी 2022 प्रति सभी प्राधिकृत व्‍यक्ति महोदया / महोदय विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफ.पी.आई.) द्वारा ऋणों में निवेश के लिए स्‍वैच्छिक प्रतिधारण मार्ग (वी.आर.आर.) कृपया स्‍वैच्छिक प्रतिधारण मार्ग (वीआरआर) के तहत निवेश सीमा को बढ़ाने के बारे में 10 फरवरी को जारी विकासात्‍मक और विनियामक नीतियों पर वक्‍तव्‍य के अनुच्‍छेद 3 का अवलोकन करें। 2. प्राधिकृत डीलर श्रेणी–I (एडी श्रेणी–I) बैंकों का ध्‍यान समय-समय पर यथासं
फ़रवरी 10, 2022
विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों द्वारा क्रेडिट चूक स्‍वैप (सीडीएस) में संव्‍यवहार – परिचालनगत अनुदेश
आरबीआई/2021-22/155 ए.पी. (डीआईआर शृंखला) परिपत्र सं.23 फरवरी 10, 2022 प्रति,मार्केट के सभी पात्र सहभागी महोदया/ महोदया, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों द्वारा क्रेडिट चूक स्‍वैप (सीडीएस) में संव्‍यवहार – परिचालनगत अनुदेश प्राधिकृत व्‍यक्तियों का ध्‍यान [अधिसूचना सं.फेमा. 396/2019-आरबी दिनांक 17 अक्‍तूबर 2019], विदेशी मुद्रा प्रबंधन (ऋण लिखत) विनियमवली, 2019, समय-समय पर यथासंशोधित की तरफ आकर्षित किया जाता है। इस बारे में ए.पी. (डीआईआर शृंखला) परिपत्र सं.31 दिनांक 15 जून 20
आरबीआई/2021-22/155 ए.पी. (डीआईआर शृंखला) परिपत्र सं.23 फरवरी 10, 2022 प्रति,मार्केट के सभी पात्र सहभागी महोदया/ महोदया, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों द्वारा क्रेडिट चूक स्‍वैप (सीडीएस) में संव्‍यवहार – परिचालनगत अनुदेश प्राधिकृत व्‍यक्तियों का ध्‍यान [अधिसूचना सं.फेमा. 396/2019-आरबी दिनांक 17 अक्‍तूबर 2019], विदेशी मुद्रा प्रबंधन (ऋण लिखत) विनियमवली, 2019, समय-समय पर यथासंशोधित की तरफ आकर्षित किया जाता है। इस बारे में ए.पी. (डीआईआर शृंखला) परिपत्र सं.31 दिनांक 15 जून 20
दिसंबर 23, 2021
टोगोलीस रिपब्लिक की सरकार के लिए एक्ज़िम बैंक की भारत सरकार द्वारा समर्थित 40 मिलियन अमेरिकी डॉलर की ऋण व्यवस्था (एलओसी)
भा.रि.बैंक/2021-22/141 ए.पी. (डी.आई.आर.सीरीज़) परिपत्र सं. 21 23 दिसंबर 2021 सेवा में सभी श्रेणी-। प्राधिकृत व्यापारी बैंक महोदया / महोदय टोगोलीस रिपब्लिक की सरकार के लिए एक्ज़िम बैंक की भारत सरकार द्वारा समर्थित 40 मिलियन अमेरिकी डॉलर की ऋण व्यवस्था (एलओसी) भारतीय निर्यात-आयात बैंक (एक्ज़िम बैंक) ने टोगोलीस रिपब्लिक के 350 गाँवों में सोलर फोटो वोल्टाइक प्रणाली से विद्युतीकरण की परियोजना के वित्तपोषण हेतु भारत सरकार द्वारा समर्थित 40 मिलियन अमेरिकी डॉलर (40 मिलियन यूएस
भा.रि.बैंक/2021-22/141 ए.पी. (डी.आई.आर.सीरीज़) परिपत्र सं. 21 23 दिसंबर 2021 सेवा में सभी श्रेणी-। प्राधिकृत व्यापारी बैंक महोदया / महोदय टोगोलीस रिपब्लिक की सरकार के लिए एक्ज़िम बैंक की भारत सरकार द्वारा समर्थित 40 मिलियन अमेरिकी डॉलर की ऋण व्यवस्था (एलओसी) भारतीय निर्यात-आयात बैंक (एक्ज़िम बैंक) ने टोगोलीस रिपब्लिक के 350 गाँवों में सोलर फोटो वोल्टाइक प्रणाली से विद्युतीकरण की परियोजना के वित्तपोषण हेतु भारत सरकार द्वारा समर्थित 40 मिलियन अमेरिकी डॉलर (40 मिलियन यूएस
दिसंबर 10, 2021
सीमा-पारीय लेनदेनों के लिए विधिक संस्था पहचानकर्ता व्यवस्था लागू करना
भा.रि.बैंक/2021-22/137 ए.पी. (डी.आई.आर.सीरीज़) परिपत्र सं. 20 10 दिसंबर 2021 सेवा में सभी श्रेणी-। प्राधिकृत व्यापारी बैंक सीमा-पारीय लेनदेनों के लिए विधिक संस्था पहचानकर्ता व्यवस्था लागू करना विधिक संस्था पहचानकर्ता (एलईआई) एक 20-अंकीय संख्या होती है, जिसका उपयोग वित्तीय डेटा प्रणालियों की गुणवत्ता और सटीकता में सुधार के लिए विश्व भर में वित्तीय लेनदेन करने वाले विभिन्न पक्षों की विशिष्ट रूप से पहचान करने के लिए किया जाता है। एलईआई को रिज़र्व बैंक द्वारा चरणबद्ध तरीके
भा.रि.बैंक/2021-22/137 ए.पी. (डी.आई.आर.सीरीज़) परिपत्र सं. 20 10 दिसंबर 2021 सेवा में सभी श्रेणी-। प्राधिकृत व्यापारी बैंक सीमा-पारीय लेनदेनों के लिए विधिक संस्था पहचानकर्ता व्यवस्था लागू करना विधिक संस्था पहचानकर्ता (एलईआई) एक 20-अंकीय संख्या होती है, जिसका उपयोग वित्तीय डेटा प्रणालियों की गुणवत्ता और सटीकता में सुधार के लिए विश्व भर में वित्तीय लेनदेन करने वाले विभिन्न पक्षों की विशिष्ट रूप से पहचान करने के लिए किया जाता है। एलईआई को रिज़र्व बैंक द्वारा चरणबद्ध तरीके
दिसंबर 08, 2021
बाह्य वाणिज्यिक उधार (ईसीबी) और व्यापार ऋण (टीसी) नीति – लंदन अंतर-बैंक प्रस्तावित दर (लिबोर) के बदलाव के कारण हुए परिवर्तन
भा.रि.बैंक/2021-22/135 ए.पी. (डी.आई.आर.सीरीज़) परिपत्र सं. 19 08 दिसंबर 2021 सेवा में सभी श्रेणी-। प्राधिकृत व्यापारी बैंक बाह्य वाणिज्यिक उधार (ईसीबी) और व्यापार ऋण (टीसी) नीति – लंदन अंतर-बैंक प्रस्तावित दर (लिबोर) के बदलाव के कारण हुए परिवर्तन कृपया 08 दिसंबर 2021 को मा. गवर्नर महोदय द्वारा विकासात्मक और विनियामक नीतियों पर जारी वक्तव्य के पैराग्राफ-3 का संदर्भ ग्रहण करें। इस संबंध में प्राधिकृत व्यापारी श्रेणी-I (एडी श्रेणी-I) बैंकों का ध्यान ‘बाह्य वाणिज्यिक उधार,
भा.रि.बैंक/2021-22/135 ए.पी. (डी.आई.आर.सीरीज़) परिपत्र सं. 19 08 दिसंबर 2021 सेवा में सभी श्रेणी-। प्राधिकृत व्यापारी बैंक बाह्य वाणिज्यिक उधार (ईसीबी) और व्यापार ऋण (टीसी) नीति – लंदन अंतर-बैंक प्रस्तावित दर (लिबोर) के बदलाव के कारण हुए परिवर्तन कृपया 08 दिसंबर 2021 को मा. गवर्नर महोदय द्वारा विकासात्मक और विनियामक नीतियों पर जारी वक्तव्य के पैराग्राफ-3 का संदर्भ ग्रहण करें। इस संबंध में प्राधिकृत व्यापारी श्रेणी-I (एडी श्रेणी-I) बैंकों का ध्यान ‘बाह्य वाणिज्यिक उधार,
नवंबर 16, 2021
विनियम समीक्षा प्राधिकरण (आरआरए 2.0) – अंतरिम संस्‍तुतियां – परिपत्र वापस लेना
आरबीआई/2021-22/130 ए॰ पी॰ (डीआईआर शृंखला) परिपत्र सं॰18 16 नवम्‍बर 2021 प्रति सभी प्राधिकृत व्‍यक्ति महोदया / महोदय, विनियम समीक्षा प्राधिकरण (आरआरए 2.0) – अंतरिम संस्‍तुतियां – परिपत्र वापस लेना प्राधिकृत डीलर श्रेणी – I (ए. डी. श्रेणी – I) के बैंकों का ध्‍यान एक नवीन विनियम समीक्षा प्राधिकरण (आरआरए 2.0) स्‍थापित किए जाने की घोषणा, जिसकी प्रेस प्रकाशनी 15 अप्रैल 2021 को जारी की गई थी और 16 नवम्‍बर 2021 की प्रेस प्रकाशनी के माध्‍यम से प्रकाशित आरआरए 2.0 की अंतरिम संस्
आरबीआई/2021-22/130 ए॰ पी॰ (डीआईआर शृंखला) परिपत्र सं॰18 16 नवम्‍बर 2021 प्रति सभी प्राधिकृत व्‍यक्ति महोदया / महोदय, विनियम समीक्षा प्राधिकरण (आरआरए 2.0) – अंतरिम संस्‍तुतियां – परिपत्र वापस लेना प्राधिकृत डीलर श्रेणी – I (ए. डी. श्रेणी – I) के बैंकों का ध्‍यान एक नवीन विनियम समीक्षा प्राधिकरण (आरआरए 2.0) स्‍थापित किए जाने की घोषणा, जिसकी प्रेस प्रकाशनी 15 अप्रैल 2021 को जारी की गई थी और 16 नवम्‍बर 2021 की प्रेस प्रकाशनी के माध्‍यम से प्रकाशित आरआरए 2.0 की अंतरिम संस्
नवंबर 11, 2021
इस्वातिनी साम्राज्य (स्वाज़ीलैंड) की सरकार के लिए एक्ज़िम बैंक की भारत सरकार द्वारा समर्थित 10.40 मिलियन अमेरिकी डॉलर की ऋण व्यवस्था
भा.रि.बैंक/2021-22/122 ए.पी. (डी.आई.आर. सीरीज़) परिपत्र सं. 17 11 नवम्बर 2021 सेवा में सभी श्रेणी-। प्राधिकृत व्यापारी बैंक इस्वातिनी साम्राज्य (स्वाज़ीलैंड) की सरकार के लिए एक्ज़िम बैंक की भारत सरकार द्वारा समर्थित 10.40 मिलियन अमेरिकी डॉलर की ऋण व्यवस्था भारतीय निर्यात-आयात बैंक (एक्ज़िम बैंक) ने इस्वातिनी साम्राज्य (स्वाज़ीलैंड) में आपदा बहाली कार्यस्थल के निर्माण हेतु वित्तपोषण के लिए भारत सरकार द्वारा समर्थित 10.40 मिलियन अमेरिकी डॉलर (दस मिलियन चार सौ हजार अमेरिक
भा.रि.बैंक/2021-22/122 ए.पी. (डी.आई.आर. सीरीज़) परिपत्र सं. 17 11 नवम्बर 2021 सेवा में सभी श्रेणी-। प्राधिकृत व्यापारी बैंक इस्वातिनी साम्राज्य (स्वाज़ीलैंड) की सरकार के लिए एक्ज़िम बैंक की भारत सरकार द्वारा समर्थित 10.40 मिलियन अमेरिकी डॉलर की ऋण व्यवस्था भारतीय निर्यात-आयात बैंक (एक्ज़िम बैंक) ने इस्वातिनी साम्राज्य (स्वाज़ीलैंड) में आपदा बहाली कार्यस्थल के निर्माण हेतु वित्तपोषण के लिए भारत सरकार द्वारा समर्थित 10.40 मिलियन अमेरिकी डॉलर (दस मिलियन चार सौ हजार अमेरिक
नवंबर 08, 2021
विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) द्वारा ऋण में निवेश – समीक्षा
आरबीआई/2021-22/120 ए.पी.(डीआईआर शृंखला) परिपत्र सं.16 नवंबर 08, 2021 प्रति सभी प्राधिकृत व्‍यक्ति महोदया / महोदय विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) द्वारा ऋण में निवेश – समीक्षा प्राधिकृत डीलर श्रेणी – I (ए. डी. श्रेणी – I) के बैंकों का ध्‍यान 17 अक्‍तूबर 2019 की अधिसूचना सं.फेमा.396/2019-आरबी के माध्‍यम से अधिसूचित तथा समय-समय पर यथासंशोधित विदेशी मुद्रा प्रबंधन (ऋण विलेख) विनियमावली, 2019 की अनुसूची-1 और इसके अंतर्गत जारी निदेशों की तरफ आकर्षित किया जाता है। 2. रि
आरबीआई/2021-22/120 ए.पी.(डीआईआर शृंखला) परिपत्र सं.16 नवंबर 08, 2021 प्रति सभी प्राधिकृत व्‍यक्ति महोदया / महोदय विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) द्वारा ऋण में निवेश – समीक्षा प्राधिकृत डीलर श्रेणी – I (ए. डी. श्रेणी – I) के बैंकों का ध्‍यान 17 अक्‍तूबर 2019 की अधिसूचना सं.फेमा.396/2019-आरबी के माध्‍यम से अधिसूचित तथा समय-समय पर यथासंशोधित विदेशी मुद्रा प्रबंधन (ऋण विलेख) विनियमावली, 2019 की अनुसूची-1 और इसके अंतर्गत जारी निदेशों की तरफ आकर्षित किया जाता है। 2. रि
सितंबर 30, 2021
डेमोक्रेटिक सोशलिस्ट रिपब्लिक ऑफ श्रीलंका की सरकार के लिए भारतीय निर्यात-आयात बैंक (एक्ज़िम बैंक) की भारत सरकार द्वारा समर्थित 100 मिलियन अमेरिकी डॉलर की ऋण व्यवस्था
भा.रि.बैंक/2021-22/103 ए.पी. (डी.आई.आर. सीरीज़) परिपत्र सं. 15 सितंबर 30, 2021 सभी श्रेणी-। प्राधिकृत व्यापारी बैंक महोदया/ महोदय, डेमोक्रेटिक सोशलिस्ट रिपब्लिक ऑफ श्रीलंका की सरकार के लिए भारतीय निर्यात-आयात बैंक (एक्ज़िम बैंक) की भारत सरकार द्वारा समर्थित 100 मिलियन अमेरिकी डॉलर की ऋण व्यवस्था भारतीय निर्यात-आयात बैंक (एक्ज़िम बैंक) ने डेमोक्रेटिक सोशलिस्ट रिपब्लिक ऑफ श्रीलंका में सौर-ऊर्जा क्षेत्र की विभिन्न परियोजनाओं के वित्तपोषण हेतु भारत सरकार द्वारा समर्थित 100
भा.रि.बैंक/2021-22/103 ए.पी. (डी.आई.आर. सीरीज़) परिपत्र सं. 15 सितंबर 30, 2021 सभी श्रेणी-। प्राधिकृत व्यापारी बैंक महोदया/ महोदय, डेमोक्रेटिक सोशलिस्ट रिपब्लिक ऑफ श्रीलंका की सरकार के लिए भारतीय निर्यात-आयात बैंक (एक्ज़िम बैंक) की भारत सरकार द्वारा समर्थित 100 मिलियन अमेरिकी डॉलर की ऋण व्यवस्था भारतीय निर्यात-आयात बैंक (एक्ज़िम बैंक) ने डेमोक्रेटिक सोशलिस्ट रिपब्लिक ऑफ श्रीलंका में सौर-ऊर्जा क्षेत्र की विभिन्न परियोजनाओं के वित्तपोषण हेतु भारत सरकार द्वारा समर्थित 100
सितंबर 30, 2021
सिएरा लियोन गणराज्य की सरकार के लिए भारतीय निर्यात-आयात बैंक (एक्ज़िम बैंक) की भारत सरकार द्वारा समर्थित 15 मिलियन अमेरिकी डॉलर की ऋण व्यवस्था
भा.रि.बैंक/2021-22/102 ए.पी. (डी.आई.आर. सीरीज़) परिपत्र सं.14 सितंबर 30, 2021 सभी श्रेणी-। प्राधिकृत व्यापारी बैंक महोदया/ महोदय, सिएरा लियोन गणराज्य की सरकार के लिए भारतीय निर्यात-आयात बैंक (एक्ज़िम बैंक) की भारत सरकार द्वारा समर्थित 15 मिलियन अमेरिकी डॉलर की ऋण व्यवस्था भारतीय निर्यात-आयात बैंक (एक्ज़िम बैंक) ने सिएरा लियोन गणराज्य के चार समुदायों को मिल रही पेयजल सुविधाओं के पुनर्वास के लिए चलाई जा रही परियोजनाओं के विस्तार हेतु भारत सरकार द्वारा समर्थित 15 मिलियन अ
भा.रि.बैंक/2021-22/102 ए.पी. (डी.आई.आर. सीरीज़) परिपत्र सं.14 सितंबर 30, 2021 सभी श्रेणी-। प्राधिकृत व्यापारी बैंक महोदया/ महोदय, सिएरा लियोन गणराज्य की सरकार के लिए भारतीय निर्यात-आयात बैंक (एक्ज़िम बैंक) की भारत सरकार द्वारा समर्थित 15 मिलियन अमेरिकी डॉलर की ऋण व्यवस्था भारतीय निर्यात-आयात बैंक (एक्ज़िम बैंक) ने सिएरा लियोन गणराज्य के चार समुदायों को मिल रही पेयजल सुविधाओं के पुनर्वास के लिए चलाई जा रही परियोजनाओं के विस्तार हेतु भारत सरकार द्वारा समर्थित 15 मिलियन अ
सितंबर 28, 2021
निर्यात/आयात लेनदेन के संबंध में देय ब्याज के लिए लिबोर के स्थान पर किसी वैकल्पिक संदर्भ दर का उपयोग
भा.रि.बैंक/2021-22/101 ए.पी. (डी.आई.आर. सीरीज़) परिपत्र सं.13 28 सितंबर 2021 सेवा में सभी श्रेणी-। प्राधिकृत व्यापारी बैंक निर्यात/आयात लेनदेन के संबंध में देय ब्याज के लिए लिबोर के स्थान पर किसी वैकल्पिक संदर्भ दर का उपयोग दिनांक 12 जनवरी 2016 की फेमा अधिसूचना 23(आर)/2015-आरबी द्वारा अधिसूचित विदेशी मुद्रा प्रबंध (माल और सेवाओं का निर्यात) विनियमावली, 2015 के मौजूदा विनियम 15 एवं निर्यात/आयात लेनदेन के संबंध में देय लिबोर से संबद्ध ब्याज के निर्धारण हेतु समय-समय पर प्
भा.रि.बैंक/2021-22/101 ए.पी. (डी.आई.आर. सीरीज़) परिपत्र सं.13 28 सितंबर 2021 सेवा में सभी श्रेणी-। प्राधिकृत व्यापारी बैंक निर्यात/आयात लेनदेन के संबंध में देय ब्याज के लिए लिबोर के स्थान पर किसी वैकल्पिक संदर्भ दर का उपयोग दिनांक 12 जनवरी 2016 की फेमा अधिसूचना 23(आर)/2015-आरबी द्वारा अधिसूचित विदेशी मुद्रा प्रबंध (माल और सेवाओं का निर्यात) विनियमावली, 2015 के मौजूदा विनियम 15 एवं निर्यात/आयात लेनदेन के संबंध में देय लिबोर से संबद्ध ब्याज के निर्धारण हेतु समय-समय पर प्
सितंबर 08, 2021
विदेशी मुद्रा प्रबंध (माल और सेवाओं का निर्यात) (संशोधन) विनियमावली, 2021
भारतीय रिज़र्व बैंक विदेशी मुद्रा विभाग केंद्रीय कार्यालय मुंबई - 400 001 अधिसूचना सं. फेमा.23(आर)/(5)/2021-आरबी 08 सितंबर 2021 विदेशी मुद्रा प्रबंध (माल और सेवाओं का निर्यात) (संशोधन) विनियमावली, 2021 विदेशी मुद्रा प्रबंध अधिनियम, 1999 (1999 का 42) की धारा-47 की उप-धारा (1) और उप-धारा (2) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए भारतीय रिज़र्व बैंक एतद्द्वारा विदेशी मुद्रा प्रबंध (माल और सेवाओं का निर्यात) विनियमावली, 2015 [दिनांक 12 जनवरी 2016 की अधिसूचना सं.फेमा
भारतीय रिज़र्व बैंक विदेशी मुद्रा विभाग केंद्रीय कार्यालय मुंबई - 400 001 अधिसूचना सं. फेमा.23(आर)/(5)/2021-आरबी 08 सितंबर 2021 विदेशी मुद्रा प्रबंध (माल और सेवाओं का निर्यात) (संशोधन) विनियमावली, 2021 विदेशी मुद्रा प्रबंध अधिनियम, 1999 (1999 का 42) की धारा-47 की उप-धारा (1) और उप-धारा (2) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए भारतीय रिज़र्व बैंक एतद्द्वारा विदेशी मुद्रा प्रबंध (माल और सेवाओं का निर्यात) विनियमावली, 2015 [दिनांक 12 जनवरी 2016 की अधिसूचना सं.फेमा
अगस्त 19, 2021
गिनी गणराज्य की सरकार के लिए भारतीय निर्यात-आयात बैंक (एक्ज़िम बैंक) की भारत सरकार द्वारा समर्थित 20.51 मिलियन अमेरिकी डॉलर की ऋण व्यवस्था
भा.रि.बैंक/2021-22/89 ए.पी. (डी.आई.आर. सीरीज़) परिपत्र सं.12 अगस्त 19, 2021 सभी श्रेणी - । प्राधिकृत व्यापारी बैंक महोदया/महोदय, गिनी गणराज्य की सरकार के लिए भारतीय निर्यात-आयात बैंक (एक्ज़िम बैंक) की भारत सरकार द्वारा समर्थित 20.51 मिलियन अमेरिकी डॉलर की ऋण व्यवस्था भारतीय निर्यात-आयात बैंक (एक्ज़िम बैंक) ने गिनी गणराज्य में कांकन और ज़ेरेकोरे में क्षेत्रीय अस्पतालों के विनिर्माण एवं उन्नयन संबंधी परियोजना के वित्तपोषण हेतु भारत सरकार द्वारा समर्थित 20,506,000 अमेरिकी
भा.रि.बैंक/2021-22/89 ए.पी. (डी.आई.आर. सीरीज़) परिपत्र सं.12 अगस्त 19, 2021 सभी श्रेणी - । प्राधिकृत व्यापारी बैंक महोदया/महोदय, गिनी गणराज्य की सरकार के लिए भारतीय निर्यात-आयात बैंक (एक्ज़िम बैंक) की भारत सरकार द्वारा समर्थित 20.51 मिलियन अमेरिकी डॉलर की ऋण व्यवस्था भारतीय निर्यात-आयात बैंक (एक्ज़िम बैंक) ने गिनी गणराज्य में कांकन और ज़ेरेकोरे में क्षेत्रीय अस्पतालों के विनिर्माण एवं उन्नयन संबंधी परियोजना के वित्तपोषण हेतु भारत सरकार द्वारा समर्थित 20,506,000 अमेरिकी
अगस्त 19, 2021
गिनी गणराज्य की सरकार के लिए भारतीय निर्यात-आयात बैंक (एक्ज़िम बैंक) की भारत सरकार द्वारा समर्थित 170 मिलियन अमेरिकी डॉलर की ऋण व्यवस्था
भा.रि.बैंक/2021-22/88 ए.पी. (डी आई आर सीरीज़) परिपत्र सं.11 अगस्त 19, 2021 सभी श्रेणी - । प्राधिकृत व्यापारी बैंक महोदया/महोदय, गिनी गणराज्य की सरकार के लिए भारतीय निर्यात-आयात बैंक (एक्ज़िम बैंक) की भारत सरकार द्वारा समर्थित 170 मिलियन अमेरिकी डॉलर की ऋण व्यवस्था भारतीय निर्यात-आयात बैंक (एक्ज़िम बैंक) ने गिनी गणराज्य में ग्रैंड कोनाक्री-हॉरीज़न 2040 के बीच पेयजल आपूर्ति व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने संबंधी परियोजना के वित्तपोषण हेतु भारत सरकार द्वारा समर्थित 170 मिलियन अमेर
भा.रि.बैंक/2021-22/88 ए.पी. (डी आई आर सीरीज़) परिपत्र सं.11 अगस्त 19, 2021 सभी श्रेणी - । प्राधिकृत व्यापारी बैंक महोदया/महोदय, गिनी गणराज्य की सरकार के लिए भारतीय निर्यात-आयात बैंक (एक्ज़िम बैंक) की भारत सरकार द्वारा समर्थित 170 मिलियन अमेरिकी डॉलर की ऋण व्यवस्था भारतीय निर्यात-आयात बैंक (एक्ज़िम बैंक) ने गिनी गणराज्य में ग्रैंड कोनाक्री-हॉरीज़न 2040 के बीच पेयजल आपूर्ति व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने संबंधी परियोजना के वित्तपोषण हेतु भारत सरकार द्वारा समर्थित 170 मिलियन अमेर
अगस्त 19, 2021
गिनी गणराज्य की सरकार के लिए भारतीय निर्यात-आयात बैंक (एक्ज़िम बैंक) की भारत सरकार द्वारा समर्थित 20.22 मिलियन अमेरिकी डॉलर की ऋण व्यवस्था
भा.रि.बैंक/2021-22/87 ए.पी. (डी आई आर सीरीज़) परिपत्र सं.10 अगस्त 19, 2021 सभी श्रेणी - । प्राधिकृत व्यापारी बैंक महोदया/महोदय, गिनी गणराज्य की सरकार के लिए भारतीय निर्यात-आयात बैंक (एक्ज़िम बैंक) की भारत सरकार द्वारा समर्थित 20.22 मिलियन अमेरिकी डॉलर की ऋण व्यवस्था भारतीय निर्यात-आयात बैंक (एक्ज़िम बैंक) ने गिनी गणराज्य में दो सौर ऊर्जा परियोजनाओं; यथा: (i) गिनी के 7 सरकारी विश्वविद्यालयों में बिजली और पेयजल आपूर्ति हेतु सौर ऊर्जा परियोजना (लागत: 14.40 मिलियन अमेरिकी
भा.रि.बैंक/2021-22/87 ए.पी. (डी आई आर सीरीज़) परिपत्र सं.10 अगस्त 19, 2021 सभी श्रेणी - । प्राधिकृत व्यापारी बैंक महोदया/महोदय, गिनी गणराज्य की सरकार के लिए भारतीय निर्यात-आयात बैंक (एक्ज़िम बैंक) की भारत सरकार द्वारा समर्थित 20.22 मिलियन अमेरिकी डॉलर की ऋण व्यवस्था भारतीय निर्यात-आयात बैंक (एक्ज़िम बैंक) ने गिनी गणराज्य में दो सौर ऊर्जा परियोजनाओं; यथा: (i) गिनी के 7 सरकारी विश्वविद्यालयों में बिजली और पेयजल आपूर्ति हेतु सौर ऊर्जा परियोजना (लागत: 14.40 मिलियन अमेरिकी
अगस्त 12, 2021
मॉरीशस गणराज्य की सरकार के लिए भारतीय निर्यात-आयात बैंक (एक्ज़िम बैंक) की भारत सरकार द्वारा समर्थित 100 मिलियन अमेरिकी डॉलर की ऋण व्यवस्था
भा.रि.बैंक/2021-2022/85 ए.पी. (डी आई आर सीरीज़) परिपत्र सं.09 अगस्त 12, 2021 सभी श्रेणी-। प्राधिकृत व्यापारी बैंक महोदया/महोदय, मॉरीशस गणराज्य की सरकार के लिए भारतीय निर्यात-आयात बैंक (एक्ज़िम बैंक) की भारत सरकार द्वारा समर्थित 100 मिलियन अमेरिकी डॉलर की ऋण व्यवस्था भारतीय निर्यात-आयात बैंक (एक्ज़िम बैंक) ने मॉरीशस गणराज्य की सरकार को भारत से रक्षा उपकरणों की खरीद हेतु भारत सरकार द्वारा समर्थित 100 मिलियन अमेरिकी डॉलर (सौ मिलियन अमेरिकी डॉलर मात्र) की ऋण व्यवस्था उपलब्
भा.रि.बैंक/2021-2022/85 ए.पी. (डी आई आर सीरीज़) परिपत्र सं.09 अगस्त 12, 2021 सभी श्रेणी-। प्राधिकृत व्यापारी बैंक महोदया/महोदय, मॉरीशस गणराज्य की सरकार के लिए भारतीय निर्यात-आयात बैंक (एक्ज़िम बैंक) की भारत सरकार द्वारा समर्थित 100 मिलियन अमेरिकी डॉलर की ऋण व्यवस्था भारतीय निर्यात-आयात बैंक (एक्ज़िम बैंक) ने मॉरीशस गणराज्य की सरकार को भारत से रक्षा उपकरणों की खरीद हेतु भारत सरकार द्वारा समर्थित 100 मिलियन अमेरिकी डॉलर (सौ मिलियन अमेरिकी डॉलर मात्र) की ऋण व्यवस्था उपलब्
अगस्त 05, 2021
सिएरा लियोन गणराज्य की सरकार के लिए भारतीय निर्यात-आयात बैंक (एक्ज़िम बैंक) की भारत सरकार द्वारा समर्थित 30.00 मिलियन अमेरिकी डॉलर की ऋण व्यवस्था
भा.रि.बैंक/2021-22/78 ए.पी.(डी आई आर सीरीज़) परिपत्र सं. 08 अगस्त 05, 2021 सभी श्रेणी-। प्राधिकृत व्यापारी बैंक महोदया/महोदय, सिएरा लियोन गणराज्य की सरकार के लिए भारतीय निर्यात-आयात बैंक (एक्ज़िम बैंक) की भारत सरकार द्वारा समर्थित 30.00 मिलियन अमेरिकी डॉलर की ऋण व्यवस्था भारतीय निर्यात-आयात बैंक (एक्ज़िम बैंक) ने सिएरा लियोन गणराज्य में हाइड्रोलिक्स, जल प्रबंधन प्रणाली (सिंचाई) तथा ट्रैक्टरों की आपूर्ति सहित भूमि एवं अवसंरचनात्मक विकास संबंधी परियोजनाओं के वित्तपोषण हे
भा.रि.बैंक/2021-22/78 ए.पी.(डी आई आर सीरीज़) परिपत्र सं. 08 अगस्त 05, 2021 सभी श्रेणी-। प्राधिकृत व्यापारी बैंक महोदया/महोदय, सिएरा लियोन गणराज्य की सरकार के लिए भारतीय निर्यात-आयात बैंक (एक्ज़िम बैंक) की भारत सरकार द्वारा समर्थित 30.00 मिलियन अमेरिकी डॉलर की ऋण व्यवस्था भारतीय निर्यात-आयात बैंक (एक्ज़िम बैंक) ने सिएरा लियोन गणराज्य में हाइड्रोलिक्स, जल प्रबंधन प्रणाली (सिंचाई) तथा ट्रैक्टरों की आपूर्ति सहित भूमि एवं अवसंरचनात्मक विकास संबंधी परियोजनाओं के वित्तपोषण हे
जून 17, 2021
निवासी व्यक्तियों के लिए उदारीकृत विप्रेषण योजना - रिपोर्टिंग
आरबीआई/2021-22/56 ए. पी. (डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं. 07 17 जून 2021 सेवा में सभी श्रेणी - I प्राधिकृत व्यापारी बैंक महोदया/महोदय, निवासी व्यक्तियों के लिए उदारीकृत विप्रेषण योजना - रिपोर्टिंग सभी प्राधिकृत व्यापारी श्रेणी-I (एडी श्रेणी-I) बैंकों का ध्यान 23 मई 2013 के एपी (डीआईआर सीरीज) परिपत्र संख्या 106 की ओर आकृष्ट किया जाता है, जिसके अनुसार प्राधिकृत व्यापारी श्रेणी-I बैंकों से यह अपेक्षित था कि वे उदारीकृत प्रेषण योजना (उक्त योजना) के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों की सं
आरबीआई/2021-22/56 ए. पी. (डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं. 07 17 जून 2021 सेवा में सभी श्रेणी - I प्राधिकृत व्यापारी बैंक महोदया/महोदय, निवासी व्यक्तियों के लिए उदारीकृत विप्रेषण योजना - रिपोर्टिंग सभी प्राधिकृत व्यापारी श्रेणी-I (एडी श्रेणी-I) बैंकों का ध्यान 23 मई 2013 के एपी (डीआईआर सीरीज) परिपत्र संख्या 106 की ओर आकृष्ट किया जाता है, जिसके अनुसार प्राधिकृत व्यापारी श्रेणी-I बैंकों से यह अपेक्षित था कि वे उदारीकृत प्रेषण योजना (उक्त योजना) के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों की सं
जून 04, 2021
विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों द्वारा सरकारी प्रतिभूतियों में लेनदेन हेतु मार्जिन का भुगतान
आरबीआई/2021-22/48 ए.पी. (डीआईआर शृंखला) परिपत्र सं.06 4 जून 2021 प्रति सभी प्राधिकृत व्‍यक्ति महोदया / महोदय विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों द्वारा सरकारी प्रतिभूतियों में लेनदेन हेतु मार्जिन का भुगतान विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) की ओर से सरकारी प्रतिभूतियों में लेनदेन हेतु मार्जिन व्यवस्था के बारे में 04 जून 2021 को जारी किए गए द्वितीय द्विमासिक मौद्रिक नीति वक्‍तव्‍य 2021-22 के एक भाग के रूप में भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा विकासात्‍मक और विनियामक नीतियों के बारे
आरबीआई/2021-22/48 ए.पी. (डीआईआर शृंखला) परिपत्र सं.06 4 जून 2021 प्रति सभी प्राधिकृत व्‍यक्ति महोदया / महोदय विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों द्वारा सरकारी प्रतिभूतियों में लेनदेन हेतु मार्जिन का भुगतान विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) की ओर से सरकारी प्रतिभूतियों में लेनदेन हेतु मार्जिन व्यवस्था के बारे में 04 जून 2021 को जारी किए गए द्वितीय द्विमासिक मौद्रिक नीति वक्‍तव्‍य 2021-22 के एक भाग के रूप में भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा विकासात्‍मक और विनियामक नीतियों के बारे
मई 31, 2021
विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीई) द्वारा सरकारी प्रतिभूतियों में निवेश: मध्यम अवधि फ्रेमवर्क (एमटीएफ)
आरबीआई/2021-22/44 ए.पी. (डीआईआर शृंखला) परिपत्र सं. 05 31 मई, 2021 प्रति, सभी प्राधिकृत व्यक्ति महोदया / महोदय विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीई) द्वारा सरकारी प्रतिभूतियों में निवेश: मध्यम अवधि फ्रेमवर्क (एमटीएफ) प्राधिकृत डीलर श्रेणी–I (एडी श्रेणी–I) बैंकों का ध्यान 17 अक्टूबर 2019 की अधिसूचना सं. फेमा. 396/ 2019-आरबी के माध्‍यम से अधिसूचित विदेशी मुद्रा प्रबंधन (ॠण लिखत) विनियमन, 2019 की अनुसूची-1 तथा समय-समय पर यथा संशोधित और इसके तहत जारी संगत निदेशों की तरफ दिल
आरबीआई/2021-22/44 ए.पी. (डीआईआर शृंखला) परिपत्र सं. 05 31 मई, 2021 प्रति, सभी प्राधिकृत व्यक्ति महोदया / महोदय विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीई) द्वारा सरकारी प्रतिभूतियों में निवेश: मध्यम अवधि फ्रेमवर्क (एमटीएफ) प्राधिकृत डीलर श्रेणी–I (एडी श्रेणी–I) बैंकों का ध्यान 17 अक्टूबर 2019 की अधिसूचना सं. फेमा. 396/ 2019-आरबी के माध्‍यम से अधिसूचित विदेशी मुद्रा प्रबंधन (ॠण लिखत) विनियमन, 2019 की अनुसूची-1 तथा समय-समय पर यथा संशोधित और इसके तहत जारी संगत निदेशों की तरफ दिल
मई 12, 2021
अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्रों (IFSCs) सहित समुद्रपारीय देशों में सृजित वैकल्पिक निवेश निधियों (AIF) में प्रायोजक अंशदान
भा.रि.बैंक/2021-22/38 ए.पी.(डी.आई.आर.सीरीज़) परिपत्र सं. 04 12 मई, 2021 सभी श्रेणी-। प्राधिकृत व्यापारी बैंक महोदया/ महोदय अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्रों (IFSCs) सहित समुद्रपारीय देशों में सृजित वैकल्पिक निवेश निधियों (AIF) में प्रायोजक अंशदान सभी प्राधिकृत व्यापारी श्रेणी-I बैंकों का ध्यान “निवासियों द्वारा विदेशों में संयुक्त उद्यमों (JVs)/ पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनियों (WoS) में प्रत्यक्ष निवेश” विषय पर 01 जनवरी 2016 को जारी एवं समय-समय पर यथासंशोधित, मास
भा.रि.बैंक/2021-22/38 ए.पी.(डी.आई.आर.सीरीज़) परिपत्र सं. 04 12 मई, 2021 सभी श्रेणी-। प्राधिकृत व्यापारी बैंक महोदया/ महोदय अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्रों (IFSCs) सहित समुद्रपारीय देशों में सृजित वैकल्पिक निवेश निधियों (AIF) में प्रायोजक अंशदान सभी प्राधिकृत व्यापारी श्रेणी-I बैंकों का ध्यान “निवासियों द्वारा विदेशों में संयुक्त उद्यमों (JVs)/ पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनियों (WoS) में प्रत्यक्ष निवेश” विषय पर 01 जनवरी 2016 को जारी एवं समय-समय पर यथासंशोधित, मास
मई 06, 2021
निकारागुआ गणराज्य की सरकार को भारतीय निर्यात-आयात बैंक (एक्ज़िम बैंक) की भारत सरकार द्वारा समर्थित 7.35 मिलियन अमेरिकी डॉलर की ऋण व्यवस्था
भा.रि.बैंक/2021-2022/34 ए.पी.(डी आई आर सीरीज़) परिपत्र सं. 03 मई 06, 2021 सभी श्रेणी-। प्राधिकृत व्यापारी बैंक महोदया/ महोदय, निकारागुआ गणराज्य की सरकार को भारतीय निर्यात-आयात बैंक (एक्ज़िम बैंक) की भारत सरकार द्वारा समर्थित 7.35 मिलियन अमेरिकी डॉलर की ऋण व्यवस्था भारतीय निर्यात-आयात बैंक (एक्ज़िम बैंक) ने निकारागुआ गणराज्य में मानागुआ शहर में स्थित एंटोनिओ लेनिन फोन्सेका अस्पताल के उच्च प्रौद्योगिकी केंद्र को प्रतिस्थापित एवं सुसज्जित करने संबंधी परियोजना के वित्तपोषण
भा.रि.बैंक/2021-2022/34 ए.पी.(डी आई आर सीरीज़) परिपत्र सं. 03 मई 06, 2021 सभी श्रेणी-। प्राधिकृत व्यापारी बैंक महोदया/ महोदय, निकारागुआ गणराज्य की सरकार को भारतीय निर्यात-आयात बैंक (एक्ज़िम बैंक) की भारत सरकार द्वारा समर्थित 7.35 मिलियन अमेरिकी डॉलर की ऋण व्यवस्था भारतीय निर्यात-आयात बैंक (एक्ज़िम बैंक) ने निकारागुआ गणराज्य में मानागुआ शहर में स्थित एंटोनिओ लेनिन फोन्सेका अस्पताल के उच्च प्रौद्योगिकी केंद्र को प्रतिस्थापित एवं सुसज्जित करने संबंधी परियोजना के वित्तपोषण
अप्रैल 29, 2021
मोज़ाम्बिक गणराज्य की सरकार को भारतीय निर्यात-आयात बैंक (एक्ज़िम बैंक) की भारत सरकार द्वारा समर्थित 250 मिलियन अमेरिकी डॉलर की ऋण सहायता
भा.रि.बैंक/2021-22/26 ए.पी.(डी आई आर सीरीज़) परिपत्र सं. 02 अप्रैल 29, 2021 सभी श्रेणी-। प्राधिकृत व्यापारी बैंक महोदया/ महोदय, मोज़ाम्बिक गणराज्य की सरकार को भारतीय निर्यात-आयात बैंक (एक्ज़िम बैंक) की भारत सरकार द्वारा समर्थित 250 मिलियन अमेरिकी डॉलर की ऋण सहायता भारतीय निर्यात-आयात बैंक (एक्ज़िम बैंक) ने मोज़ाम्बिक गणराज्य में बिजली आपूर्ति की गुणवत्ता में सुधार संबंधी परियोजना के वित्तपोषण हेतु भारत सरकार द्वारा समर्थित 250 मिलियन अमेरिकी डॉलर (दो सौ पचास मिलियन अमेरि
भा.रि.बैंक/2021-22/26 ए.पी.(डी आई आर सीरीज़) परिपत्र सं. 02 अप्रैल 29, 2021 सभी श्रेणी-। प्राधिकृत व्यापारी बैंक महोदया/ महोदय, मोज़ाम्बिक गणराज्य की सरकार को भारतीय निर्यात-आयात बैंक (एक्ज़िम बैंक) की भारत सरकार द्वारा समर्थित 250 मिलियन अमेरिकी डॉलर की ऋण सहायता भारतीय निर्यात-आयात बैंक (एक्ज़िम बैंक) ने मोज़ाम्बिक गणराज्य में बिजली आपूर्ति की गुणवत्ता में सुधार संबंधी परियोजना के वित्तपोषण हेतु भारत सरकार द्वारा समर्थित 250 मिलियन अमेरिकी डॉलर (दो सौ पचास मिलियन अमेरि
अप्रैल 07, 2021
बाह्य वाणिज्यिक उधार (ईसीबी) नीति – अप्रयुक्त ईसीबी प्राप्तियों को मीयादी जमाराशियों के रूप में नियोजित किए जाने की अवधि में छूट
आरबीआई/2021-22/16 ए. पी. (डीआईआर सीरीज़) परिपत्र सं. 01 07 अप्रैल 2021 सेवा में समस्त श्रेणी-I प्राधिकृत व्यापारी बैंक महोदया / महोदय, बाह्य वाणिज्यिक उधार (ईसीबी) नीति – अप्रयुक्त ईसीबी प्राप्तियों को मीयादी जमाराशियों के रूप में नियोजित किए जाने की अवधि में छूट कृपया विकासात्मक और विनियामकीय नीतियों पर गवर्नर द्वारा 07 अप्रैल 2021 को दिए गए वक्तव्य के पैरा 12 का संदर्भ लें। इस संबंध में “बाह्य वाणिज्यिक उधार, व्यापार ऋण और संरचित बाध्यताएँ” विषय पर 26 मार्च 2019 के म
आरबीआई/2021-22/16 ए. पी. (डीआईआर सीरीज़) परिपत्र सं. 01 07 अप्रैल 2021 सेवा में समस्त श्रेणी-I प्राधिकृत व्यापारी बैंक महोदया / महोदय, बाह्य वाणिज्यिक उधार (ईसीबी) नीति – अप्रयुक्त ईसीबी प्राप्तियों को मीयादी जमाराशियों के रूप में नियोजित किए जाने की अवधि में छूट कृपया विकासात्मक और विनियामकीय नीतियों पर गवर्नर द्वारा 07 अप्रैल 2021 को दिए गए वक्तव्य के पैरा 12 का संदर्भ लें। इस संबंध में “बाह्य वाणिज्यिक उधार, व्यापार ऋण और संरचित बाध्यताएँ” विषय पर 26 मार्च 2019 के म
मार्च 31, 2021
विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीई) द्वारा निवेश: निवेश सीमाएँ
आरबीआई/2020-21/116 ए.पी. (डी.आई.आर शृंखला) परिपत्र सं. 14 31 मार्च, 2021 प्रति, सभी प्राधिकृत व्‍यक्ति महोदया / महोदय विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीई) द्वारा निवेश: निवेश सीमाएँ प्राधिकृत व्यापारी श्रेणी–I (एडी श्रेणी–I) बैंकों का ध्‍यान 17 अक्तूबर 2019 की अधिसूचना सं. फेमा.396/2019-आरबी के माध्‍यम से अधिसूचित विदेशी मुद्रा प्रबंधन (ॠण लिखत) विनियमन, 2019 तथा समय-समय पर संशोधित और इसके तहत जारी संगत निदेशों की तरफ दिलाया जाता है। उक्‍त विषय पर 15 अप्रैल 2020 को जार
आरबीआई/2020-21/116 ए.पी. (डी.आई.आर शृंखला) परिपत्र सं. 14 31 मार्च, 2021 प्रति, सभी प्राधिकृत व्‍यक्ति महोदया / महोदय विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीई) द्वारा निवेश: निवेश सीमाएँ प्राधिकृत व्यापारी श्रेणी–I (एडी श्रेणी–I) बैंकों का ध्‍यान 17 अक्तूबर 2019 की अधिसूचना सं. फेमा.396/2019-आरबी के माध्‍यम से अधिसूचित विदेशी मुद्रा प्रबंधन (ॠण लिखत) विनियमन, 2019 तथा समय-समय पर संशोधित और इसके तहत जारी संगत निदेशों की तरफ दिलाया जाता है। उक्‍त विषय पर 15 अप्रैल 2020 को जार
मार्च 25, 2021
विदेशी मुद्रा लेनदेनों की इलेक्ट्रोनिक रिपोर्टिंग प्रणाली (फेटर्स)- कार्ड : मासिक रिपोर्टिंग
भारिबैंक/2020-21/113 ए.पी.(डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं. 13 25 मार्च 2021 सेवा में, सभी श्रेणी-। प्राधिकृत व्यापारी बैंक महोदया/महोदय, विदेशी मुद्रा लेनदेनों की इलेक्ट्रोनिक रिपोर्टिंग प्रणाली (फेटर्स)- कार्ड : मासिक रिपोर्टिंग प्राधिकृत व्यापारी (श्रेणी-I) बैंकों का ध्यान दिनांक 11 फरवरी 2016 के ए.पी. (डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं. 50 की ओर आकर्षित किया जाता है, जो विदेशी मुद्रा लेनदेनों की इलेक्ट्रोनिक रिपोर्टिंग प्रणाली (फेटर्स) के तहत आर- विवरणियों के समेकन से संबंधित है।
भारिबैंक/2020-21/113 ए.पी.(डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं. 13 25 मार्च 2021 सेवा में, सभी श्रेणी-। प्राधिकृत व्यापारी बैंक महोदया/महोदय, विदेशी मुद्रा लेनदेनों की इलेक्ट्रोनिक रिपोर्टिंग प्रणाली (फेटर्स)- कार्ड : मासिक रिपोर्टिंग प्राधिकृत व्यापारी (श्रेणी-I) बैंकों का ध्यान दिनांक 11 फरवरी 2016 के ए.पी. (डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं. 50 की ओर आकर्षित किया जाता है, जो विदेशी मुद्रा लेनदेनों की इलेक्ट्रोनिक रिपोर्टिंग प्रणाली (फेटर्स) के तहत आर- विवरणियों के समेकन से संबंधित है।
फ़रवरी 26, 2021
विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) द्वारा चूककृत बॉन्‍डों में निवेश – रियायतें
आरबीआई/2020-21/105 ए.पी. (डीआईआर शृंखला) परिपत्र सं.12 26 फरवरी 2021 सभी प्राधिकृत व्‍यक्ति महोदया / महोदय, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) द्वारा चूककृत बॉन्‍डों में निवेश – रियायतें प्राधिकृत डीलर श्रेणी–I (एडी श्रेणी–I) बैंकों का ध्यान 17 अक्‍तूबर 2019 की अधिसूचना सं.फेमा. 396/2019-आरबी के माध्‍यम से अधिसूचित तथा समय-समय पर यथासंशोधित विदेशी मुद्रा प्रबंधन (ऋण लिखत) विनियमावली, 2019 और इसके तहत जारी संगत निदेशों की तरफ आकर्षित किया जाता है। साथ ही उनका ध्यान स
आरबीआई/2020-21/105 ए.पी. (डीआईआर शृंखला) परिपत्र सं.12 26 फरवरी 2021 सभी प्राधिकृत व्‍यक्ति महोदया / महोदय, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) द्वारा चूककृत बॉन्‍डों में निवेश – रियायतें प्राधिकृत डीलर श्रेणी–I (एडी श्रेणी–I) बैंकों का ध्यान 17 अक्‍तूबर 2019 की अधिसूचना सं.फेमा. 396/2019-आरबी के माध्‍यम से अधिसूचित तथा समय-समय पर यथासंशोधित विदेशी मुद्रा प्रबंधन (ऋण लिखत) विनियमावली, 2019 और इसके तहत जारी संगत निदेशों की तरफ आकर्षित किया जाता है। साथ ही उनका ध्यान स
फ़रवरी 16, 2021
उदारीकृत विप्रेषण योजना (LRS) के तहत भारत में अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केन्द्रों (IFSCs) में विप्रेषण
भा.रि.बैंक/2020-21/99 ए.पी.(डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं.11 16 फरवरी 2021 सभी प्राधिकृत व्यापारी श्रेणी-। बैंक महोदया/ महोदय, उदारीकृत विप्रेषण योजना (LRS) के तहत भारत में अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केन्द्रों (IFSCs) में विप्रेषण कृपया उपर्युक्त विषय पर 05 फरवरी 2021 को रिज़र्व बैंक द्वारा जारी द्विमासिक मौद्रिक नीति वक्तव्य के एक हिस्से के रूप में घोषित किए गए विकास एवं विनियामक नीतियों पर जारी वक्तव्य का संदर्भ लें। 2. अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केन्द्रों (आईएफ़एससी) में
भा.रि.बैंक/2020-21/99 ए.पी.(डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं.11 16 फरवरी 2021 सभी प्राधिकृत व्यापारी श्रेणी-। बैंक महोदया/ महोदय, उदारीकृत विप्रेषण योजना (LRS) के तहत भारत में अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केन्द्रों (IFSCs) में विप्रेषण कृपया उपर्युक्त विषय पर 05 फरवरी 2021 को रिज़र्व बैंक द्वारा जारी द्विमासिक मौद्रिक नीति वक्तव्य के एक हिस्से के रूप में घोषित किए गए विकास एवं विनियामक नीतियों पर जारी वक्तव्य का संदर्भ लें। 2. अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केन्द्रों (आईएफ़एससी) में
फ़रवरी 11, 2021
मालदीव गणराज्य की सरकार को एक्ज़िम बैंक की भारत सरकार द्वारा समर्थित 400 मिलियन अमेरिकी डॉलर की ऋण सहायता
भा.रि.बैंक/2020-2021/96 ए.पी.(डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं. 09 फरवरी 11, 2021 सभी प्राधिकृत व्यापारी श्रेणी-। बैंक महोदया/ महोदय, मालदीव गणराज्य की सरकार को एक्ज़िम बैंक की भारत सरकार द्वारा समर्थित 400 मिलियन अमेरिकी डॉलर की ऋण सहायता भारतीय निर्यात-आयात बैंक (एक्ज़िम बैंक) ने मालदीव गणराज्य में ग्रेटर माले कनेक्टिविटी – (माले से थिलाफुशी लिंक) परियोजना प्रारंभ करने के प्रयोजन के वित्तपोषण हेतु भारत सरकार द्वारा समर्थित 400 मिलियन अमेरिकी डॉलर (चार सौ मिलियन अमेरिकी डॉलर
भा.रि.बैंक/2020-2021/96 ए.पी.(डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं. 09 फरवरी 11, 2021 सभी प्राधिकृत व्यापारी श्रेणी-। बैंक महोदया/ महोदय, मालदीव गणराज्य की सरकार को एक्ज़िम बैंक की भारत सरकार द्वारा समर्थित 400 मिलियन अमेरिकी डॉलर की ऋण सहायता भारतीय निर्यात-आयात बैंक (एक्ज़िम बैंक) ने मालदीव गणराज्य में ग्रेटर माले कनेक्टिविटी – (माले से थिलाफुशी लिंक) परियोजना प्रारंभ करने के प्रयोजन के वित्तपोषण हेतु भारत सरकार द्वारा समर्थित 400 मिलियन अमेरिकी डॉलर (चार सौ मिलियन अमेरिकी डॉलर
जनवरी 08, 2021
विदेशी मुद्रा प्रबंध (माल और सेवाओं का निर्यात) (संशोधन) विनियमावली, 2021
भारतीय रिज़र्व बैंक विदेशी मुद्रा विभाग केंद्रीय कार्यालय मुंबई - 400 001 अधिसूचना सं. फेमा.23(आर)/(4)/2021-आरबी 08 जनवरी 2021 विदेशी मुद्रा प्रबंध (माल और सेवाओं का निर्यात) (संशोधन) विनियमावली, 2021 विदेशी मुद्रा प्रबंध अधिनियम, 1999 (1999 का 42) की धारा-7 की उप-धारा (1) के खंड (ए) एवं उप-धारा (3) तथा धारा-47 की उप-धारा (2) के खंड (बी) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए भारतीय रिज़र्व बैंक एतदद्वारा विदेशी मुद्रा प्रबंध (माल और सेवाओं का निर्यात) विनियमावली,
भारतीय रिज़र्व बैंक विदेशी मुद्रा विभाग केंद्रीय कार्यालय मुंबई - 400 001 अधिसूचना सं. फेमा.23(आर)/(4)/2021-आरबी 08 जनवरी 2021 विदेशी मुद्रा प्रबंध (माल और सेवाओं का निर्यात) (संशोधन) विनियमावली, 2021 विदेशी मुद्रा प्रबंध अधिनियम, 1999 (1999 का 42) की धारा-7 की उप-धारा (1) के खंड (ए) एवं उप-धारा (3) तथा धारा-47 की उप-धारा (2) के खंड (बी) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए भारतीय रिज़र्व बैंक एतदद्वारा विदेशी मुद्रा प्रबंध (माल और सेवाओं का निर्यात) विनियमावली,
दिसंबर 04, 2020
बाह्य व्यापार – सुविधा सेवा – माल और सेवाओं का निर्यात
भा.रि.बैंक/2020-21/77 ए.पी.(डीआईआर सीरीज) परिपत्रसं.08 04 दिसंबर 2020 सेवा में, सभी श्रेणी-I प्राधिकृत व्यापारी बैंक महोदया/महोदय बाह्य व्यापार – सुविधा सेवा – माल और सेवाओं का निर्यात कृपया भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा दिनांक 04 दिसंबर 2020 को जारी द्वैमासिक मौद्रिक नीति वक्तव्य के एक भाग के रूप में जारी विकासात्मक एवं विनियामक नीतियों पर वक्तव्य का संदर्भ ग्रहण करें। कारोबारी सुगमता को बढ़ावा देने और अनुमोदन प्रक्रिया को तेज़ बनाने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है कि
भा.रि.बैंक/2020-21/77 ए.पी.(डीआईआर सीरीज) परिपत्रसं.08 04 दिसंबर 2020 सेवा में, सभी श्रेणी-I प्राधिकृत व्यापारी बैंक महोदया/महोदय बाह्य व्यापार – सुविधा सेवा – माल और सेवाओं का निर्यात कृपया भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा दिनांक 04 दिसंबर 2020 को जारी द्वैमासिक मौद्रिक नीति वक्तव्य के एक भाग के रूप में जारी विकासात्मक एवं विनियामक नीतियों पर वक्तव्य का संदर्भ ग्रहण करें। कारोबारी सुगमता को बढ़ावा देने और अनुमोदन प्रक्रिया को तेज़ बनाने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है कि
दिसंबर 03, 2020
विदेशी मुद्रा प्रबंध (करेंसी का निर्यात तथा आयात) (दूसरा संशोधन) विनियमावली, 2020
भारतीय रिज़र्व बैंक (विदेशी मुद्रा विभाग) (केंद्रीय कार्यालय) मुंबई 400001 अधिसूचना सं. फेमा 6 (आर)/(3)/2020-आरबी दिसम्बर 03, 2020 विदेशी मुद्रा प्रबंध (करेंसी का निर्यात तथा आयात) (दूसरा संशोधन) विनियमावली, 2020 विदेशी मुद्रा प्रबंध अधिनियम,1999 (1999 का 42) की धारा- 47 की उप-धारा (2) के खंड (जीए) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए भारतीय रिज़र्व बैंक विदेशी मुद्रा प्रबंध (करेंसी का निर्यात तथा आयात) विनियमावली, 2015 (29 दिसंबर 2015 की अधिसूचना सं. फेमा 6 (आर)/
भारतीय रिज़र्व बैंक (विदेशी मुद्रा विभाग) (केंद्रीय कार्यालय) मुंबई 400001 अधिसूचना सं. फेमा 6 (आर)/(3)/2020-आरबी दिसम्बर 03, 2020 विदेशी मुद्रा प्रबंध (करेंसी का निर्यात तथा आयात) (दूसरा संशोधन) विनियमावली, 2020 विदेशी मुद्रा प्रबंध अधिनियम,1999 (1999 का 42) की धारा- 47 की उप-धारा (2) के खंड (जीए) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए भारतीय रिज़र्व बैंक विदेशी मुद्रा प्रबंध (करेंसी का निर्यात तथा आयात) विनियमावली, 2015 (29 दिसंबर 2015 की अधिसूचना सं. फेमा 6 (आर)/
नवंबर 23, 2020
विदेशी विधि फ़र्मों द्वारा भारत में शाखा कार्यालय (बीओ) / संपर्क कार्यालय (एलओ)/ परियोजना कार्यालय (पीओ) अथवा अन्य किसी प्रकार के कारोबारी स्थल की स्थापना
भा.रि.बैंक/2020-21/69ए.पी.(डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं. 07 23 नवम्बर 2020 सभी श्रेणी-I प्राधिकृत व्यापारी बैंक महोदया/महोदय विदेशी विधि फ़र्मों द्वारा भारत में शाखा कार्यालय (बीओ) / संपर्क कार्यालय (एलओ)/ परियोजना कार्यालय (पीओ) अथवा अन्य किसी प्रकार के कारोबारी स्थल की स्थापना सभी प्राधिकृत व्यापारी श्रेणी-I (प्रा.व्या. श्रेणी-I) बैंकों का ध्यान दिनांक 29 अक्तूबर 2015 के ए.पी. (डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं. 23 की ओर आकृष्ट किया जाता है, जिसमें उपर्युक्त मामले के संदर्भ में स
भा.रि.बैंक/2020-21/69ए.पी.(डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं. 07 23 नवम्बर 2020 सभी श्रेणी-I प्राधिकृत व्यापारी बैंक महोदया/महोदय विदेशी विधि फ़र्मों द्वारा भारत में शाखा कार्यालय (बीओ) / संपर्क कार्यालय (एलओ)/ परियोजना कार्यालय (पीओ) अथवा अन्य किसी प्रकार के कारोबारी स्थल की स्थापना सभी प्राधिकृत व्यापारी श्रेणी-I (प्रा.व्या. श्रेणी-I) बैंकों का ध्यान दिनांक 29 अक्तूबर 2015 के ए.पी. (डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं. 23 की ओर आकृष्ट किया जाता है, जिसमें उपर्युक्त मामले के संदर्भ में स
नवंबर 17, 2020
विदेशी मुद्रा प्रबंध अधिनियम, 1999 (फेमा) - फेमा, 1999 के अंतर्गत उल्लंघनों की कंपाउंडिंग
भा.रि.बैंक/2020-21/67ए.पी.(डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं.06 17 नवम्बर 2020 सभी श्रेणी-I प्राधिकृत व्यापारी बैंक महोदया/महोदय विदेशी मुद्रा प्रबंध अधिनियम, 1999 (फेमा) - फेमा, 1999 के अंतर्गत उल्लंघनों की कंपाउंडिंग सभी प्राधिकृत व्यापारी श्रेणी-I (प्राव्या श्रेणी-I) बैंकों का ध्यान “फेमा, 1999 के अंतर्गत उल्लंघनों की कंपाउंडिंग” विषय पर जारी मास्टर निदेश के पैराग्राफ सं. 3 की ओर आकृष्ट किया जाता है, जिसके अनुसार उत्कृष्ट ग्राहक सेवा एवं परिचलनात्मक सुविधा प्रदान करने के उद
भा.रि.बैंक/2020-21/67ए.पी.(डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं.06 17 नवम्बर 2020 सभी श्रेणी-I प्राधिकृत व्यापारी बैंक महोदया/महोदय विदेशी मुद्रा प्रबंध अधिनियम, 1999 (फेमा) - फेमा, 1999 के अंतर्गत उल्लंघनों की कंपाउंडिंग सभी प्राधिकृत व्यापारी श्रेणी-I (प्राव्या श्रेणी-I) बैंकों का ध्यान “फेमा, 1999 के अंतर्गत उल्लंघनों की कंपाउंडिंग” विषय पर जारी मास्टर निदेश के पैराग्राफ सं. 3 की ओर आकृष्ट किया जाता है, जिसके अनुसार उत्कृष्ट ग्राहक सेवा एवं परिचलनात्मक सुविधा प्रदान करने के उद
नवंबर 13, 2020
विदेशी मुद्रा प्रबंध अधिनियम, 1999 के अंतर्गत रिपोर्ट / विवरणियां प्रस्तुत करने संबंधी अपेक्षा को समाप्त करना
भा.रि.बैंक/2020-21/66 ए.पी.(डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं.05 13 नवम्बर 2020 सभी प्राधिकृत व्यक्ति महोदया/महोदय विदेशी मुद्रा प्रबंध अधिनियम, 1999 के अंतर्गत रिपोर्ट / विवरणियां प्रस्तुत करने संबंधी अपेक्षा को समाप्त करना। सभी प्राधिकृत व्यक्तियों का ध्यान दिनांक 01 जनवरी 2016 को जारी एवं समय-समय पर यथासंशोधित, “विदेशी मुद्रा प्रबंध अधिनियम, 1999 के तहत रिपोर्टिंग पर मास्टर निदेश” तथा इस संबंध में भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा जारी अनुदेशों की ओर आकर्षित किया जाता है। 2. कारोबा
भा.रि.बैंक/2020-21/66 ए.पी.(डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं.05 13 नवम्बर 2020 सभी प्राधिकृत व्यक्ति महोदया/महोदय विदेशी मुद्रा प्रबंध अधिनियम, 1999 के अंतर्गत रिपोर्ट / विवरणियां प्रस्तुत करने संबंधी अपेक्षा को समाप्त करना। सभी प्राधिकृत व्यक्तियों का ध्यान दिनांक 01 जनवरी 2016 को जारी एवं समय-समय पर यथासंशोधित, “विदेशी मुद्रा प्रबंध अधिनियम, 1999 के तहत रिपोर्टिंग पर मास्टर निदेश” तथा इस संबंध में भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा जारी अनुदेशों की ओर आकर्षित किया जाता है। 2. कारोबा
नवंबर 05, 2020
निकारागुआ गणराज्य की सरकार को एक्ज़िम बैंक की भारत सरकार द्वारा समर्थित 20.10 मिलियन अमेरिकी डॉलर की ऋण सहायता
भारिबैं/2020-21/64 ए.पी.(डी आई आर सीरीज) परिपत्र सं. 04 5 नवंबर 2020 सभी प्राधिकृत व्यापारी श्रेणी-। बैंक महोदया/महोदय, निकारागुआ गणराज्य की सरकार को एक्ज़िम बैंक की भारत सरकार द्वारा समर्थित20.10 मिलियन अमेरिकी डॉलर की ऋण सहायता भारतीय निर्यात-आयात बैंक (एक्ज़िम बैंक) ने निकारागुआ गणराज्य में स्थित अलड़ों छेवरिया अस्पताल के पुनर्निर्माण के प्रयोजन हेतु भारत सरकार द्वारा समर्थित 20.10 मिलियन अमेरिकी डॉलर (बीस मिलियन एक सौ हजार अमेरिकी डॉलर मात्र) की ऋण सहायता उपलब्ध करा
भारिबैं/2020-21/64 ए.पी.(डी आई आर सीरीज) परिपत्र सं. 04 5 नवंबर 2020 सभी प्राधिकृत व्यापारी श्रेणी-। बैंक महोदया/महोदय, निकारागुआ गणराज्य की सरकार को एक्ज़िम बैंक की भारत सरकार द्वारा समर्थित20.10 मिलियन अमेरिकी डॉलर की ऋण सहायता भारतीय निर्यात-आयात बैंक (एक्ज़िम बैंक) ने निकारागुआ गणराज्य में स्थित अलड़ों छेवरिया अस्पताल के पुनर्निर्माण के प्रयोजन हेतु भारत सरकार द्वारा समर्थित 20.10 मिलियन अमेरिकी डॉलर (बीस मिलियन एक सौ हजार अमेरिकी डॉलर मात्र) की ऋण सहायता उपलब्ध करा
अक्‍तूबर 23, 2020
Foreign Exchange Management (Margin for Derivative Contracts) Regulations, 2020
RESERVE BANK OF INDIA (Financial Markets Regulation Department) (CENTRAL OFFICE) NOTIFICATION Mumbai, the 23rd October, 2020 Foreign Exchange Management (Margin for Derivative Contracts) Regulations, 2020 No. FEMA.399/RB-2020.– In exercise of the powers conferred by clause (h) of sub-section (2) of Section 47 of the Foreign Exchange Management Act, 1999 (42 of 1999), the Reserve Bank makes the following regulations, to promote orderly development and maintenance of fo
RESERVE BANK OF INDIA (Financial Markets Regulation Department) (CENTRAL OFFICE) NOTIFICATION Mumbai, the 23rd October, 2020 Foreign Exchange Management (Margin for Derivative Contracts) Regulations, 2020 No. FEMA.399/RB-2020.– In exercise of the powers conferred by clause (h) of sub-section (2) of Section 47 of the Foreign Exchange Management Act, 1999 (42 of 1999), the Reserve Bank makes the following regulations, to promote orderly development and maintenance of fo
अक्‍तूबर 09, 2020
“निर्यातकों को सतर्कता सूची में शामिल करने/ सूची से हटाने” के लिए निर्यात डाटा प्रसंस्करण एवं निगरानी प्रणाली (ईडीपीएमएस) मॉड्यूल – समीक्षा
भा.रि.बैंक/2020-2021/50 ए.पी. (डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं. 03 09 अक्तूबर 2020 सभी श्रेणी-। प्राधिकृत व्यापारी बैंक महोदया/ महोदय “निर्यातकों को सतर्कता सूची में शामिल करने/ सूची से हटाने” के लिए निर्यात डाटा प्रसंस्करण एवं निगरानी प्रणाली (ईडीपीएमएस) मॉड्यूल – समीक्षा कृपया दिनांक 9 अक्तूबर 2020 को जारी किए गए विकास एवं विनियामक नीतियों पर वक्तव्य का पैरा 4 देखें। इस संबंध में प्राधिकृत व्यापारी श्रेणी-I बैंकों (एडी-बैंक) का ध्यान ईडीपीएमएस में “निर्यातकों को सतर्कता सू
भा.रि.बैंक/2020-2021/50 ए.पी. (डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं. 03 09 अक्तूबर 2020 सभी श्रेणी-। प्राधिकृत व्यापारी बैंक महोदया/ महोदय “निर्यातकों को सतर्कता सूची में शामिल करने/ सूची से हटाने” के लिए निर्यात डाटा प्रसंस्करण एवं निगरानी प्रणाली (ईडीपीएमएस) मॉड्यूल – समीक्षा कृपया दिनांक 9 अक्तूबर 2020 को जारी किए गए विकास एवं विनियामक नीतियों पर वक्तव्य का पैरा 4 देखें। इस संबंध में प्राधिकृत व्यापारी श्रेणी-I बैंकों (एडी-बैंक) का ध्यान ईडीपीएमएस में “निर्यातकों को सतर्कता सू
अक्‍तूबर 08, 2020
ज़िम्बाब्वे गणराज्य की सरकार को एक्ज़िम बैंक की भारत सरकार द्वारा समर्थित 310 मिलियन अमेरिकी डॉलर की ऋण सहायता
भा.रि.बैंक/2020-21/49 ए.पी.(डीआईआरसीरीज) परिपत्र सं.02 08 अक्तूबर 2020 सभी प्राधिकृत व्यापारी श्रेणी-। बैंक महोदया/महोदय, ज़िम्बाब्वे गणराज्य की सरकार को एक्ज़िम बैंक की भारत सरकार द्वारा समर्थित 310 मिलियन अमेरिकी डॉलर की ऋण सहायता भारतीय निर्यात-आयात बैंक (एक्ज़िम बैंक) ने ज़िम्बाब्वे गणराज्य में स्थित व्हांगे ताप ऊर्जा संयंत्र के पुनर्विद्युतिकरण की परियोजना के वित्तपोषण हेतु भारत सरकार द्वारा समर्थित 310 मिलियन अमेरिकी डॉलर (तीन सौ दस मिलियन अमेरिकी डॉलर मात्र) की ऋण
भा.रि.बैंक/2020-21/49 ए.पी.(डीआईआरसीरीज) परिपत्र सं.02 08 अक्तूबर 2020 सभी प्राधिकृत व्यापारी श्रेणी-। बैंक महोदया/महोदय, ज़िम्बाब्वे गणराज्य की सरकार को एक्ज़िम बैंक की भारत सरकार द्वारा समर्थित 310 मिलियन अमेरिकी डॉलर की ऋण सहायता भारतीय निर्यात-आयात बैंक (एक्ज़िम बैंक) ने ज़िम्बाब्वे गणराज्य में स्थित व्हांगे ताप ऊर्जा संयंत्र के पुनर्विद्युतिकरण की परियोजना के वित्तपोषण हेतु भारत सरकार द्वारा समर्थित 310 मिलियन अमेरिकी डॉलर (तीन सौ दस मिलियन अमेरिकी डॉलर मात्र) की ऋण
सितंबर 17, 2020
मलावी गणराज्य की सरकार को एक्ज़िम बैंक की भारत सरकार द्वारा समर्थित 215.68 मिलियन अमेरिकी डॉलर की ऋण सहायता
भा.रि.बैंक/2020-21/38 ए.पी.(डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं.01 17 सितंबर 2020 सभी प्राधिकृत व्यापारी श्रेणी-। बैंक महोदया/ महोदय, मलावी गणराज्य की सरकार को एक्ज़िम बैंक की भारत सरकार द्वारा समर्थित 215.68 मिलियन अमेरिकी डॉलर की ऋण सहायता भारतीय निर्यात-आयात बैंक (एक्ज़िम बैंक) ने मलावी गणराज्य में पेयजल आपूर्ति योजनाएं एवं अन्य विकास परियोजनाओं के वित्तपोषण हेतु भारत सरकार द्वारा समर्थित 215.68 मिलियन अमेरिकी डॉलर (दो सौ पंद्रह मिलियन और छह सौ अस्सी हज़ार अमेरिकी डॉलर मात्र) क
भा.रि.बैंक/2020-21/38 ए.पी.(डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं.01 17 सितंबर 2020 सभी प्राधिकृत व्यापारी श्रेणी-। बैंक महोदया/ महोदय, मलावी गणराज्य की सरकार को एक्ज़िम बैंक की भारत सरकार द्वारा समर्थित 215.68 मिलियन अमेरिकी डॉलर की ऋण सहायता भारतीय निर्यात-आयात बैंक (एक्ज़िम बैंक) ने मलावी गणराज्य में पेयजल आपूर्ति योजनाएं एवं अन्य विकास परियोजनाओं के वित्तपोषण हेतु भारत सरकार द्वारा समर्थित 215.68 मिलियन अमेरिकी डॉलर (दो सौ पंद्रह मिलियन और छह सौ अस्सी हज़ार अमेरिकी डॉलर मात्र) क
अगस्त 11, 2020
विदेशी मुद्रा प्रबंध (करेंसी का निर्यात तथा आयात) (संशोधन) विनियमावली, 2020
भारतीय रिज़र्व बैंक (विदेशी मुद्रा विभाग) (केंद्रीय कार्यालय) मुंबई 400001 अधिसूचना सं. फेमा 6(आर)/(2)/2020-आरबी अगस्त 11, 2020 विदेशी मुद्रा प्रबंध (करेंसी का निर्यात तथा आयात) (संशोधन) विनियमावली, 2020 विदेशी मुद्रा प्रबंध अधिनियम,1999 (1999 का 42) की धारा- 47 की उप-धारा (2) के खंड (जीए) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए भारतीय रिज़र्व बैंक विदेशी मुद्रा प्रबंध (करेंसी का निर्यात तथा आयात) विनियमावली, 2015 (29 दिसंबर 2015 की अधिसूचना सं. फेमा 6 (आर)/ आरबी-201
भारतीय रिज़र्व बैंक (विदेशी मुद्रा विभाग) (केंद्रीय कार्यालय) मुंबई 400001 अधिसूचना सं. फेमा 6(आर)/(2)/2020-आरबी अगस्त 11, 2020 विदेशी मुद्रा प्रबंध (करेंसी का निर्यात तथा आयात) (संशोधन) विनियमावली, 2020 विदेशी मुद्रा प्रबंध अधिनियम,1999 (1999 का 42) की धारा- 47 की उप-धारा (2) के खंड (जीए) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए भारतीय रिज़र्व बैंक विदेशी मुद्रा प्रबंध (करेंसी का निर्यात तथा आयात) विनियमावली, 2015 (29 दिसंबर 2015 की अधिसूचना सं. फेमा 6 (आर)/ आरबी-201
जून 15, 2020
विदेशी मुद्रा प्रबंध (भुगतान माध्यम तथा गैर-कर्ज़ लिखतों की रिपोर्टिंग) (संशोधन) विनियमावली, 2020
भारतीय रिज़र्व बैंक विदेशी मुद्रा विभाग केंद्रीय कार्यालय मुंबई अधिसूचना सं.फेमा. 395 (1)/2020-आरबी दिनांक 15, 2020 विदेशी मुद्रा प्रबंध (भुगतान माध्यम तथा गैर-कर्ज़ लिखतों की रिपोर्टिंग) (संशोधन) विनियमावली, 2020 विदेशी मुद्रा प्रबंध अधिनियम, 1999 (1999 का 42) की धारा-47 द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए भारतीय रिज़र्व बैंक एतदद्वारा विदेशी मुद्रा प्रबंध (भुगतान माध्यम तथा गैर-कर्ज़ लिखतों की रिपोर्टिंग) विनियमावली, 2019 [17 अक्तूबर 2019 की अधिसूचना सं.फेमा.395
भारतीय रिज़र्व बैंक विदेशी मुद्रा विभाग केंद्रीय कार्यालय मुंबई अधिसूचना सं.फेमा. 395 (1)/2020-आरबी दिनांक 15, 2020 विदेशी मुद्रा प्रबंध (भुगतान माध्यम तथा गैर-कर्ज़ लिखतों की रिपोर्टिंग) (संशोधन) विनियमावली, 2020 विदेशी मुद्रा प्रबंध अधिनियम, 1999 (1999 का 42) की धारा-47 द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए भारतीय रिज़र्व बैंक एतदद्वारा विदेशी मुद्रा प्रबंध (भुगतान माध्यम तथा गैर-कर्ज़ लिखतों की रिपोर्टिंग) विनियमावली, 2019 [17 अक्तूबर 2019 की अधिसूचना सं.फेमा.395
मई 22, 2020
माल तथा सेवाओं का आयात – आयात संबंधी भुगतानों के निपटान के लिए समय-सीमा में विस्तार
भा.रि.बैंक/2019-20/242 ए.पी. (डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं.33 22 मई 2020 सभी श्रेणी-। प्राधिकृत व्यापारी बैंक महोदया/ महोदय, माल तथा सेवाओं का आयात – आयात संबंधी भुगतानों के निपटान के लिए समय-सीमा में विस्तार कृपया आज जारी किए गए ‘विकासात्मक तथा विनियामक नीतियों पर वक्तव्य’ के पैरा-5 का संदर्भ ग्रहण करें। इस संबंध में प्राधिकृत व्यापारी श्रेणी-I के बैंकों का ध्यान 1 जनवरी 2016 के “माल तथा सेवाओं के आयात पर मास्टर निदेश”(समय-समय पर यथा-संशोधित) के पैरा बी.5.1(i) की ओर आकर्
भा.रि.बैंक/2019-20/242 ए.पी. (डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं.33 22 मई 2020 सभी श्रेणी-। प्राधिकृत व्यापारी बैंक महोदया/ महोदय, माल तथा सेवाओं का आयात – आयात संबंधी भुगतानों के निपटान के लिए समय-सीमा में विस्तार कृपया आज जारी किए गए ‘विकासात्मक तथा विनियामक नीतियों पर वक्तव्य’ के पैरा-5 का संदर्भ ग्रहण करें। इस संबंध में प्राधिकृत व्यापारी श्रेणी-I के बैंकों का ध्यान 1 जनवरी 2016 के “माल तथा सेवाओं के आयात पर मास्टर निदेश”(समय-समय पर यथा-संशोधित) के पैरा बी.5.1(i) की ओर आकर्
मई 22, 2020
विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) के लिए ऋण में निवेश हेतु ‘स्‍वैच्छिक प्रतिधारण मार्ग’ (वीआरआर) - रियायतें
आरबीआई/2019-20/239 ए.पी.(डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं.32 22 मई 2020 प्रति, सभी प्राधिकृत व्‍यक्ति महोदया / महोदय, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) के लिए ऋण में निवेश हेतु ‘स्‍वैच्छिक प्रतिधारण मार्ग’ (वीआरआर) - रियायतें प्राधिकृत व्यापारी श्रेणी–I (एडी श्रेणी–I) बैंकों का ध्‍यान 17 अक्तूबर 2019 को जारी अधिसूचना सं. फेमा.396/2019-आरबी के माध्‍यम से अधिसूचित विदेशी मुद्रा प्रबंधन (ॠण लिखत) विनियमन, 2019, समय-समय पर यथा संशोधित और इसके तहत जारी संगत निदेशों की तरफ दिलाय
आरबीआई/2019-20/239 ए.पी.(डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं.32 22 मई 2020 प्रति, सभी प्राधिकृत व्‍यक्ति महोदया / महोदय, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) के लिए ऋण में निवेश हेतु ‘स्‍वैच्छिक प्रतिधारण मार्ग’ (वीआरआर) - रियायतें प्राधिकृत व्यापारी श्रेणी–I (एडी श्रेणी–I) बैंकों का ध्‍यान 17 अक्तूबर 2019 को जारी अधिसूचना सं. फेमा.396/2019-आरबी के माध्‍यम से अधिसूचित विदेशी मुद्रा प्रबंधन (ॠण लिखत) विनियमन, 2019, समय-समय पर यथा संशोधित और इसके तहत जारी संगत निदेशों की तरफ दिलाय
मई 18, 2020
जोखिम प्रबंधन और अंतर-बैंक लेन-देन–विदेशी मुद्रा विनिमय जोखिम हेतु हेजिंग-कार्यान्वयन की तारीख
आरबीआई/2019-20/232 ए.पी. (डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं.31 18 मई 2020 प्रति, प्राधिकृत व्यापारी श्रेणी–I महोदया / महोदय, जोखिम प्रबंधन और अंतर-बैंक लेन-देन–विदेशी मुद्रा विनिमय जोखिम हेतु हेजिंग-कार्यान्वयन की तारीख 7 अप्रैल 2020 के ए.पी.(डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं. 29 के द्वारा विदेशी मुद्रा विनिमय जोखिम हेतु हेजिंग के संबंध में जारी किए गए निदेशों की तरफ ध्यान आकर्षित किया जाता है। यह निदेश 1 जून 2020 से प्रभावी होने थे। 2. बाजार सहभागियों से प्राप्‍त अनुरोधों के आधार पर त
आरबीआई/2019-20/232 ए.पी. (डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं.31 18 मई 2020 प्रति, प्राधिकृत व्यापारी श्रेणी–I महोदया / महोदय, जोखिम प्रबंधन और अंतर-बैंक लेन-देन–विदेशी मुद्रा विनिमय जोखिम हेतु हेजिंग-कार्यान्वयन की तारीख 7 अप्रैल 2020 के ए.पी.(डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं. 29 के द्वारा विदेशी मुद्रा विनिमय जोखिम हेतु हेजिंग के संबंध में जारी किए गए निदेशों की तरफ ध्यान आकर्षित किया जाता है। यह निदेश 1 जून 2020 से प्रभावी होने थे। 2. बाजार सहभागियों से प्राप्‍त अनुरोधों के आधार पर त
अप्रैल 15, 2020
विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीई) द्वारा सरकारी प्रतिभूतियों में निवेश: मध्‍यम अवधि रूपरेखा (एमटीएफ)
आरबीआई/2019-20/214 ए.पी. (डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं. 30 15 अप्रैल 2020 प्रति, सभी प्राधिकृत व्‍यक्ति महोदया / महोदय विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीई) द्वारा सरकारी प्रतिभूतियों में निवेश: मध्‍यम अवधि रूपरेखा (एमटीएफ) प्राधिकृत डीलर श्रेणी – I (एडी श्रेणी – I) बैंकों का ध्‍यान 17 अक्टूबर 2019 को जारी अधिसूचना सं. फेमा. 396/2019-आरबी के माध्‍यम से अधिसूचित विदेशी मुद्रा प्रबंधन (ॠण लिखत) विनियमन, 2019, समय-समय पर यथा संशोधित, की अनुसूची-1 और इसके तहत जारी संगत निदेशों
आरबीआई/2019-20/214 ए.पी. (डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं. 30 15 अप्रैल 2020 प्रति, सभी प्राधिकृत व्‍यक्ति महोदया / महोदय विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीई) द्वारा सरकारी प्रतिभूतियों में निवेश: मध्‍यम अवधि रूपरेखा (एमटीएफ) प्राधिकृत डीलर श्रेणी – I (एडी श्रेणी – I) बैंकों का ध्‍यान 17 अक्टूबर 2019 को जारी अधिसूचना सं. फेमा. 396/2019-आरबी के माध्‍यम से अधिसूचित विदेशी मुद्रा प्रबंधन (ॠण लिखत) विनियमन, 2019, समय-समय पर यथा संशोधित, की अनुसूची-1 और इसके तहत जारी संगत निदेशों
अप्रैल 07, 2020
जोखिम प्रबंधन और अन्‍तर-बैंक लेन-देन–विदेशी मुद्रा विनियम जोखिम हेतु हेजिंग
आरबीआई/2019-20/210 ए.पी. (डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं.29 7 अप्रैल 2020 प्रति, प्राधिकृत व्यापारी श्रेणी–I महोदया / महोदय, जोखिम प्रबंधन और अन्‍तर-बैंक लेन-देन–विदेशी मुद्रा विनियम जोखिम हेतु हेजिंग प्राधिकृत व्यापारी श्रेणी-I (एडी श्रेणी-I) बैंकों का ध्यान 3 मई 2000 को जारी विदेशी मुद्रा प्रबंधन (विदेशी मुद्रा डेरिवेटिव संविदाएँ) विनियम, 2000 (अधिसूचना सं. फेमा. 25/आरबी-2000 दिनांक 3 मई 2000), समय-समय पर यथासंशोधित, और समय-समय पर यथासंशोधित जोखिम प्रबंधन तथा अन्‍तर-बैंक
आरबीआई/2019-20/210 ए.पी. (डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं.29 7 अप्रैल 2020 प्रति, प्राधिकृत व्यापारी श्रेणी–I महोदया / महोदय, जोखिम प्रबंधन और अन्‍तर-बैंक लेन-देन–विदेशी मुद्रा विनियम जोखिम हेतु हेजिंग प्राधिकृत व्यापारी श्रेणी-I (एडी श्रेणी-I) बैंकों का ध्यान 3 मई 2000 को जारी विदेशी मुद्रा प्रबंधन (विदेशी मुद्रा डेरिवेटिव संविदाएँ) विनियम, 2000 (अधिसूचना सं. फेमा. 25/आरबी-2000 दिनांक 3 मई 2000), समय-समय पर यथासंशोधित, और समय-समय पर यथासंशोधित जोखिम प्रबंधन तथा अन्‍तर-बैंक
अप्रैल 03, 2020
रुपया आहरण व्यवस्था - ‘आपात स्थितियों में प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और राहत कोष (पीएम केयर्स फंड)’ में विप्रेषण
भा.रि.बैंक/2019-20/208ए.पी.(डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं. 28 03 अप्रैल 2020 सभी श्रेणी-। प्राधिकृत व्यापारी बैंक महोदया/महोदय रुपया आहरण व्यवस्था - ‘आपात स्थितियों में प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और राहत कोष (पीएम केयर्स फंड)’ में विप्रेषण प्राधिकृत व्यापारी श्रेणी-I (एडी श्रेणी-I) बैंकों का ध्यान रुपया आहरण व्यवस्था के अंतर्गत अनुमत लेनदेन के संबंध में दिनांक 1 जनवरी 2016 को जारी मास्टर निदेश - अनिवासी विनिमय गृहों के रुपया/ विदेशी मुद्रा वास्ट्रो (Vostro) खाते खोलना तथा
भा.रि.बैंक/2019-20/208ए.पी.(डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं. 28 03 अप्रैल 2020 सभी श्रेणी-। प्राधिकृत व्यापारी बैंक महोदया/महोदय रुपया आहरण व्यवस्था - ‘आपात स्थितियों में प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और राहत कोष (पीएम केयर्स फंड)’ में विप्रेषण प्राधिकृत व्यापारी श्रेणी-I (एडी श्रेणी-I) बैंकों का ध्यान रुपया आहरण व्यवस्था के अंतर्गत अनुमत लेनदेन के संबंध में दिनांक 1 जनवरी 2016 को जारी मास्टर निदेश - अनिवासी विनिमय गृहों के रुपया/ विदेशी मुद्रा वास्ट्रो (Vostro) खाते खोलना तथा
अप्रैल 01, 2020
माल तथा सेवाओं का निर्यात निर्यात से प्राप्त आय की वसूली तथा प्रत्यावर्तन – छूट
भा.रि.बैंक/2019-20/206 ए.पी.(डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं. 27 01 अप्रैल 2020 सभी श्रेणी-। प्राधिकृत व्यापारी बैंक महोदया/ महोदय माल तथा सेवाओं का निर्यात निर्यात से प्राप्त आय की वसूली तथा प्रत्यावर्तन – छूट वैश्विक महामारी COVID-19 के प्रकोप के परिप्रेक्ष्य में भारत सरकार तथा रिज़र्व बैंक को निर्यातकों के व्यापारिक निकायों की ओर से निर्यात पर प्राप्त होने वाली आय की वसूली संबंधी अवधि को बढ़ाने के विषय में अभ्यावेदन प्राप्त हो रहे हैं। अतः भारत सरकार के साथ परामर्श कर के यह
भा.रि.बैंक/2019-20/206 ए.पी.(डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं. 27 01 अप्रैल 2020 सभी श्रेणी-। प्राधिकृत व्यापारी बैंक महोदया/ महोदय माल तथा सेवाओं का निर्यात निर्यात से प्राप्त आय की वसूली तथा प्रत्यावर्तन – छूट वैश्विक महामारी COVID-19 के प्रकोप के परिप्रेक्ष्य में भारत सरकार तथा रिज़र्व बैंक को निर्यातकों के व्यापारिक निकायों की ओर से निर्यात पर प्राप्त होने वाली आय की वसूली संबंधी अवधि को बढ़ाने के विषय में अभ्यावेदन प्राप्त हो रहे हैं। अतः भारत सरकार के साथ परामर्श कर के यह
अप्रैल 01, 2020
बुरुंडी गणराज्य की सरकार को एक्ज़िम बैंक की भारत सरकार द्वारा समर्थित 161.36 मिलियन अमेरिकी डॉलर की ऋण सहायता
भा.रि.बैंक/2019-20/205 ए.पी.(डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं.26 अप्रैल 01, 2020 सभी प्राधिकृत व्यापारी श्रेणी-। बैंक महोदया/ महोदय, बुरुंडी गणराज्य की सरकार को एक्ज़िम बैंक की भारत सरकार द्वारा समर्थित 161.36 मिलियन अमेरिकी डॉलर की ऋण सहायता भारतीय निर्यात-आयात बैंक (एक्ज़िम बैंक) ने बुरुंडी गणराज्य में स्थित गीटेगा शहर में संसद भवन के निर्माण (102.27 मिलियन अमेरिकी डॉलर) तथा मंत्रालय संबंधी भवनों के निर्माण कार्य (59.09 मिलियन अमेरिकी डॉलर) के वित्तपोषण हेतु भारत सरकार द्वार
भा.रि.बैंक/2019-20/205 ए.पी.(डीआईआर सीरीज) परिपत्र सं.26 अप्रैल 01, 2020 सभी प्राधिकृत व्यापारी श्रेणी-। बैंक महोदया/ महोदय, बुरुंडी गणराज्य की सरकार को एक्ज़िम बैंक की भारत सरकार द्वारा समर्थित 161.36 मिलियन अमेरिकी डॉलर की ऋण सहायता भारतीय निर्यात-आयात बैंक (एक्ज़िम बैंक) ने बुरुंडी गणराज्य में स्थित गीटेगा शहर में संसद भवन के निर्माण (102.27 मिलियन अमेरिकी डॉलर) तथा मंत्रालय संबंधी भवनों के निर्माण कार्य (59.09 मिलियन अमेरिकी डॉलर) के वित्तपोषण हेतु भारत सरकार द्वार

आरबीआई-इंस्टॉल-आरबीआई-सामग्री-वैश्विक

आरबीआई मोबाइल एप्लीकेशन इंस्टॉल करें और लेटेस्ट न्यूज़ का तुरंत एक्सेस पाएं!

Scan Your QR code to Install our app

RBIPageLastUpdatedOn

पृष्ठ अंतिम बार अपडेट किया गया: जुलाई 08, 2024

श्रेणी पहलू

केटेगरी

Custom Date Facet